बॉलीवुड में अपनी दमदार अदायगी के दम पर अगर एक्ट्रेसेस दर्शकों के दिलों पर राज करती हैं तो वहीं छोटी सी गलती के कारण उन्हें ट्रोलिंग का शिकार भी होना पड़ता है. जी हां, बॉलीवुड की कई टॉप एक्ट्रेसेस ट्रोलर्स के निशाने पर कभी-न-कभी आ चुकी हैं. इन दिनों ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड सबा आजाद सुर्खियों में बनी हुई हैं दरअसल, हाल ही में सबा ने ‘लैक्मे फैशन वीक’ में हिस्सा लिया था, जहां उनके रैंप वॉक के लिए उन्हें जमकर ट्रोल किया गया. हालांकि उनसे पहले आलिया भट्ट से लेकर ऐश्वर्या राय तक, बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियां रैंप वॉक को लेकर ट्रोलिंग का शिकार हो चुकी हैं. आइए एक नज़र डालते हैं.
सबा आजाद
हाल ही में ‘लैक्मे फैशन वीक’ में रैंप पर सबा कभी लड़खड़ाकर चलती हुई तो कभी डांस करती नज़र आईं, जिसके चलते वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं. सबा आजाद का यह अंदाज़ देख लोगों ने उन्हें पागल बताते हुए थेरेपी लेने तक की सलाह दे दी. यह भी पढ़ें: सलमान खान से लेकर अक्षय कुमार तक, जब इन सितारों के डूबते करियर को साउथ के डायरेक्टर्स ने दी नई उड़ान (From Salman Khan to Akshay Kumar, When South Directors Help These Stars to Save their Career)
ऐश्वर्या राय
सबा आजाद से पहले हाल ही में पूर्व विश्व सुंदरी और एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन भी रैंप वॉक को लेकर लोगों के निशाने पर आ गई थीं. दरअसल, उन्होंने हाल ही में ‘पेरिस फैशन वीक’ में हिस्सा लिया था. उस दौरान उनके बढ़े हुए वज़न और उनके रैंप वॉक के लिए उन्हें जमकर ट्रोल किया गया.
आलिया भट्ट
बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार आलिया भट्ट कुछ समय पहले मनीष मल्होत्रा के डिज़ाइन किए हुए लहंगे में रैंप वॉक करती हुई नज़र आई थीं. भारी भरकम लहंगा पहनकर जब आलिया रैंप पर उतरीं तो वो काफी नर्वस दिखाई दे रही थीं, जिसे लेकर उन्हें ट्रोलर्स ने काफी ट्रोल किया था.
सारा अली खान
इस लिस्ट में सारा अली खान का नाम भी शामिल है. बता दें कि सारा अली खान और आदित्य रॉय कपूर ने कुछ समय पहले डिज़ाइनर शांतनु और निखिल के लिए रैंप वॉक किया था. उस दौरान सारा ने जो एक्सप्रेशन दिया था, उसे लेकर लोगों ने जमकर उनका मज़ाक उड़ाया था.
शोभिता धुलिपाला
चर्चित वेब सीरीज़ ‘मेड इन हेवेन 2’ फेम शोभिता धुलिपाला को रैंप वॉक के लिए जमकर ट्रोल किया जा चुका है. दरअसल, रैंप वॉक के दौरान एक्ट्रेस के चेहरे पर कोई एक्सप्रेशन नज़र नहीं आ रहा था, जिसकी वजह से उन्हें जमकर ट्रोल किया गया था. यह भी पढ़ें: जब फिल्मों में दिखा इन अभिनेत्रियों का एक्शन अवतार, दीपिका पादुकोण से लेकर आलिया भट्ट तक ने उड़ाए फैन्स के होश (From Deepika Padukone to Alia Bhatt When Action Avatar of These Actresses were Seen in Films)
पलक तिवारी
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी तो कई बार ट्रोलर्स के निशाने पर आ चुकी हैं. हालांकि रैंप वॉक के लिए उन्हें लोगों की आलोचना तब झेलनी पड़ी, जब वो पिछले साल ‘दिल्ली फैशन वीक’ में रैंप पर अपना जलवा बिखेरने की कोशिश कर रही थीं. उनके रैंप वॉक को लेकर लोगों ने जमकर उन्हें ट्रोल किया था. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)
शुभम फिल्म प्रोडक्शन प्रस्तुत 'हॅशटॅग तदेव लग्नम्' हा सिनेमा येत्या २० डिसेंबरला प्रेक्षकांच्या भेटीला येणार…
'मेट्रो इन दिनों' और 'इमरजेंसी' में अनुपम खेर अभिनय की एक अलग ऊंचाई को छूते…
अॅमेझॉन एमएक्स प्लेयर या अॅमेझॉनच्या विनामूल्य व्हीडिओ स्ट्रीमिंग सेवेने आज आगामी प्रेम-नाट्य मालिकेसाठी अधिकृत ट्रेलरचे…
दो दिन पहले ही कुंडली भाग्य (kundali bhagya) की प्रीता श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) ने…
कमरे में केसरिया किरणों के शुभागमन से पता चला कि रात बीत चुकी है. रातभर…
हिमेश रेशमियाचे वडील आणि प्रसिद्ध संगीत दिग्दर्शक विपिन रेशमिया यांचे निधन झाले आहे. ते 87…