Entertainment

‘OMG 2’ में अक्षय कुमार के किरदार में बदलाव करने पर फिल्म मेकर विवेक अग्निहोत्री ने किया रिएक्ट, बोले- नहीं, ये सही नहीं है (Film Maker Vivek Agnihotri reacts to changes in Akshay’s ‘OMG 2’ role, Says ‘No, it is not’)

अक्षय कुमार की फिल्म ‘OMG 2′ 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के लिए तैयार है. रिलीज़ होने से कुछ दिन पहले ही फिल्म OMG 2’ को 27 कट के साथ ए सर्टिफिकेट मिला है और अब फिल्म मेकर विवेक अग्निहोत्री ने सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन की तरफ से अक्षय कुमार के किरदार में किए गए बदलाव पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.

 जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म में अक्षय कुमार ने पहले भगवान शिव का किरदार निभाया था. लेकिन अब उनके किरदार को बाद दिया गया है. अब वे फिल्म में भगवान शिव के मेस्सेंजर का रोल निभा रहे हैं.

फिल्म मेकर विवेक अग्निहोत्री फिल्म में अक्षय कुमार के बदले हुए किरदार से नाराज़ हैं. उनके बदले हुए किरदार पर फिल्म मेकर ने अपनी कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.

अक्षय के बदले हुए किरदार के बारे में इंडिया।कॉम से बातचीत करते हुए विवेक अग्निहोत्री ने कहा- नहीं ये सही नहीं है. मैं इससे सहमत नहीं हूँ. मैं भी सीबीएफसी का हिस्सा हूँ. जो हो रहा है मैं उसके खिलाफ हूँ. सीबीएफसी पर किसी भी तरह का प्रेशर नहीं होना चाहिए. जो भी हो रहा है वह सामाजिक और धार्मिक दबाव की वजह से हो रहा है.

बातचीत के दौरान विवेक अग्निहोत्री ने ये भी कहा कि  यदि आप मुझ से पूछ रहे हैं तो ईमानदारी से बोलूं तो सीबीएफसी नहीं होनी चाहिए. जबकि मैं भी इसका पार्ट हूँ. मैं नहीं चाहता हूँ कि फिल्मों पर किसी तरह बैन हो या उनका बहिष्कार. मैं फ्री स्पीच में विश्वास रखता हूँ. और इस बात पर विश्वास रखता हूँ कि फिल्म में हेट स्पीच की परमिशन होनी चाहिए. फिल्म मेकर क्या चाहता है? अगर उसका इंटेंशन गलत नहीं है तो फिल्म जैसी है उसे वैसा ही रहने दें.

अमित राय द्वारा डायरेक्ट की गई ‘OMG 2’ में अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी,यामी गौतम और अरुण गोविल मुख्य किरदार में हैं. ये फिल्म ‘ओ माय गॉड का सीक्वल है, जिस्में अक्षय कुमार और परेश रावल मुख्य भूमिका में थे.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

वडील इरफान खान यांच्या पुण्यतिथी आधीच बाबिल खान ची भावूक पोस्ट (Sometimes I feel like giving up and going to Baba- Babil Khan emotional before Papa Irrfan Khan’s death anniversary)

दिवंगत अभिनेता इरफान खान याला जग सोडून बरीच वर्षे झाली असतील, पण त्याच्या आठवणी आजही…

April 25, 2024

पैर हिलाना अपशकुन नहीं, इस बीमारी का संकेत (Leg Shaking Habit Is Good Or Bad)

आपने अक्सर देखा होगा कि कुछ लोगों को पैर हिलाने की आदत सी होती है.…

April 25, 2024
© Merisaheli