Others

एक्सक्लूसिव डिज़ाइन्स- मिस गॉर्जियस (Exclusive Designs- Miss Gorgeous)

फैशन क्वीन
सामग्रीः 150 ग्राम मेहंदी रंग का ऊन, 25 ग्राम क्रीम ऊन, क्रोशिया, सलाइयां.
विधिः मेहंदी रंग से 24 इंच की चेन बुनें. 10 इंच में जाल व चेन की मिली-जुली डिज़ाइन डालें. अब गोल गला घटा लें. फिर वैसे ही चेन बढ़ाएं, जैसे घटाई थीं. 27 इंच लंबाई पूरी हो जाए, तो क्रीम रंग से किनारे पर कंगूरे बना लें. गले के लिए क्रीम रंग से फं. उठाकर 2 सी., 2 उ. का हाइनेक गला बुनें. दोनों किनारों पर आस्तीन के लिए टांके लगा दें.

विंटर ब्यूटी
सामग्रीः 450 ग्राम ऑरेंज रंग का ऊन, सलाइयां.
विधिः आगे का भागः 110 फं. डालकर 3 फं. उ., 5 सी., 3 उ., 5 सी. फं. की बुनाई में पूरी सलाई बुनें. उल्टी सलाई पूरी उल्टी बुनें. अगली सलाई में 3 उ., 2 सी. को आगे-पीछे करके बुनें, उल्टी सलाई पूरी उल्टी बुनें. हर सीधी सलाई में केबल पलटें, पर एक ही तरफ़. लगभग 10 इंच बुनाई डालें. अब सीधी-उल्टी सलाई की बुनाई करते हुए 20 इंच लंबाई होने तक बुनें. मुड्ढे व वी आकार में गला घटाएं.
पीछे का भागः 110 फं. डालकर आगे के भाग की तरह बुनें. कंधे जोड़ें. 69 फं. डालकर अलग से कॉलर बुनें. 5 इंच लंबाई हो जाने पर 16-16 फं. किनारे पर रखकर बाकी फं. बंद करें. अब 16-16 फं. में अंदर की तरफ़ वी गले के हिसाब से फं. घटाते जाएं. अब चित्रानुसार सिलाई कर दें.
आस्तीनः 50-50 फं. डालकर आगे के भाग की तरह बुनते हुए 20 इंच लंबी आस्तीन बुनें. हर 7वीं सलाई में 1-1 फं.
बढ़ाते जाएं. स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें.

मिस इंडिया
सामग्रीः 75-75 ग्राम ग्रे व डार्क ब्राउन रंग का ऊन, 75-75 ग्राम क्रीम और कॉफी ब्राउन ऊन, सलाइयां.
विधिः आगे का भागः ग्रे रंग से 100 फं. डालकर सीधी-उल्टी सलाई की बुनाई करें. उल्टे भाग को सीधा मानेंगे. चित्रानुसार हर रंग से 8-8 सलाइयां बुनें. 6 इंच लंबा बुनने के बाद कॉफी ब्राउन रंग से बुनाई डालें- 2 फं. का 1 बुनें, 1 उ.- 6 बार बुनें. 1 जाली, 1 सी.- 6 बार बुनें यानी 6 जोड़े बुनें व 6 जाली डालें. पूरी सलाई ऐसे ही बुनें. उल्टी सलाई उल्टी बुनें. 2 सलाई सीधी-उल्टी बुनाई में बुनें. फिर 3 इंच की बुनाई डालें. 23 इंच लंबाई हो जाने के बाद मुड्ढे घटाएं. गले के 16 फं. एक साथ बंद कर दें. ऊपर बुनाई करते हुए वी आकार के गले की तरह दोनों तरफ़ फं. घटा दें. 20 इंच लंबाई हो जाने पर फं. बंद कर दें.
पीछे का भागः आगे के भाग की तरह बुनें. गला न घटाएं. कंधे जोड़कर गले के फं. उठाएं व 2 फं. सी., 2 उ. की बुनाई में चौड़ी पट्टी बुनें, जहां 16 फं. एक साथ बंद किए थे. दोनों तरफ़ की पट्टी को एक-दूसरे के ऊपर रखकर सिल दें.
आस्तीनः 48-48 फं. डालकर आगे के भाग की तरह बुनें. 2 इंच बुनने के बाद हर 7वीं सलाई में दोनों किनारों पर 1-1 फं. बढ़ाएं. 22 इंच लंबाई हो जाने पर फं. बंद कर दें. स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें.

Meri Saheli Team

Share
Published by
Meri Saheli Team

Recent Posts

कहानी- इस झूठ का कोई पाप नहीं… (Short Story- Iss Jhuth Ka Koi Papa Nahi…)

मैं मां के जीवन, उनके स्वभाव, उनके व्यवहार, उनके त्याग, उनके स्नेह की एक-एक बात…

December 8, 2024
© Merisaheli