FILM

अबॉर्शन से लेकर अफेयर्स तक, तलाक के बाद सामंथा रूथ प्रभु पर लगे ऐसे-ऐसे इल्जाम (From Abortion to Affairs, Samantha Ruth Prabhu Faced These Allegations After Divorce)

‘शाकुंतलम’ एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु का नाम साउथ की सबसे फेमस और महंगी अभिनेत्रियों में शुमार है. अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ सामंथा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खासा सुर्खियों में रहती हैं. इस बात से तो हर कोई वाकिफ है कि सामंथा और उनके एक्स-हसबैंड नागा चैतन्य का तलाक हो गया है. हालांकि एक्ट्रेस की मानें तो तलाक के बाद उन्हें लोगों के कई ताने सुनने पड़े. उन्होंने खुलासा किया कि पति से तलाक के बाद उन पर अबॉर्शन कराने से लेकर अफेयर्स तक के कई इल्जाम लगाए गए. इस बारे में खुलकर एक्ट्रेस ने हाल ही में बात की है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

अच्छे स्वास्थ्य और मेंटल हेल्थ पर खुलकर अपनी राय रखने वाली सामंथा रूथ प्रभु खुद भी इस समस्या से गुज़र चुकी हैं. एक्ट्रेस ने बताया था कि तलाक के वक्त उन्हें यह कहा गया था कि वो बच्चे पैदा नहीं करना चाहती थीं, इसलिए उनका तलाक हुआ. सामंथा की मानें तो उन्हें ताने मारते हुए यह तक कहा गया था कि उन्होंने अबॉर्शन करवाया था और उनके कई अफेयर्स रह चुके हैं. यह भी पढ़ें: जब पूजा हेगड़े ने सामंथा रूथ प्रभु के लुक पर कसा था तंज, विवाद बढ़ने पर एक्ट्रेस ने कही थी ये बात (When Pooja Hegde took a Jibe at Samantha Ruth Prabhu’s Look, Actress Said This When Controversy Escalated)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

अपना दर्द बयां करते हुए एक्ट्रेस ने कहा था कि उन पर इतने सारे इल्जाम लगे, क्या तलाक का दर्द उनके लिए कम था, जो वो लोगों के ताने भी झेलें. एक्ट्रेस बताती हैं कि उन्हें लेकर कई तरह की बातें कई दफा की गईं, बावजूद इसके उन्होंने कभी हिम्मत नहीं हारी और अकेले ही अपनी ढाल बनकर हर हालात में मज़बूती से खड़ी रहीं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

वैसे तो सामंथा अक्सर अपनी शादी और तलाक के मुद्दे पर खुलकर बात करती हैं, लेकिन उनके एक्स-हसबैंड नागा चैतन्य अक्सर चुप्पी साधे नज़र आते हैं. हालंकि अब उन्होंने खुलकर इस मुद्दे पर बात की है. एक इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि उन्हें सबसे ज्यादा किस बात का पछतावा है तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि ऐसा कुछ खास नहीं है, जिस पर उन्हें पछतावा हो, उनके लिए सब चीज़ें एक सीख की तरह है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

रिपोर्ट्स की मानें तो नागा चैतन्य इन दिनों शोभिता धुलिपाला को डेट कर रहे हैं और दोनों को कई मौकों पर एक-दूसरे के साथ स्पॉट भी किया जा चुका है. हालांकि दोनों ने अब तक अपने डेटिंग की खबरों पर कुछ भी नहीं कहा है, लेकिन खबर है कि दोनों करीब 6 महीने से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: सामंथा रूथ प्रभु से लेकर यामी गौतम और सोनम कपूर तक, स्किन प्रॉब्लम्स की शिकार हो चुकी हैं ये एक्ट्रेसेस (From Samantha Ruth Prabhu to Yami Gautam and Sonam Kapoor, these actresses faced skin problems)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि नागा चैतन्य और सामंथा रूथ प्रभु ने साल 2017 में शादी की थी, लेकिन शादी के चार साल बाद ही दोनों का तलाक हो गया. कपल ने साल 2021 में एक स्टेटमेंट जारी कर बताया था कि दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है. हालांकि तलाक के बाद एक्ट्रेस को इससे उबरने में काफी समय लगा और वो बड़ी मुश्किल से सामान्य हो पाई हैं.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

बॉडी को डिटॉक्स करने के लिए होम रेमेडीज़ (Home remedies to detox the body)

बॉडी डिटॉक्सिफिकेशन का मतलब है कि बॉडी की अंदर से सफाई करना और अंदर जमा…

March 12, 2025

जन्नत आणि फैजूने इन्स्टाग्रामवर एकमेकांना केले अनफॉलो, चाहत्यांच्या या आवडत्या जोडीचे ब्रेकअप झाले की काय? (Jannat Zubair And Faisal Shaikh Break Up? Former Unfollows Mr Faisu On Social Media)

प्रसिद्ध टीव्ही अभिनेत्री आणि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर जन्नत झुबेर आणि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजल खान…

March 12, 2025

कर्नाटकच्या मंदिरात दर्शनाला गेली कतरीना कैफ (Katrina Kaif Spotted Worshiping Karnataka’s Kukke Shree Subramanya Temple)

महाकुंभ २०२५ मध्ये शाही स्नान केल्यानंतर, बॉलिवूड अभिनेत्री कतरिना कैफ अलीकडेच कर्नाटकातील कुक्के श्री सुब्रमण्य…

March 12, 2025

कहानी- रणनीति (Short Story- Ranneeti)

"वो मैं पूछ लूंगा." अपनी जीत पर उछलता सुशांत नीरा के आगे गर्व से इठलाया,…

March 12, 2025

डिजिटल पेमेंट्स अवेअरनेस वीक: डिजिटल पेमेंट्स करण्‍यासाठी व्हिसाच्‍या महत्त्‍वपूर्ण टिप्‍स (Digital Payments Awareness Week: Visa’s important tips for making digital payments)

आज, स्‍टोअरमध्‍ये असो, ऑनलाइन किंवा चालता-फिरता आर्थिक व्‍यवहार करायचा असो #IndiaPaysDigitall ला अधिक प्राधान्‍य दिले…

March 12, 2025
© Merisaheli