यूं तो प्यार के लिए कोई एक दिन मुकर्रर करना सही नहीं है, लेकिन ज़माने के दस्तूर के अनुसार हर किसी ने अपने-अपने तरी़के से वैलेंटाइन डे ढेर सारे प्यार, मौज-मस्ती, खाने-खिलाने का लुत्फ़ उठाते हुए मनाया. लेकिन हमारे फिल्मी सितारे तो भई हमेशा कुछ ख़ास करने के मूड में रहते हैं.
वरुण धवन ने दिल धड़काते हुए सभी को इसका ख़्याल रखते हुए अपनी एक नेक सलाह दे डाली-
हैप्पी वैलेंटाइन डे दोस्तों यारों प्यारों कभी भी अपने हार्ट बिट यानी अपनी दिल अज़ीज़ को धोखा ना देना…
इसे सभी ने ख़ूब पसंद किया.
सारा अली ख़ान ने भी हाथों से दिल बनाते वैलेंटाइन डे टी-शर्ट पहनकर सभी को इस मोहब्बतभरे दिन की मुबारकबाद दी. तब कार्तिक आर्यन भला कहां पीछे रहनेवाले थे. उन्होंने भी चॉकलेट के साथ विश करते हुए आपके चॉकलेट बॉय की तरफ़ से हैप्पी वैलेंटाइन डे… कहकर चॉकलेट कंपनी का विज्ञापन ही कर डाला. श्रद्धा कपूर ने हॉट अंदाज़ में बागी 3 के शॉट को शेयर किया. वहीं कुणाल खेमू ने अपनी मलंग फिल्म की सफलता की ख़ुशी मलंग की टीम के साथ साझा करते हुए सभी को प्यार व आलिंगन का नज़राना पेश किया. अब उनकी धर्मपत्नी सोहा अली ख़ान ने भी नहले पे देहला मारते हुए सोहा के द्वारा बयां की गई एक स्पेशल लव स्टोरी कपल गोल्स के बारे में बताते हुए सभी को बधाई दी.
रोमांस के बादशाह शाहरुख ख़ान ने गौरी के साथ रोमांटिक अंदाज़ में तस्वीर शेयर की. इसमें वे अपने घर की बालकनी में गौरी का हाथ थामे हुए उन्हें प्यार से निहार रहे हैं. इस ब्लैक एंड व्हाइट फोटो पर वैलेंटाइन टैग भी लगा था. इस प्यारी तस्वीर के साथ उन्होंने मज़ेदार बात भी कही कि
36 साल… अब तो वैलेंटाइन्स भी हमसे पूछ कर आता है. सभी को शुभकामनाएं…
प्यार बिना किसी बंधन यानी सीमा के करते रहें सभी.
गुरमीत चौधरी और देबीना ने भी रोमांटिक अंदाज़ में प्यारभरे इस दिन को यादगार बनाया. साथ ही आज दोनों अपनी शादी की सालगिरह भी मना रहे हैं. इससे जुड़े कई ख़ूबसूरत प्यारभरी तस्वीरें व वीडियो भी उन्होंने शेयर की.
शिल्पा शेट्टी ने पति राज कुंद्रा व दोस्त कपल के साथ डबल डेट.. डबल हैप्पीनेस दिखाते हुए डिनर पार्टी एंजॉय की. वहीं अर्जुन रामपाल रोमांटिक अंदाज़ में अपनी प्रेमिका के साथ लिपटे और बगल में उनका प्यारा उदास डॉगी… इस लम्हे को कैमरे में कैद कर प्यार बांटते चलो का ऐलान करते लगे.
आमिर ख़ान तो हमेशा से ही एक पंथ दो काज करने में माहिर रहे हैं. उन्होंने भी इस दिन को अपनी फिल्म के प्रमोशन करने यानी भुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. उस पर तुर्रा करीना कपूर को भी घसीट लिया और मौक़ा देखकर अपने प्यार का इज़हार कर ही दिया, भले फिल्मी ही सही. आमिर ख़ान ने अपनी आनेवाली दिलचस्प फिल्म लाल सिंह चड्ढा, जो क्रिसमस पर रिलीज़ होनेवाली है कि करीना के साथ की फोटो शेयर की. इसमें करीना के गले लगते हुए आमिर शायराना अंदाज़ में कह रहे हैं कि
पा लेने की बेचैनी, और खो देने का डर… बस इतना-सा है, ज़िंदगी का सफ़र.. साथ ही करीना कपूर को वैलेंटाइन विश करते हुए अपनी यह इच्छा भी ज़ाहिर की कि काश! हर फिल्म में उनके साथ रोमांस कर पाते… जो उनसे नेचुरली होता रहा है.
एक तरह से हर किसी ने अपने-अपने अंदाज़ में इस दिन को यादगार बनाया, लेकिन तरीक़ा हर किसी का प्यारभरा व दिलचस्प रहा. सभी यूं ही प्यार बांटते चलें…
‘कांटा लगा’ गर्ल शेफाली जरीवाला (Kaanta Laga Girl Shefali Jariwala) अब इस दुनिया में (Shefali…
बोनी कपूर (Boney Kapoor) की बेटी और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की बहन अंशुला कपूर…
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…