मेकअप से चेहरे की कमियां आसानी से छुपाई जा सकती हैं. आइए हम आपको बताते हैं मेकअप से फेस करेक्शन की तकनीक.
नोज़ करेक्शनः यदि आपकी नाक मोटी है तो नाक के दोनों तरफ दो शेड डार्क फाउंडेशन लगाएं. इससे नाक पतली नज़र आएगी.
आइ करेक्शनः यदि आपकी आंखें ज़्यादा बड़ी हैं तो पलकों पर ब्लैक आइलाइनर और आंखों के नीचे काजल लगाएं. इससे आंखें छोटी नज़र आएंगी. आइलाइनर को आंखों के किनारे पर ज्वाइन न करें, इससे भी आंखें बड़ी दिखती हैं. यदि आपकी आंखें बहुत छोटी हैं तो काजल के बजाय व्हाइट आइ पेंसिल लगाएं. काजल भी लगाती हैं तो अंदर की तरफ लगाएं.
ये भी पढ़ेंः जानें कंसीलर लगाने का सही तरीक़ा
लिप करेक्शनः यदि होंठ मोटे हैं तो लिपलाइनर को होंठों के अंदर किनारों पर आउटलाइन करें. एेसा करने से होंठ पतले नज़र आएंगे. यदि होंठ पतले हैं तो आउटलाइन बाहर की तरफ करें, इससे होंठ मोटे नज़र आते हैं.
ये भी पढ़ेंः 25 स्मार्ट मेकअप टिप्स: किस आउटफिट के साथ कैसा मेकअप करें?
चिन करेक्शनः डबल चिन की समस्या है तो ठोड़ी पर निचली तरफ दो शेड डार्क फाउंडेशन लगाएं.
फोरहेड करेक्शनः माथा बड़ा है तो हेयरस्टाइल या फ्रिंज़ से इस कमी को छुपाया जा सकता है.
ये भी पढ़ेंः मेकअप से छुपाएं चेहरे की 17 कमियां
छोटे पर्दे पर 'शक्तिमान' बने मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने हाल ही में दिए अपने…
- पूजा हेगड़े के साथ पापा (डेविड धवन) के निर्देशन में बन रही ’है जवानी…
पिछले दिनों ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन (Aishwarya Rai And Abhishek Bachchan) को एक फैमिली…
"क्यों लाए... कम से कम पूछ तो लेते इतनी महंगी चीज़ लेने से पहले.” एकटक…
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन-दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' (Kesari 2) को लेकर…
Do you want to make the most of the festive occasion without it causing a…