FILM

आमिर खान से लेकर अजय देवगन तक, एक्टिंग के अलावा डायरेक्शन में अपना हुनर दिखा चुके हैं ये सितारे (From Aamir Khan to Ajay Devgan, These Stars Have Also Directed Films Apart from Acting)

आमिर खान से लेकर अजय देवगन तक, बॉलीवुड में कई ऐसे सितारे हैं जो सालों से अपनी दमदार अदायगी के दम पर दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे हैं. उनके लिए फैन्स की दीवानगी का आलम भी कुछ ऐसा है कि वो अपने इन चहेते सितारों की फिल्मों का बेसब्री से इंतज़ार करते हैं. इन सितारों में कई ऐसे भी हैं, जिन्होंने एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतने के बाद डायरेक्शन में भी अपनी किस्मत आज़माई. डायरेक्शन में अपने हुनर को दिखाने वाले कुछ सितारों की फिल्में सुपरहिट हुईं तो कुछ की फ्लॉप. आइए जानते हैं बॉलीवुड के उन एक्टर्स के बारे में, जिन्होंने एक्टिंग के बाद डायरेक्शन में भी अपना हुनर दिखाया है.

अजय देवगन

बॉलीवुड के वर्सेटाइल एक्टर अजय देवगन वैसे तो अपने हर किरदार को बहुत ही उम्दा तरीके से निभाते हैं और अपने दमदार अभिनय के दम पर ही सालों से इंडस्ट्री में अपना सिक्का जमाए हुए हैं. अजय देवगन ने कई हिट फिल्मों में काम किया है, फिर उन्होंने डायरेक्शन में भी हाथ आज़माया. अजय देवगन ने ‘यू मी और हम’, ‘शिवाय’ और ‘भोला’ जैसी फिल्मों को डायरेक्ट किया है. यह भी पढ़ें: अपने सुपरस्टार माता-पिता की तरह बनना चाहते थे ये एक्टर्स, लेकिन फिल्मी करियर में नहीं मिली सफलता (These Actors Wanted to be Like Their Superstar Parents, But Did not Get Success in Film Career)

आमिर खान

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों में काम किया है, इसलिए उन्हें इंडस्ट्री का परफेक्शनिस्ट कहा जाता है. एक बेमिसाल एक्टर होने के साथ-साथ आमिर खान कमाल के डायरेक्टर भी हैं. उन्होंने फिल्म ‘तारे जमीन पर’ डायरेक्ट की थी, जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.

फरहान अख्तर

बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर ने कई फिल्मों में शानदार अभिनय किया है. वो जितने मंझे हुए कलाकार हैं, उतने ही दमदार डायरेक्टर भी हैं. फिल्मों में अपनी एक्टिंग से दर्शकों को कायल करने वाले फरहान अख्तर ने ‘दिल चाहता है’ जैसी बेहतरीन फिल्म को डायरेक्ट किया है, जो सुपरहिट हुई थी.

अनुपम खेर

हिंदी फिल्मों के दमदार अभिनेता अनुपम खेर अपनी फिल्मों में कई तरह के अलग-अलग किरदार निभा चुके हैं. वो हर किरदार को बेहद खूबसूरती से निभाते हैं, इसलिए दर्शक भी उनकी अदायगी के कायल हैं. हालांकि अपनी शानदार एक्टिंग के लिए मशहूर अनुपम खेर फिल्म ‘ओम जय जगदीश’ को डायरेक्ट कर चुके हैं. उनके डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को दर्शकों ने खूब सराहा था.

नसीरुद्दीन शाह

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं में शुमार नसीरुद्दीन शाह फिल्मों में पॉजीटीव और नेगेटिव दोनों ही तरह के किरदारों को बखूबी निभा चुके हैं. उनकी अदायगी को लेकर दर्शकों में एक अलग ही क्रेज़ देखने को मिलता है. हालांकि एक्टिंग के साथ-साथ नसीरुद्दीन शाह भी डायरेक्शन में अपना हाथ आज़मा चुके हैं. उन्होंने फिल्म ‘यूं होता तो क्या होता’ डायरेक्ट की थी. यह भी पढ़ें: रॉयल लाइफ जीते हैं ‘खतरों के खिलाड़ी’ के होस्ट रोहित शेट्टी, स्टाइल और नेटवर्थ में देते हैं बॉलीवुड सेलेब्स को कड़ी टक्कर (‘Khatron Ke Khiladi’ host Rohit Shetty Lives a Royal Life, Know About his Net Worth)

रजत कपूर

अभिनेता रजत कपूर की गिनती बॉलीवुड इंडस्ट्री के वर्सेटाइए एक्टर्स में होती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक्टिंग के साथ-साथ वो फिल्में भी डायरेक्ट कर चुके हैं. जी हां, रजत कपूर ‘मिक्स डबल्स’, ‘मिथ्या’ और ‘आंखों देखी’ जैसी फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके हैं.

(फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

कपल्स में दरार की वजह न बनें फाइनेंशियल हैबिट्स (Financial Habits Should Not Become The Cause Of Rift In Couples)

केस 1ः विधि और निखिल का विवाह हुए अभी 6 महीने भी नहीं हुए थे…

November 24, 2024

कहानी- निमकी (Short Story- Nimkee)

एक अशिक्षित, मगर समझदार रानी के कथन से मुझे लगा कि जैसे किसी ने मेरे…

November 24, 2024

A Gentleman

Tushar, the safety valve of the tank is broken, all the water is spilling,” said…

November 24, 2024
© Merisaheli