Entertainment

प्रसिद्ध फिल्मकार कल्पना लाजमी का निधन (Famous Filmmaker Kalpana lajmi Is No More)

प्रसिद्ध फिल्मकार कल्पना लाजमी (Kalpana lajmi) का मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में रविवार की सुबह निधन हो गया.वह 64 साल की थीं. उनके भाई देव लाजमी ने बताया, ‘उनका सुबह साढ़े चार बजे (कोकिलाबेन धीरूभाई) अंबानी अस्पताल में निधन हो गया. उनकी किडनी और लीवर ने काम करना बंद कर दिया था.’ लाजमी किडनी कैंसर और लिवर फेलियर से पीड़ित थीं.

कल्पना लाजमी एक निर्देशक, निर्माता और पटकथा लेखक थीं. वह यथार्थवादी फिल्में बनाने के लिये जानी जाती थीं. उनकी फिल्में अक्सर महिलाओं पर केंद्रित रहती थीं. उनकी कुछ लोकप्रिय फिल्मों में ‘रूदाली’, ‘दमन’, ‘दरमियान’ शामिल है.

लाजमी की बतौर निर्देशक आखिरी फिल्म 2006 में प्रदर्शित ‘चिंगारी’ थी. कल्पना लाजमी के निधन पर रवीना टंडन ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. उनकी फिल्म ‘दमन’ में रवीना टंडन ने काम किया था. रवीना ने एक तस्वीर भी शेयर की. इसके अलावा एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने भी ट्विटर पर शोक जताया.

 

Shilpi Sharma

Share
Published by
Shilpi Sharma

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025
© Merisaheli