बॉलीवुड के कई स्टार्स ने अपने सुपरस्टार माता-पिता की तरह कामयाब बनने का ख्वाब लेकर इंडस्ट्री में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की, जिनमें से कई अपने मकसद में सफल भी हुए, लेकिन कई इस मामले में बदकिस्मत निकले और अपने फिल्मी करियर में कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए. एक के बाद एक कई फ्लॉप फिल्में देने के बाद उनपर फ्लॉप एक्टर्स का टैग लग गया और उनका फिल्मी करियर भी लगभग खत्म सा हो गया. इस लेख में हम आपको बॉलीवुड के उन फ्लॉप एक्टर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने इंडस्ट्री में कदम रखने के बाद मेहनत तो की, लेकिन उनकी किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया.
तुषार कपूर
हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता जितेंद्र ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं, लेकिन उनके बेटे तुषार कपूर अपने पिता की तरह नाम कमाने में नाकाम साबित हुए. तुषार ने फिल्म 'मुझे कुछ कहना है' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, उनकी यह फिल्म को कामयाब रही, लेकिन उसके बाद उनकी ज्यादातर फिल्में फ्लॉप ही रहीं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी 17 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हो गई थीं. यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के इन सितारों के नाम है सबसे ज्यादा फ्लॉप फिल्में देने का रिकॉर्ड, नाम जानकर हो जाएंगे हैरान (Names of These Bollywood Stars Have Record of Giving Maximum Number of Flops, You Will be Surprised to Know)
फरदीन खान
हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर फिरोज खान ने जब बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था तो उन्हें देखकर ऐसा लगा था कि वो अपने पिता की तरह नाम कमाएंगे, लेकिन अफसोस ऐसा नहीं हो सका. फरदीन खान ने 1998 में फिल्म 'प्रेम अगन' से डेब्यू किया था, जो कि फ्लॉप रही. इसके बाद वो 26 फिल्मों में नज़र आए, जिनमें से करीब 21 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई थीं.
इमरान खान
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के भांजे इमरान खान ने अपने फिल्मी करियर में करीब 13 फिल्में की हैं, जिनमें से 7 फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर बहुत बुरा हाल रहा. कई फ्लॉप देने के बाद एक्टर बड़े पर्दे से एकदम गायब ही हो गए और अब वो काफी समय से लाइमलाइट से दूर हैं.
नील नितिन मुकेश
इसमें कोई दो राय नहीं है कि नील नितिन मुकेश एक बेहतरीन एक्टर हैं, लेकिन उनका फिल्मी करियर उतना कामयाब नहीं रहा. उन्होंने साल 2007 में फ्लॉप फिल्म 'जॉनी गद्दार' से डेब्यू किया था, जिसके बाद उन्होंने करीब 18 फिल्मों में काम किया, लेकिन उनमें से 14 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा दिखाने में नाकाम रहीं.
उदय चोपड़ा
यश चोपड़ा के छोटे बेटे उदय चोपड़ा ने साल 2000 में ब्लॉकबस्टर फिल्म 'मोहब्बतें' से अपना डेब्यू किया था. इसके बाद लगा कि उनका फिल्मी करियर अब दौड़ पड़ेगा, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. उदय ने करीब 10 फिल्मों में काम किया, लेकिन वो अपने फिल्मी करियर में कोई खास कमाल नहीं दिखा सके. यह भी पढ़ें: अंकिता लोखंडे से लेकर जय भानुशाली तक, बड़े पर्दे पर फेल हुए टीवी के ये मशहूर सितारे (From Ankita Lokhande to Jai Bhanushali, These Famous TV Stars Failed on The Big Screen)
जैकी भगनानी
हिंदी फिल्मों के जाने माने प्रोड्यूसर वासु भगनानी के बेटे जैकी भगनानी का एक्टर बनने का आइडिया उनकी फिल्मों की तरह ही फ्लॉप साबित हुआ. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जैकी भगनानी ने बैक टू बैक 7 फ्लॉप फिल्में दीं, जिसके चलते मेकर्स को करोड़ों का नुकसान झेलना पड़ा.
(फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)