Categories: FILMTVEntertainment

गर्भवती हथिनी हत्या मामला: अक्षय कुमार-आलिया से लेकर टीवी स्टार्स ने भी जताया दुख, सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए की इंसाफ की मांग (Pregnant Elephant Death In Kerala: Akshay Kumar- Aliya and TV celebs mourn and demand stricter laws against animal cruelty)

केरल राज्य से सामने आए गर्भवती हथिनी हत्या मामले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. गर्भवती हथिनी को फल के नाम पर विस्फोटकों से भरा हुआ अनन्नास खिलाने का मामला काफी सुर्खियों में है. लोग हथिनी की मौत से दुखी हैं और सोशल मीडिया के जरिए लगातार अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. लोग इस हथिनी के लिए इंसाफ की मांग कर रहे हैं और हथिनी और उसके पेट में मौजूद बच्चे की आत्मा की शांति की प्रार्थना कर रहे हैं. इस मुहिम में अब फ़िल्म और टीवी इंडस्ट्री भी जुड़ गई है. अक्षय कुमार से लेकर अनुष्का-आलिया तक और टीवी जगत से मोहिना कुमारी से लेकर दीपिका कक्कड़ तक ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से इस इंसानियत को शर्मशार कर देनेवाली घटना के खिलाफ आवाज़ उठाई है. आइए देखते हैं, किसने क्या कहा?

अक्षय कुमार


अक्षय कुमार ने इस घटना पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘लगता है जानवर कम जंगली हैं और इंसान में इंसानियत नहीं रह गई है. उस हथिनी के साथ जो हुआ वह दिल दहला देने वाला, अमानवीय और अस्वीकार्य है! दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।’

अनुष्का शर्मा


अनुष्का ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस खबर का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, ‘हम सभी केरल के मुख्यमंत्री से आग्रह करते हैं कि दोषियों का पता लगाया जाए और उन्हें इस घृणित अपराध के लिए कानून के मुताबिक सजा दी जाए. एक गर्भवती एलीफैंट को पटाखों से भरा फल खिला दिया गया और वो उसके मुंह में ही फट गया. इतने दर्द में भी उसने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया. दर्द से तड़पती हुई नदी में खड़ी रही और आखिरकार उसकी मौत हो गयी… हमें ऐसे अमानवीय एक्ट करने वाले को छोड़ना नहीं है, उसे कठोर सजा मिलनी चाहिए. अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा, ‘पशु क्रूरता के खिलाफ सिर्फ कड़े कानून बनाने से कुछ नहीं होगा, उसका सख्ती से पालन करना भी ज़रूरी है.’

श्रद्धा कपूर


श्रद्धा कपूर ने इस घटना पर ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘कैसे? ऐसा कोई कैसे कर सकता है? क्या लोगों के पास दिल नहीं है? इंसानियत नहीं है. पूरी घटना से मैं बहुत दुखी हूं. गुनहगारों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए.’

जॉन अब्राहम


‘शर्म आनी चाहिए हमें…. आज इंसान होने पर शर्मिंदगी महसूस हो रही है.’

रणदीप हुड्डा


रणदीप हुड्डा ने हथिनी की तस्वीर साझा करते हुए लिखा ‘बेहद अमानवीय है ये. एक गर्भवती हथिनी को कुछ लोगों ने जानबूझकर पटाखों से भरा अनन्नास खिला दिया. ये पूरी तरह से अस्वीकार्य है. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.

कार्तिक आर्यन


कार्तिक आर्यन ने हाथी की तस्वीर साझा करते हुए लिखा- शर्मिदा हूं. ईश्वर उसकी आत्मा को शांति दें.

आलिया भट्ट


आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर अपनी भावनाएं शेयर कीं, ‘भयानक. बस भयानक है. हमें इसके खिलाफ आवाज़ उठानी चाहिए, एक साथ उसकी आवाज बनना चाहिए. लोगों को क्या मज़ाक लगता है? यह दिल दहलाने वाली घटना है.’

अथिया शेट्टी


अथिया शेट्टी ने लिखा, ‘हमें ऐसी अमानवीय कृत्य के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए. क्या हम ये भी भूल गए हैं कि हम हाथियों की पूजा करते हैं?’

मोहिना कुमारी


टीवी का पॉपुलर चेहरा मोहिना कुमारी सिंह और उनका परिवार हालांकि कोरोना संक्रमित है और वे बेहद तकलीफ में भी हैं, फिर भी इस घटना पर प्रतिक्रिया देने से वो खुद को रोक नहीं पाईं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा है, ‘मैं आजकल न्यूज़ से दूर हूँ, क्योंकि मुझसे कहा गया है कि मैं सिर्फ अपनी हेल्थ पर ध्यान दूं और अच्छी बातें सोचूं, लेकिन सोशल मीडिया के इस दौर में खबरों से दूर रहना नामुमकिन है. मैंने हथिनी हत्याकांड के बारे में पढ़ा. आज भगवान को भी इस बात शर्मिंदा होंगे कि उन्होंने मनुष्य की रचना क्यों की. मैं इस धरती पर मौजूद हर इंसान के behalf पर क्षमा मांगती हूँ. मुझे दुख है इस बात का कि हम इतने स्वार्थी हैं… मुझे दुख है इस बात का कि गौतम बुद्ध, दलाई लामा, महात्मा गांधी जैसे महान पुरुषों के देश में जन्म लेने के बावजूद हम कुछ सीख नहीं पाए. मैं जानती हूँ कि हम खुदगर्ज़ दुनिया में रहते हैं, पर मुझे ये भी यकीन है कि कुदरत अपना इंसाफ खुद करना जानती है, वो इस घटना का भी इंसाफ करेगी.’

दीपिका कक्कड़


टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने सोशल मीडिया पर एक कार्टून की फ़ोटो शेयर की है, जिसमें हथिनी और उसका बच्चा खुश नजर आ रहे हैं कि उन्हें अनन्नास के रूप में खाना मिल गया है. इस फोटो के साथ दीपिका ने लिखा है, ‘आजकल हमारे यहां हर क्राइम के पीछे एक वजह दे दी जाती है. लड़की रात को बाहर घूम रही थी या छोटे कपड़े पहने थे, इसलिए रेप हुआ..कभी जाति धर्म की बातें तो कभी कुछ और दलील… लेकिन अब इस घटना के लिए क्या वजह दोगे? उस बेजुबान मासूम जानवर ने क्या किया था. सिर्फ फन के लिए कोई कुछ भी करेगा, किसी भी हद तक चला जायेगा. सच में इंसानियत मर रही है. हम चाहते हैं कि जल्द से जल्द दोषी का पता लगाया जाए और सख्त से सख्त सजा दी जाए उसे.’

Meri Saheli Team

Recent Posts

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025

काजोल- यहां हर‌ फ़ैसला एक कुर्बानी है… (Kajol- Yahaan har faisla ek kurbani hai…)

- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…

July 5, 2025

पुरुषों के इन हेल्थ सिग्नल्स को न करें नज़रअंदाज़ (Men’s health: Critical symptoms that should never be ignored)

पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…

July 5, 2025

कहानी- वे दोनों‌ (Short Story- Ve Dono)

"बाकी जो समय बचेगा, उसमें हम दोनों पुराने दिनों के सहारे जी लिया करेंगे." "ठीक…

July 5, 2025
© Merisaheli