Categories: FILMEntertainment

इन अजीबो-ग़रीब ड्रेसेस से एक्ट्रेसेस ने बनाया ख़ुद अपना मज़ाक़, लोगों की छूट गई हंसी (Fashion Disasters Of Bollywood Hotties)

फ़िल्म इंडस्ट्री फैशन के लिए मशहूर है लेकिन जब फेमस स्टार्स ही कुछ ऐसा अजीब फैशन करें कि लोगों की हंसी छूट जाए तब क्या किया जाए. देखें ऐसे ही अजीबो ग़रीब फैशन-

प्रियंका चोपड़ा ने गाला में यह ड्रेस पहना था पर लोगों को समझ नहीं आया कि ये दरअसल था क्या.

प्रियंका का यह ड्रेस टेंट ज़्यादा लग रहा था, इसीलिए इसका मज़ाक़ भी खूब बना था

प्रियंका की इस ड्रेस की भी खूब आलोचना हुई थी जहां उन्होंने नाभि तक ड्रेस खुला रखा था लेकिन ये बेहूदा लग रहा था.

ऐश्वर्या राय ने कांस में कई मौक़े दिए जब उनकी ख़राब ड्रेसिंग सेंस व मेकअप को लेके उनका मज़ाक़ बना. पैरिस फैशन वीक में ऐश का यह बचकाना ड्रेस फैशन एक्सपर्ट्स को भी पसंद नहीं आया था.


ऐश कनए पर्पल लिप कलर भी ज़्यादा पसंद नहीं किया गया, हालाँकि यह उन्होंने एक ब्रांड के प्रमोशन के लिए लगाया था.

दीपिका पदुकोण ने कांस में अपने बचकाना कपड़ों के लिए ज़्यादा सुर्खियाँ बटोरीं. उसपे दीपिका का यह रेड कार्पेट पे जीभ निकलना बेहद बेवक़ूफ़ाना था.

इसके अलावा भी कई अवसरों पे दीपिका ने लोगों को अपने ड्रेस की वजह से हंसने का मौक़ा दिया है.

दीपिका का यह ग्रीन ड्रेस भी खूब सुर्खियाँ बटोर चुका है, ये ड्रेस कम ग़ुब्बारा या गिफ़्ट रैप ज़्यादा लग रहा था.

विद्या बालन यूं तो सिंपल ही रहती हैं लेकिन कई बार उनका वो परंपरा के चक्कर में ज़्यादा ही कुछ कर लेती हैं जिसका मज़ाक़ बन जता है, क्योंकि समय, जगह aur माहौल का भी ध्यान रखना ज़रूरी है फैशन वर्ल्ड में.

सोनम कपूर फैशन दीवा हैं लेकिन ग़लतियाँ तो किसी से भी हो सकती है, सोनम के कुछ कपड़े समझ से बाहर ही थे.

यहां सोनम की ये बड़ी नथ और फ़्लैशी मेकअप लोगों को पसंद नहीं आया.

कंगना अदाकारी में क्वीन भले ही हों पर फैशन में नहीं.

मलिका शेरावत भले ही सूपर सेक़्सी हैं लेकिन वो हर जगह बिकिनी अवतार में ही उतर आती हें.

रानी मुखर्जी को हमेशा उनके कपड़ों के लिए ट्रोल किया जाता है क्योंकि कभी कभी लगता है वो नाइटी ही पहन के आ गईं.

हेज़ल भले ही खूबसूरत हैं लेकिन यहां उनके कपड़े जोकरों जैसे लग रहे हैं.

सोनाक्षी भी अपनी बुरी फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं

Geeta Sharma

Share
Published by
Geeta Sharma

Recent Posts

कहानी- पराजय (Short Story- Parajay)

तब वह अपने पति के भटके कदमों को‌ बांधने में सफल हुई थी. पर उसके…

July 10, 2025

बधाई हो: राजकुमार राव-पत्रलेखा ने दी पैरेंट्स बनने की ख़ुशख़बरी (Congratulations: Rajkumar Rao-Patralekha gave the good news of becoming parents)

राजकुमार राव ऐसे अभिनेता हैं, जो हर भूमिका को बख़ूबी निभाते हैं, फिर चाहे अभिनेता…

July 9, 2025
© Merisaheli