Categories: FILMEntertainment

कोरोना की नक़ली दवा बनानेवालों पर बरसे फरहान अख्तर, कहा- एक अलग ही क़िस्म की राक्षसी प्रवृति होती है इन लोगों में! (Farhan Akhtar Slams Those Selling Fake Covid-19 Medication: ‘You Have To Be A Special Kind Of Monster’)

कोरोना काल में जहां एक तरफ लोग ऑक्सिजन और अस्पतालों में जगह पाने के लिए दर-दर भटक रहे हैं लेकिन इलाज के अभाव में वो दम तोड़ रहे हैं, वहीं कुछ लोगों ने इस आपदा को भी अपने मुनाफ़े का अवसर बना लिया है. लोग नक़ली दवाएं बेचकर लोगों की जान से खेलकर मोटी रक़म कमाने से बाज नहीं आ रहे.
दवाओं के नाम पर एक अलग ही तरह का फ़र्ज़ीवाड़ा चल रहा है जिनमें से कई लोग तो पकड़े भी गए हैं.

ऐसे लोगों पर फरहान अख़्तर बुरी तरह भड़के हैं और उन्होंने ट्वीट कर अपनी बात कही. फरहान ने लिखा- नकली कोविड दवा बनाने और बेचनेवाले लोगों से संबंधित एक समाचार रिपोर्ट देखी. ऐसे अंधेरे और हताशाभरे समय में लोगों को रिझाने के लिए आपको एक विशेष प्रकार का राक्षस होना पड़ता है. आप पर शर्म आती है, आप जो भी हैं !!!

फरहान के इस ट्वीट पर लोगों की प्रतिक्रिया भी आ रही है और लोग उनकी सोच और विचार का समर्थन करते दिखे.

इससे पहले भी फरहान ने महंगी वैक्सीन और उसके दाम को लेकर भी ट्वीट किया था जिस पर वो काफ़ी ट्रोल हुए थे और उन्होंने जवाब भी दिया था कि खुद सरकार भी दाम कम करने की बात ही कर रही है!


फरहान ने ट्वीट करके कुछ संस्थाओं की जानकारी भी दी है जो COVID से जूझ रहे लोगों को ऐम्ब्यूलेंस और ऑक्सिजन उपलब्ध कराने में मदद करती है.

यह भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण को कोरोना पीरियड में हुई लोगों के मेंटल हेल्थ की चिंता, शेयर किए हेल्पलाइन नंबर्स (Deepika Padukone shares mental health helplines amid pandemic)

Geeta Sharma

Recent Posts

कहानी- खेल खेल में (Short Story- Khel Khel Mein)

"एक महीना… मतलब दादी?..” दोनों हैरानी से बोले. “मतलब ये कि तुम दोनों मुझे अपना…

March 20, 2025

‘सुका सुखी’ मध्ये साजरा करण्यात आला प्रसिद्ध दिग्दर्शक व अभिनेते महेश मांजरेकरांचा मुलगा सत्या मांजरेकरचा वाढदिवस (Satya Manjrekar’s Birthday Celebration In Suka-Sukhi)

प्रसिद्ध दिग्दर्शक व अभिनेते महेश मांजरेकरांचा मुलगा सत्या मांजरेकरचा बुधवारी (१९ मार्च रोजी) वाढदिवस होता.…

March 20, 2025

याच वर्षी विवाहबंधनात अडकणार तेजस्वी प्रकाश अन् करण कुंद्रा, अभिनेत्रीच्या आईनेच दिली हिंट (Karan Kundrra-Tejasswi Prakash To Tie Knot This Year, Actress Mother Confirmed On Celebrity Master Chef Show)

टीव्ही जगतातून अशी आनंदाची बातमी येत आहे की गेल्या अनेक वर्षांपासून एकमेकांना डेट करणारे करण…

March 20, 2025

Tame Your Kid’s Tantrum

You are in a place where you want your child to be on his best…

March 20, 2025
© Merisaheli