Bunai Designs

एक्सक्लूसिव बुनाई डिज़ाइन्स: 5 स्टाइलिश वुमन स्वेटर डिज़ाइन्स (Exclusive Bunai Designs: 5 Stylish Woman Sweater Designs)

क्रॉप स्वेटर
सामग्रीः 350 ग्राम स्काई ब्लू रंग का ऊन, 50-50 ग्राम काला, क्रीम और पिंक ऊन, सलाइयां, बटन.
विधिः आगे का भागः दाएं-बाएं भाग के लिए स्काई ब्लू रंग से 60-60 फं. डालकर 1 फं. सी., 1 उ. की रिब बुनाई में बॉर्डर बुनें. दोनों भागों में 10-10 फं. बटनपट्टी के रिब बुनाई में ही बुनें. शेष में बुनाई डालें- 3 फं. सी. क्रीम, 1 फं. बिना बुने उतारें, 3 सी. क्रीम, 1 फं. उतारें- पूरी सलाई ऐसे ही बुनें. उल्टी सलाई पूरी उल्टी बुनें. सीधी सलाई ऐसे ही बुनें, उल्टी सलाई में उतरा हुआ फं. भी बुनें. अब स्काई ब्लू रंग लगाएं. पहले 3 के बीचवाला बिना बुने उतारें. चित्रानुसार रंग बदलते जाएं. 14 इंच लंबाई हो जाने पर मुड्ढे घटाएं. बटन पट्टी के साथ वी आकार में गला भी घटाते जाएं. कुल लंबाई 21 इंच हो जाए, तो फं. बंद कर दें.
पीछे का भागः 110 फं. डालकर आगे के भाग की तरह बुनें. लंबाई पूरी हो जाने पर कंधे जोड़ें. गले की पट्टी बुनकर पीछे जोड़ दें.
आस्तीनः 50-50 फं. डालकर आगे-पीछे के भाग की तरह बुनाई करते हुए 19 इंच लंबी आस्तीन बुनें.
हर 5वीं सलाई में दोनों तऱफ़ से 1-1 फं. बढ़ाते जाएं. स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें.
बटन लगाएं.

कलरब्लॉक
सामग्रीः 100-100 ग्राम मेहंदी ग्रीन, पीला, ब्राउन और ऑरेंज रंग का ऊन, सलाइयां.
विधिः आगे का भागः मेहंदी ग्रीन रंग से 100 फं. डालकर 10 उल्टी धारी का बॉर्डर बुनें. अब 10 सलाई सीधी-उल्टी बुनें. 2 उल्टी धारी डालें. 6 इंच ऐसे ही बुनें. चित्रानुसार रंग बदलते हुए बुनें. 16 इंच बाद गला और मुड्ढे घटाएं. 25 इंच लंबा बुनकर फं. बंद कर दें. पीले ऊन से 30-30 फं. की पॉकेट बुनकर सिल दें.
पीछे का भागः आगे के भाग की तरह बुनें.
आस्तीनः 48-48 फं. डालकर आगे-पीछे के भाग की तरह बुनाई करते हुए आस्तीन बुनें. जब आस्तीन की लंबाई आगे-पीछे के भाग जितनी हो जाए, तो चारों भागों को एक साथ लेकर गला बुन लें. स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें.

फैशनिस्टा
सामग्रीः 450 ग्राम काला, हरा, क्रीम, ब्राउन और गोल्डन ब्राउन ऊन, सलाइयां, चेन.
विधिः आगे का भागः आगे के दाएं-बाएं भाग के लिए ब्राउन रंग से 50-50 फं. डालकर 2 फं. सी. 2 उ. की बुनाई में 3 इंच का बॉर्डर बुनें. सीधी-उल्टी सलाई की बुनाई करें. साथ में दोनों भागों में पॉकेट भी बनाएं, जिसकी पट्टी ब्राउन ही रखें. चित्रानुसार रंग बदलते हुए बुनें. 18 इंच लंबाई हो जाने पर मुड्ढे घटाएं. 21 इंच बाद गोल गला घटाएं. 25 इंच लंबाई हो जाने पर फं. बंद कर दें.
पीछे का भागः 100 फं. डालकर बॉर्डर बुनें. आगे के भाग की तरह बुनें. कंधे जोड़ें. गले के फं. उठाकर 10 इंच का हुड 2 फं. सी., 2 उ. की बुनाई में बुनें.
आस्तीनः 50-50 फं. डालकर आगे-पीछे के भाग की तरह बुनते हुए 20 इंच लंबी आस्तीन बुनें. हर 5वीं सलाई में दोनों तरफ़ से 1-1 फं. बढ़ाते जाएं. स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें. चेन लगाएं.

और भी देखें: एक्सक्लूसिव बुनाई डिज़ाइन्स- 3 ट्रेंडी डिज़ाइन (Exclusive Bunai Designs- 3 Trendy Designs)

लीफ डिज़ाइन
सामग्रीः 250 ग्राम ब्राउन रंग का ऊन, 150 ग्राम क्रीम ऊन, 25 ग्राम हरा ऊन, सलाइयां.
विधिः आगे-पीछे का भागः ब्राउन रंग से 120-120 फं. डालकर 4 फं. सी., 4 उ. की बुनाई में 24 इंच लंबा बुनें. अब क्रीम रंग से 4 इंच सीधी-उल्टी सलाई की बुनाई करें. 3 उल्टी धारियां बुनें.
आस्तीनः क्रीम रंग से 48-48 फं. डालकर 2 फं. उ., 2 सी. का 2 इंच का बॉर्डर बुनें. सीधी-उल्टी सलाई की बुनाई करते हुए 19 इंच लंबी आस्तीन बुनें. हर 5वीं सलाई में दोनों तरफ़ से 1-1 फं. बढ़ाते जाएं.
पत्तियांः हरे रंग से 3 फं. डालें. 1 फं. सी., 1 जाली, 1 सी., 1 जाली, 1 सी. बुनें. उल्टी सलाई पूरी उल्टी बुनें. फं. बढ़ाते हुए बुनें. 2 सी., 1 जाली, 1 सी., 1 जाली, 2 सी. बुनें. जब 21 फं. हो जाएं, तो जोड़ा बुनते हुए फं. घटाना शुरू करें जब तक कि 1 फं. न रह जाए. एक पत्ती तैयार है. इसी तरह 26 पत्तियां बना लें. इसे आस्तीन पर और आगे-पीछे के भाग पर टांक दें.
स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें.

 

कंट्रास्ट कलर
सामग्रीः 100-100 ग्राम काला, पीच, हरा और सफेद रंग का ऊन, सलाइयां.
विधिः आगे-पीछे का भागः स़फेद रंग से 100-100 फं. डालें. 4 फं. सी., 3 का 1 उ., 4 सी., 1 जाली, 1 सी., 1 जाली, 4 सी., 3 फं. का 1 उ., 4 सी.- पूरी सलाई ऐसे ही बुनें. उल्टी सलाई पूरी उल्टी ही बुनें. 3 फं. सी., 3 का 1 उ., 3 सी., 1 जाली, 3 सी., 1 जाली, 3 सी., 3 का 1 उ., 3 सी. बुनें. 2 फं. सी., 3 का 1 उ., 2 सी., 1 जाली, 5 सी., 1 जाली, 2 सी., 3 का 1 उ., 2 सी. बुनें. अगली सीधी सलाई में 1 सी., 3 का 1 उ., 1 सी., 1 जाली, 7 सी., 1 जाली, 1 सी. 3 का 1 उ. बुनें. अगली सलाई में 3 का 1 उ., 1 सी., 1 जाली, 9 सी., 1 जाली. 3 का 1 उ. बुनें. अब चित्रानुसार रंग बदलते हुए बुनें. 20 इंच लंबाई होने पर मुड्ढे घटाएं. सभी रंगों से यही बुनाई दोहराते हुए बुनें. 23 इंच बाद गोल गला घटाएं. कुल लंबाई 27 इंच हो जाए तो फं. बंद कर दें. कंधे जोड़ें.
आस्तीनः 50-50 फं. डालकर आगे-पीछे की तरह बुनाई करते हुए 17 इंच लंबी आस्तीन बुनें. हर 5वीं सलाई में दोनों तरफ़ से 1-1 फं. बढ़ाते जाएं. स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें.

और भी देखें: अधिक स्वेटर डिज़ाइन्स देखने के लिए यहां क्लिक करें.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

महेश कोठारे यांनी केली ‘झपाटलेला ३’ची घोषणा (Director Mahesh Kothare Announces Zapatlela-3)

अभिनेते महेश कोठारे यांच्या संकल्पनेतून तयार झालेला 'झपाटलेला' हा चित्रपट तुफान हिट ठरला होता. आता…

April 11, 2024

बुरे दिन वापस दे दो…. किरण मानेंची पोस्ट चर्चेत ( Kiran Mane Share Post For Current Situation In Maharashtra)

कुठे कुठला उमेदवार हवा होता-नको होता, या वादात आपण सर्वसामान्य माणसांनी अडकायला नको. महाराष्ट्रात या…

April 11, 2024

संकर्षण सोबत लग्न करण्याची इच्छा पण आईने…. अभिनेत्याची चाहतीसाठी खास पोस्ट ( Sankarshan Karhade Share Post For His Fan, Who Wants To Marry Him)

अभिनेता संकर्षण कऱ्हाडे सोशल मीडियावर खूप सक्रिय असतो. नुकताच त्याने त्याला साताऱ्याला आलेला त्याच्या खास…

April 11, 2024
© Merisaheli