Entertainment

‘बॉडी को एक्सपोज करना फैशन नहीं, अश्लीलता है…’ दिवाली पार्टी में अवनीत कौर का हुलिया देख चढ़ा लोगों का पारा, एक्ट्रेस को किया ट्रोल (‘Exposing Body is Not Fashion, It is Obscenity…’ Seeing Avneet Kaur’s Appearance in Diwali Party, People Got Angry, Trolled Actress)

दिवाली का त्योहार हर किसी की जिंदगी में खुशियों की बहार लेकर आता है, इसलिए आम लोगों से लेकर टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री के सितारे भी धूमधाम से इस पर्व को मनाते हैं. यही वजह है कि हर साल इंडस्ट्री की मशहूर हस्तियों की दिवाली पार्टी में सितारों का जमावड़ा देखने को मिलता है. वहीं पॉपुलर टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अवनीत कौर (Avneet Kaur) हाल ही में एक दिवाली पार्टी (Diwali Party) में पहुंचीं, जहां हर किसी की निगाहें एक्ट्रेस पर टिक गईं. हालांकि अवनीत कौर ने जिस अंदाज में दिवाली पार्टी में एंट्री की, उसे देखकर फैन्स का पारा चढ़ गया और वो एक्ट्रेस के पहनावे को अश्लील बताते हुए उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करने लगे.

दरअसल, दिवाली पार्टी में एक्ट्रेस जिस तरह के आउटफिट को पहनकर पहुंचीं, उसे देखकर जहां कुछ लोग इंप्रेस हो गए तो वहीं कई लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. अपने हुलिए के कारण एक्ट्रेस यूजर्स के निशाने पर आ गईं और ज्यादातर लोग यही कह रहे हैं कि बॉडी को एक्सपोज करना फैशन नहीं, अश्लीलता है. यह भी पढ़ें: अवनीत कौर चाहती हैं ऐसा लाइफ पार्टनर, बोलीं- रिलेशनशिप में आने के लिए लड़के में होनी चाहिए ये 5 खूबियां (Avneet Kaur Wants Such a Life Partner, Said- Guy Should Have These 5 Qualities to Get Into Relationship)

दिवाली पार्टी से अवनीत कौर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो कैमरे के लिए पोज देती नजर आ रही हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि अवनीत कौर ने साड़ी जैसा आउटफिट पहना था, जिसमें लंबा स्लिट कट था. एक्ट्रेस के पहनावे को कई लोगों ने अश्लील बताते हुए उन्हें ट्रोल किया है.

अवनीत कौर के आउटफिट को देखकर कई यूजर्स ने उन्हें नसीहत दी है कि दिवाली जैसे त्योहार की पार्टी में सभ्य और सलीकेदार कपड़े पहनकर आना चाहिए. कई यूजर्स ने तो यहां तक कह दिया कि इस हुलिए में आप ऐसी लग रही हैं, जैसे दिवाली पार्टी में आइटम सॉन्ग पर डांस करने आई हैं.

इस पर कमेंट कर एक यूजर ने लिखा है- ‘चीपनेस कभी हॉटनेस नहीं हो सकती, अश्लील लग रहा है.’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है- ‘बॉडी को एक्सपोज करना फैशन नहीं, अश्लीलता है’, जबकि तीसरे यूजर ने लिखा है- ‘कितनी बकवास लग रही है, टांगे दिखाने से सुंदर नहीं लगते हैं, कोई बताओ इसको.’ यह भी पढ़ें: अवनीत कौर ने कान्स के रेड कार्पेट की सीढ़ियों को झुककर किया प्रणाम, विदेशी जमीन पर एक्ट्रेस के देशी संस्कारों ने जीता लोगों का दिल, बोले- फिर भी दिल है हिंदुस्तानी (Avneet Kaur Touches The Ground During Cannes Red Carpet Appearance, Her Indian Sanskar Is Winning Hearts- Dil Hai Hindustani) 

बहरहाल, वर्कफ्रंट की बात करें तो कुछ महीने पहले अवनीत कौर फिल्म ‘टिकू वेड्स शेरू’ में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के अपोजिट लीड रोल में नजर आई थीं. इस फिल्म को कंगना रनौत ने प्रोड्यूस किया था, जो दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी. अवनीत कौर ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्हें ‘अलादीन: नाम तो सुना होगा’ और ‘चंद्र नंदिनी’ जैसे टीवी शोज में देखा जा चुका है.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

कहानी- अंततः (Short Story- Antatah)

"पर किसके लिए सोमी? वह जो तुम्हें नहीं मिला, उसके लिए? पर क्या जो तुम्हें…

November 22, 2024

द्राक्षं खा आरोग्य जपा (Eat Grapes And Take Care Of Health)

आहारात रोज फळांचा समावेश असावा असा सल्ला डॉक्टर नेहमीच देत असतात. प्रत्येक मोसमानुसार बाजारात वेगवेगळी…

November 22, 2024

गर्लफ्रेंडनेच केलेली काळी जादू, बिग बॉस फेम अभिनेत्याचा धक्कादायक खुलासा (Paras Chhabra Made a Shocking Revelation About His Ex-Girlfriend)

मॉडेल आणि अभिनेता पारस छाबरा त्याच्या प्रोफेशनल लाईफपेक्षा त्याच्या लव्ह लाईफमुळे जास्त चर्चेत असतो. काही…

November 22, 2024
© Merisaheli