Others

एक्सक्लूसिव बुनाई डिज़ाइन्स- स्टाइल क्वीन (Exclusive Bunai Designs- style queen)

डबल कलर

सामग्रीः 200 ग्राम पीच रंग का ऊन, 200 ग्राम गहरे मैरून रंग का ऊन, सलाइयां, मोर का पैच.

विधिः आगे-पीछे का भाग एक जैसे ही बुनें. पीच रंग से 100 फं. डालकर 4 फं. सी. 4 उ. की रिब बुनाई में 3 इंच
का बॉर्डर बुनें. अब उल्टी धारियों की बुनाई करें. 11 इंच बाद मैरून रंग से उल्टी धारियां बुनें. 3 इंच बाद मुड्ढे घटाएं. दोनों तरफ़ हल्का-सा गोल गला घटाएं. 7 इंच के मुड्ढे बुनें.
कंधे जोड़कर गले के फं. उठाएं और 4 फं. सी. 4 उ. की बुनाई में हाईनेक बुन लें.

आस्तीनः 48-48 फं. डालकर आगे-पीछे के भाग की तरह बुनाई करते हुए 22 इंच लंबी आस्तीन बुनें. हर 5वीं सलाई में दोनों तरफ़ से 1-1 फं. बढ़ाते जाएं.
स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें.

 


ऑफिसर्स चॉइस

सामग्रीः 425 ग्राम पीले रंग का ऊन, थोड़ा-सा ऑरेंज और गहरा ब्राउन ऊन, सलाइयां.

विधिः आगे का भागः पीले ऊन से 110 फं. डालकर 2 फं. सी. 2 उ. की रिंब बुनाई में बॉर्डर बुनें. तीनों रंगों से 4-4 सलाइयां बुनें. अब पीले ऊन से पूरा स्वेटर बुनें. 8-8 फं. की केबल, उसके आसपास 2-2 फं. उ. व बीच में 14-14 फं. सी. बुनें. उल्टी सलाई पूरी उल्टी बुनें. 20 इंच लंबाई हो जाने पर वी आकार में गला व मुड्ढे घटाएं.

पीछे का भागः आगे के भाग की तरह बुनें.
गले के फं. उठाकर गले की पट्टी बॉर्डर की तरह बुनें.

आस्तीनः 54-54 फं. डालकर आगे-पीछे के भाग की तरह बुनाई करते हुए 20 इंच लंबी आस्तीन बुनें. हर 5वीं. सलाई में दोनों तरफ़ से 1-1 फं. बढ़ाते जाएं. स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें.

 


फ्लावर वैली

सामग्रीः 400 ग्राम डार्क ब्राउन रंग का ऊन, थोड़ा-थोड़ा क्रीम और पीच रंग का ऊन, सलाइयां.

विधिः पीछे का भागः ब्राउन रंग से 60 फं. डालकर 1 फं. सी. 1 उ. की रिब बुनाई में 2 इंच का बॉर्डर बुनें. अब सीधी-उल्टी सलाई की बुनाई करते हुए पूरा पीछे का भाग बुनें. मुड्ढे घटाएं.

आगे का भागः दाएं-बाएं भाग के लिए 35-35 फं. डालकर बॉर्डर बुनें. अब 6-6 फं. बटनपट्टी के बुनें और शेष फं.में बुनाई डालें. 6-6 फं. की केबल, हर 6ठी सलाई में पलटें. बीच में चित्रानुसार क्रीम और पिंक रंग से फूल बना लें. फूल के ऊपर 6-6 फं. की जो केबल अलग-अलग है, वो एक साथ आ जाएगी. लंबाई पूरी हो जाने के बाद मुड्ढे और वी आकार में गला घटाएं. कंधे जोड़ लें.

आस्तीनः 36-36 फं. डालकर आगे के भाग की तरह बुनें. हर 5वीं सलाई में 1-1 फं. बढ़ाते जाएं.
स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें. बटन टांकें.

Meri Saheli Team

Share
Published by
Meri Saheli Team
Tags: bunai design

Recent Posts

जानें टीवी स्टार्स के पसंदीदा पारंपरिक फैशन… (Know The Favorite Traditional Fashion Of TV Stars…)

'श्रीमद् रामायण' धारावाहिक, जो सोनी सब पर प्रसारित होता है में सीता का क़िरदार निभाने…

November 22, 2024

काही मराठी कलाकार जे एकेकाळी कर्जात बुडाले होते; कोणी पत्नीचे दागिने गहाण ठेवले तर कोणी राहते घर (Marathi Celebrity Who Suffer From Financial Losses)

चित्रपटक्षेत्र म्हटलं की कलाकारांच्या आयुष्यातील चढ-उतार आलेच. अभिनेता असो वा निर्माता चित्रपट क्षेत्रात करिअरचा विचार…

November 22, 2024

दैवाधीन (Short Story: Daivadhin)

पहाटेचे साडेतीन वाजले होते. या भलत्या वेळी हा फोन नीताची अशुभ बातमी घेऊनच आला असणार,…

November 22, 2024
© Merisaheli