Close

अवनीत कौर ने कान्स के रेड कार्पेट की सीढ़ियों को झुककर किया प्रणाम, विदेशी जमीन पर एक्ट्रेस के देशी संस्कारों ने जीता लोगों का दिल, बोले- फिर भी दिल है हिंदुस्तानी (Avneet Kaur Touches The Ground During Cannes Red Carpet Appearance, Her Indian Sanskar Is Winning Hearts- Dil Hai Hindustani) 

77वां कान फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) जारी है और बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड के स्टार्स कान्स के रेड कारपेट पर अपना जलवा बिखेर रहे हैं और अपने अलग अलग अंदाज से लोगों का दिल जीत रहे हैं. इस साल बॉलीवुड के कई सितारों ने कान्स में डेब्यू किया, जो सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बने हुए हैं. और अब टेलीविजन और फिल्मों की सक्सेसफुल एक्ट्रेस अवनीत कौर भी कान्स पहुंची हैं, जिनका एक वीडियो वायरल हो रहा है. कान्स पहुंचकर अवनीत ने भारतीय संस्कारों की ऐसी मिसाल पेश की, जो हर हिंदुस्तानी का दिल जीत रहा है.

टीवी शो 'अलादीन' (Aladdin fame actress) से चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर पॉपुलैरिटी बंटोरनेवाली अवनीत कौर ने टीवी पर सक्सेस हासिल करने के बाद बॉलीवुड में भी नाम कमाया और अब अवनीत कौर (Avneet Kaur) ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में डेब्यू किया है.  अवनीत अब इंटरनेशनल फिल्म का भी हिस्सा बन चुकी हैं. 77वें कान फिल्म फेस्टिवल में उनकी आने वाली फिल्म 'लव इन वियतनाम' (Love in Vietnam) का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया गया. कान्स में पहले दिन जहां वो व्हाइट अटायर में दिखाई दीं, वहीं दूसरे दिन उन्होंने एक ब्लू ड्रेस में लंबी वेल के साथ रेड कार्पेट पर एंट्री की. 

इस ब्लू ड्रेस में उनके लुक और वॉक ने तो तारीफें बंटोरी ही, लेकिन उनकी अपीयरेंस से ज्यादा दिल जीता उनके जेश्चर ने, जिसने पूरी दुनिया को भारत के संस्कारों की एक झलक दिखा दी. अवनीत ने कान्स रेड कारपेट से जो वीडियो शेयर किया है, उसमें पहले अवनीत कौर पहले पैपराजी को पोज देती हैं, उसके  बाद वो सीढ़ियों की तरफ बढ़ती हैं. सीढ़ियां चढ़ने से पहले अवनीत झुकती हैं और सीढ़ियां छूकर हाथ अपने माथे को लगाती हैं ठीक वैसे ही जैसे लोग मंदिर की सीढ़ियों पर पहले मत्था टेकते हैं या झुककर प्रणाम करते हैं. 

विदेशी जमीन पर अवनीत का ये जेस्चर अब सभी का दिल जीत रहा है. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग अवनीत की तारीफ करते नहीं थक रहे. एक ने लिखा, फिर भी दिल है हिंदुस्तानी. वहीं दूसरे ने लिखा, अवनीत ने जो किया उससे लग रहा है कि वह अपने काम की कितनी इज्जत करती हैं.  इसी तरह और लोग भी अवनीत की तारीफ करके उन पर प्यार बरसा रहे हैं.

वर्क फ्रंट पर बात करें तो अवनीत ने हाल में फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' से बॉलीवुड स्क्रीन पर डेब्यू किया. इस फिल्म में वो नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ लीड रोल में थीं. इसके अलावा अवनीत कौर की अपकमिंग फिल्म 'लव इन वियतनाम' का फर्स्ट लुक पोस्टर भी कान्स फिल्म फेस्टिवल में जारी किया गया, जिसमें वो शांतनु माहेश्वरी के साथ नजर आएंगी.

Share this article