Entertainment

गुमनामी की ज़िंदगी जी रहे हैं अपने जमाने के ये फेमस स्टार्स (Forgotten Bollywood Stars and how they look now)

बॉलीवुड की दुनिया हमारे से जितनी ग्लैमरस दिखती है, अंदर से उतनी ही खोखली है. यहां उगते सूरज को सलाम किया जाता है. जो स्टार हिट फिल्में देता है, उसकी हर ओर पूछ होती है और जैसे ही वो पर्दे से दूर होता है, उसे लोग भूल जाते हैं. हम आपको  कुछ ऐसे ही स्टार्स के बारे में बता रहे हैं, जो फिलहाल ग्लैमर की दुनिया से काफी दूर हैं.

कुमार गौरव

लव स्टोरी, तीसरी कसम और कांटे जैसी कई फिल्मों में काम कर चुके कुमार गौरव की शादी संजय दत्त की बहन नम्रता दत्त से हुई है. वे काफी समय से ग्लैमर की दुनिया से दूर हैं.

चंद्रचूड़ सिंह

बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता चंद्रचूड़ सिंह जिन्होंने फिल्म माचिस के लिए बेस्ट मेल डेब्यू का फिल्मफेयर अवार्ड भी मिल चुका है उन्होंने  बॉलीवुड में कुछ खास कामयाबी हासिल नहीं हुई और वे फिलहाल लाइमलाइट से दूर हैं.

उदय चोपड़ा

फिल्मी दुनिया से गायब अभिनेता उदय चोपड़ा को तो अब पहचान पाना भी मुश्किल है. उदय 46 साल के हैं और अभी तक शादी नहीं की है. साल 2000 में रिलीज शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन की फिल्म मोहब्बतें से यश चोपड़ा के बेटे उदय चोपड़ा ने डेब्यू किया था. फिल्म तो सुपरहिट रही लेकिन उदय चोपड़ा का करियर छलांगें नहीं मार पाया.

अविनाश वाधवन

अविनाश वाधवन बॉलीवुड और टीवी के जाने-माने अभिनेता है, वह गीत , आई मिलन की रात, मीरा का मोहन जुनून, दिल की बाजी आदि कई फिल्मों में नजर आए, लेकिन वह उस मुकाम तक नहीं पहुंच पाए जहां पहुंचना चाहते थे उसके बाद वो सुपरहिट सीरियल बालिका वधू में भी नजर आए थे.

अनु अग्रवाल 

1990 में आई सुपरहिट फिल्म आशिकी ने राहुल रॉय और अनु अग्रवाल को घर-घर में पहचान दिलाई. हालांकि इस फिल्म में बाद वो कुछ और फिल्मों में भी दिखीं, लेकिन जो कामयाबी उन्हें आशिकी ने दी, वो किसी और फिल्म ने नहीं दी. मासूम सी सूरत और ‘गर्ल नेक्स्ट डोर’ इमेज वाली अनु का फिल्मी सफर ज्यादा वक्त तक नहीं चला. 1996 तक आते -आते अनु बड़े पर्दे से गायब हो गईं और उन्होंने अपना रुख योग और अध्यात्म की तरफ कर लिया.

फैजल खान

फिल्म  मेला  में फैजल खान ने आमिर खान के दोस्त की भूमिका निभाई थी. आपको जानकर हैरानी होगी कि फैजल खान आमिर खान के सगे भाई हैं हालांकि आमिर और फैजल के रिश्ते अब अच्छे नहीं हैं.

सुमीत सहगल


सुमीत सहगल ने संजय दत्त, गोविंदा और मिथुन चक्रवर्ती जैसे बहुत से स्टार्स के साथ काम काम किया, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. उनकी बेटी ने अजय देवगन की फिल्म शिवाय के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था.

हरमन बावेजा

एक्टर हरमन बावेजा ने जब बॉलीवुड में एंट्री की तो उस वक्त माना जा रहा था कि आने वाले समय में वो सुपरस्टार्स को कड़ी टक्कर देंगे लेकिन ऐसा हो नहीं सका. हरमन जल्द ही इंडस्ट्री से गायब हो गए. फिल्म निर्देशक हैरी बावेजा और निर्माता पम्मी बावेजा के बेटे हरमन ने साल 2008 में फिल्म लव स्टोरी 2050′ से डेब्यू किया था. साल 2009 में हैरी बावेजा ने अपने बेटे के लिए रोमांटिक फिल्म व्हॉट्स योर राशि बनाई. दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपर फ्लॉप साबित हुईं. अब उनके लुक में भी बदलाव आ गया है. यहां तक कि पहचानना भी मुश्किल हो जाएगा.

Shilpi Sharma

Share
Published by
Shilpi Sharma

Recent Posts

मृणाल दुसानीस तब्बल ४ वर्षांनी अभिनय क्षेत्रात करणार कमबॅक, स्वत:च केलं स्पष्ट ( Marathi Actress Mrunal Dusanis Talk About Her ComeBack In Industry)

मराठी मनोरंजन सृष्टीची लोकप्रिय नायिका मृणाल दुसानीस सध्या चर्चेत आहे. तिचा नवरा नीरज कामानिमित्त परदेशात…

March 25, 2024

हास्य काव्य- श्रीमतीजी की होली (Poem-Shrimatiji Ki Holi)

होली की चढ़ती खुमारी मेंचटकीले रंगों भरी पिचकारी मेंश्रीमान का जाम छलकता हैकुछ नशा सा…

March 24, 2024

‘गोविंदा’ दहीहंडी पथकाने गाठली अतुलनीय उंची : गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्डने घेतली नोंद  (Maharashtra ‘Govinda Team’ Enters In Guinness Book of World Record : ” OMG, Yeh Mera India” Program Streaming Their World Record On TV)

जय जवान पथकाने एका सांस्कृतिक उत्सवात सर्वाधिक उंचीचा मानवी मनोरा उभारून गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड…

March 24, 2024

कहानी- दूसरी ग़लती (Short Story- Doosari Galti)

यह अंतिम कार्य भी पूरा करके वो अपने घर पहुंचा. जीवन में इतना बड़ा तूफ़ान…

March 24, 2024
© Merisaheli