– फरवरी में जन्मे लोगों की सबसे ख़ास बात जो ज़्यादातर लोगों में पाई जाती है, वो है इनकी विल पावर यानि इच्छाशक्ति. जीवन में आनेवाली सभी मुश्किलों का ये डटकर सामना करते हैं. विपरीत परिस्थितियों से घबराते नहीं.
– अपने परिवार और माता-पिता के प्रति काफ़ी समर्पित रहते हैं. ये श्रवण कुमार जैसी संतान कहलाने का गौरव पाते हैं.
– लोगों की मदद करना इनकी आदत में शुमार होता है. दूसरों की मुश्किल हालातों में हमेशा उनके साथ खड़े रहते हैं.
– अपने काम के प्रति काफ़ी ईमानदार होते हैं, इसलिए दूसरों द्वारा किए काम का कभी ख़ुद क्रेडिट नहीं लेते.
– ये भले ही सुनते सबकी हैं, पर करते वही हैं, जो इन्हें सही लगता है.
– दोस्तों के लिए हर व़क्त तैयार रहते हैं.
– इनमें एक ख़ास हुनर होता है, जिसके कारण ये वैज्ञानिक, डॉक्टर, आर्टिस्ट और क्रिएटिव डायरेक्टर बनते हैं.
– फैसले लेने में इन्हें काफ़ी झिझक होती है, क्योंकि ये काफ़ी कन्फ्यूज़्ड रहते हैं.
– ये अपनों से जितना प्यार करते हैं, उन्हें लेकर काफ़ी पज़ेसिव भी रहते हैं.
– इन्हें हमेशा कुछ नया करना बहुत अच्छा लगता है, इसलिए कुछ न कुछ नया ट्राई करते रहते हैं.
यह भी पढ़ें: January Born: चार्मिंग और इंडिपेंडेंट होते हैं जनवरी में जन्मे लोग
यह भी पढ़ें: December Born: स्पोर्टी और एक्टिव होते हैं दिसंबर में जन्मे लोग
यह भी पढ़ें: परफेक्शनिस्ट होते हैं सितंबर में जन्मे लोग
[amazon_link asins=’B01A8IIO9W,B0756Y9H5J,B06VTVYPDV,B075GNXYZW,B0798QSW5K’ template=’ProductCarousel’ store=’pbc02-21′ marketplace=’IN’ link_id=’6a8ea050-0681-11e8-b1fe-8b60837ad3b1′]
रेटिंग: *** अनुराग बसु रिश्ते के ताने-बाने की गहराई को बख़ूबी समझते हैं और अपने…
वो मोहित के स्टेशन आने की ख़ुशी और बिछड़ने के ग़म दोनों को शब्द नहीं…
छोटे परदे पर चिंकी-मिंकी (Chinky-Minky) के नाम से घर-घर में पॉपुलर हुई इनफ्लुएंसर जोड़ी सुरभि…
सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…
फिल्म 'मिसेज' (Movie Mrs) में सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra)के ससुर बने एक्टर कंवलजीत सिंह (Kanwaljit…
‘कांटा लगा’ गर्ल शेफाली जरीवाला (Kaanta Laga Girl Shefali Jariwala) अब इस दुनिया में (Shefali…