ईद पर रिलीज़ होनेवाली सलमान खान और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘सिकंदर’ का फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. लेकिन उनकी बेताबी को और भी उफान दे रहे हैं फिल्म के गाने. अभी ज़ी म्यूज़िक द्वारा रिलीज़ जोहरा जबीं… और बम बम भोले… गाने की खुमारी उतरी भी नहीं थी कि इसके तीसरे गाने सिकंदर नाचे नाचे… ने तहलका मचा दिया है. गाने पर सलमान व रश्मिका के डांस मूव्स ने फैंस की धड़कनों को बढ़ा दिया है. हर कोई हुक स्टेप्स को देख झूम रहा है. इस पर मज़ेदार कमेंट्स भी आ रहे हैं. एक ने तो यह तक कह दिया कि ‘पठान’ फिल्म के गाने झूमे जो पठान… का वर्सन है सिकंदर नाचे नाचे… सच में कमाल की पैनी नज़र रखते हैं लोग.
जब से फिल्ममेकर्स, स्टार्स ने इस गाने को पोस्ट किया है, तब से इंटरनेट पर छा गया है. गाने के गीत, संगीत और नृत्य सब कुछ सलमान-रश्मिका के चाहनेवालों को ख़ूब पसंद आ रहे हं. ख़ासकर लेबनान के पारंपरिक नृत्य दाबके के अंदाज़ में सभी कलाकारों का नाच एक अलग ही समां बांध रहा है. सलमान-रश्मिका की ज़बर्दस्त केमेस्ट्री गाने में देखने को मिलती है.
कोरियोग्राफर अहमद खान ने स्टार्स और तुर्की डांसरों के बीच गज़ब का तालमेल बैठाया है. क़रीब तीन मिनट का यह सॉन्ग शुरू से अंत तक बांधे रखता है. फैंस की समझ में नहीं आता कि सलमान-रश्मिका को देखें, डांस के हुक स्टेप्स को या गीत-संगीत पर थिरके…
गाने को देख टाइगर इज बैक… वाह भाईजान… सिकंदर फायर है… ईद पर मिलते हैं… फैंस ने भर-भर के सलमान के तारीफ़ों के पूल बांधने शुरू कर दिए. एक बेचारे ने तो यहां तक कह दिया कि भाई इस ईद के बाद शादी भी कर लो… एक जबरा फैन ने तो कुछ अति ही कर दी यह कहकर कि भाईजान यह फिल्म आपकी सभी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ेगी. कमाई के मामले में 3000 हज़ार करोड़… जितने लोग उतनी बातें और उतनी ही अधिक अतिशयोक्तियां भी. प्रशंसकों की अपने सितारों के प्रति ये दीवानगी, जाने कब क्या गुल खिला दे, कोई कुछ नही कह सकता.
जैम8 म्यूज़िक तले सिकंदर नाचे नाचे… गाने के बोल समीर लालजी पांडेय ने लिखे हैं. मधुर आवाज़ बिखेरा है अकासा और अमित मिश्रा ने और संगीत का जादू रहा है सिद्धांत मिश्रा के. नाडियाडवाला ग्रैंडसन के बैनर तले निर्देशक एआर मुरुगदास की ‘सिकंदर’ की इसके पहले दो टीजर और दो गाने रिलीज़ किए जा चुके है, जिसे दर्शकों ने बेहद पसंद किया. अब लोगों को इसके ट्रेलर का इंतज़ार है और फिल्म तो ईद पर मुबारकबाद देने आएगी ही.
सलमान हर मूवी की तरह यह फिल्म भी मारधाड़ और एक्शन से भरपूर है. इसमें सलमान-रश्मिका का बख़ूबी साथ निभा रहे हैं काजल अग्रवाल, शरमन जोशी, प्रतीक बब्बर और सत्यराज. बाहुबली फेम कटप्पा को तो कोई नहीं भूला होगा. एक बार अलग प्रभाव कह सकते हैं दहशत फैलाने विलेन के तौर पर वे ‘सिकंदर’ में नज़र आएंगे. वाकई में इस बार की ईद शानदार ही नहीं यादगार रहेगी सलमान के फैंस के लिए.
Photo Courtesy: Social Media
अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹599 और पाएं ₹1000 का गिफ्ट वाउचर.
कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) अपने कॉमिक टाइमिंग और बेहतरीन डांसिंग स्किल्स के लिए पॉपुलर हैं.…
धकधक गर्ल माधुरी दीक्षित के हसबैंड डॉक्टर श्रीराम नेने (Madhuri Dixit's husband Dr Sriram Nene)…
Women—even those in high places and positions—face innumerable personal and professional challenges. Despite this, some…
इंडियन क्रिकेटर शुभमन गिल (Indian Cricketer Shubman Gill) की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग…
कुछ शेष नही अब बीच हमारे फिर भी जाने क्या है जो ख़त्म नहीं होता मैं…
शेर ब्राह्मण से बोला, "मित्र तुम एक चाकू लाओ और उसका घाव मेरे शरीर पर…