चकाचौंध से भरी ग्लैमर इंडस्ट्री में काम करने वाले सितारे अक्सर पेज थ्री पार्टीज़ में शामिल होते हैं और सितारों की फिल्मी पार्टियों की झलकियां देखने के लिए फैन्स भी बेताब रहते हैं. वैसे तो इंडस्ट्री में पार्टी कल्चर काफी पुराना है, जिसमें ज्यादातर फिल्मी सितारे शामिल होते हैं, लेकिन इसी इंडस्ट्री के कई ऐसे सितारे भी हैं जो पार्टियों से दूर रहना पसंद करते हैं. जी हां, खिलाड़ी अक्षय कुमार से लेकर बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान तक, बॉलीवुड के कई मशहूर सितारे फिल्मी पार्टियों में जाना बिल्कुल भी पसंद नहीं करते हैं और वो इससे दूर ही रहते हैं.
अक्षय कुमार
खिलाड़ी अक्षय कुमार अपने डेली रूटीन को बहुत नियम से फॉलो करते हैं. एक्टर ने सुबह जल्दी उठने और रात को जल्दी सोने का नियम सालों से बनाया हुआ है. वो इंडस्ट्री के एक ऐसे स्टार हैं जो अपने काम में काफी बिज़ी रहते हैं और वो पार्टियों में जाना पसंद नहीं करते हैं. यह भी पढ़ें: जब डिनर डेट पर ले जाने के लिए शिल्पा शेट्टी के घर पहुंचे थे सलमान खान, एक्ट्रेस के पिता को देख हुआ था ऐसा हाल (When Salman Khan Reached Shilpa Shetty’s House to Take Her on a Dinner Date, This Was Actor’s Reaction After Seeing Her Father)
आमिर खान
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान फिल्मी पार्टियों से दूर रहना पसंद करते हैं. दरअसल, एक्टर को देर रात चलने वाली फिल्मी पार्टियों में जाना पसंद नहीं है, इसलिए वो ऐसी पार्टियों में शामिल होने से बचते हैं.
अजय देवगन
बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन भी इंडस्ट्री के उन सितारों में शुमार हैं जो फिल्मी पार्टियों में हिस्सा लेने से बचने की कोशिश करते हैं. अजय के अलावा उनकी पत्नी काजोल भी ग्लैमर वर्ल्ड की पार्टियों से दूर रहना पसंद करती हैं. यह भी पढ़ें: जब एक प्रोड्यूसर के घर से सामान उठा ले गए थे अक्षय कुमार, इसके पीछे की वजह है बेहद हैरान करने वाली (When Akshay Kumar Took Away Goods From a Producer’s House, Reason Behind this is Very Surprising)
जॉन अब्राहम
अपनी फिटनेस और अट्रैक्टिव बॉडी के लिए मशहूर फिल्म स्टार जॉन अब्राहम किसी भी फिल्मी पार्टी में हिस्सा लेने से बचते हैं. दरअसल, जॉन अब्राहम को फिल्मी पार्टियों में शामिल होना कुछ खास पसंद नहीं है.
अभिषेक बच्चन
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के लाड़ले अभिषेक बच्चन शायद ही किसी फिल्मी पार्टी में नज़र आए हों. बताया जाता है कि एक्टर को फिल्मी पार्टियों में शामिल होना पसंद नहीं है.
तापसी पन्नू
बॉलीवुड के यंग सितारे फिल्मी पार्टियों में हिस्सा लेने का कोई मौका हाथ से जाने नहीं देते हैं, लेकिन तापसी पन्नू उन सबसे अलग हैं. तापसी एक बेहतरीन एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक कामयाब बिजनेस वुमन भी हैं, वो कभी फिल्मी पार्टियों में हिस्सा नहीं लेती हैं. यह भी पढ़ें: Sawan 2023: बॉलीवुड के ये स्टार्स भी हैं ‘महादेव’ के पक्के भक्त, शिवभक्ति में रखते हैं गहरी आस्था (Sawan 2023: These Bollywood Stars Are Great Devotees Of Lord Shiva, They Have strong belief in Mahadev)
श्रद्धा कपूर
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्रियों में शुमार श्रद्धा कपूर खुद को लो प्रोफाइल रखती हैं, वो पार्टियों में टाइम स्पेंड करने के बजाय अपनी फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम बिताना पसंद करती हैं. एक्ट्रेस की मानें तो इससे उन्हें अपने काम पर ज्यादा फोकस करने में मदद मिलती है.
अहो, मी आता 75 वर्षांची झाले, कित्ती मोठ्ठा इव्हेन्ट आहे हा, शिवाय85 वर्षांचे तुम्ही… माझ्या…
To look and be at your best on your wedding day requires intensive and organized…
* डेंगू में खून में प्लेटलेट्स बहुत कम हो जाता है, बॉडी में प्लेटलेट्स को…
"… मैं नहीं कहती कि शोभा या रंजिता भाभी घर से बाहर मौज-मस्ती करने जाती…
बॉलीवूडमधील बेस्ट कपल रणवीर सिंह आणि दीपिका पादुकोण नेहमीच सोशल मीडियावर चर्चेत असतात. त्यांच्या कामाचे…
बॉलिवूडचा बादशाह शाहरुख खानला मिळालेले स्टारडम आणि प्रेम हे प्रत्येक अभिनेत्याचे स्वप्न असते. किंग खानचे…