Close

सलमान खान से लेकर अक्षय कुमार तक, जब इन सितारों के डूबते करियर को साउथ के डायरेक्टर्स ने दी नई उड़ान (From Salman Khan to Akshay Kumar, When South Directors Help These Stars to Save their Career)

बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी कड़ी मेहनत और लगन के दम पर कामयाबी हासिल करने वाले कई सितारों के फिल्मी करियर में ऐसा समय भी आया, जब सफलता पाने के बाद उनके करियर का ग्राफ एकाएक नीचे गिरने लगा था. कभी ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाले सितारों की फिल्में अचानक से फ्लॉप होने लगीं, लेकिन फिर एक हिट ने उनके डूबते हुए करियर को बड़ा सहारा दिया. जी हां, सलमान खान से लेकर अक्षय कुमार तक, बॉलीवुड के कुछ बड़े स्टार्स ऐसे भी हैं, जिनके डूबते हुए करियर को साउथ के डायरेक्टर्स का सहारा मिला और उनकी मदद से इन सितारों के करियर को एक बार फिर से नई उड़ान मिली. आइए एक नज़र डालते हैं.

सलमान खान

बॉलीवुड के दबंग एक्टर सलमान खान ने वैसे तो अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं, लेकिन उनके करियर में एक ऐसा दौर भी आया था, जब उनकी फिल्में फ्लॉप होने लगी थीं और वो अर्श से फर्श पर पहुंचने की कगार पर थे. ऐसे में साउथ के कोरियोग्राफर और डायरेक्टर प्रभुदेवा ने सल्लू मियां को 'वॉन्टेड' फिल्म का ऑफर दिया. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई और एक बार फिर से सल्लू मियां दर्शकों के बीच छा गए. यह भी पढ़ें: जब आमिर खान की वजह से घंटों तक बाथरूम में रोती रहीं दिव्या भारती, जानिए यह दिलचस्प किस्सा (When Divya Bharti kept Crying in Bathroom for Hours because of Aamir Khan, Know This Interesting Story)

अक्षय कुमार

भले ही बीते कुछ समय से खिलाड़ियों के खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्में दर्शकों पर अपना जादू नहीं चला पा रही हैं, लेकिन उनकी ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल दिखाती ही हैं. हालांकि अक्षय कुमार की लाइफ में भी ऐसा दौर आया था, जब उनका करियर डूबने के कगार पर था. ऐसे में साउथ के डायरेक्टर कृष का उन्हें साथ मिला. कृष ने अक्षय के साथ 'गब्बर इज बैक' बनाई, जो सुपरहिट हुई थी और अक्षय का करियर डूबते-डूबते बचा था.

शाहिद कपूर

बॉलीवुड के शानदार एक्टर्स में शुमार शाहिद कपूर ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है, लेकिन उन्हें भी अपनी लाइफ में वो दौर देखना पड़ा, जब उनकी फिल्में दर्शकों का दिल जीतने में नाकाम हो रही थीं और उनका करियर दांव पर लगा था. ऐसे में तेलुगु डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने शाहिद का हाथ थामते हुए 'कबीर सिंह' बनाई, जिसने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया. आज भी लोग शाहिद के इस किरदार को काफी पसंद करते हैं. यह भी पढ़ें: जब फिल्म की शूटिंग के बीच सलमान खान ने मार दी थी शाहरुख खान को गोली, नज़ारा देख उड़ गए थे लोगों के होश (When Salman Khan shot Shahrukh Khan during Shooting of Film, People were Shocked to See the Scene)

आमिर खान

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान वैसे तो कम ही फिल्में करते हैं, लेकिन जिन फिल्मों में वो काम करते हैं, वो फिल्में पर्दे पर अपना कमाल दिखाती हैं. हालांकि आमिर के करियर में भी बुरा दौर आया था, लेकिन तभी तमिल निर्देशक एआर मुरुगदॉस ने उनकी मदद की और उन्हें फिल्म 'गजनी' में काम करने का ऑफर दिया. यह फिल्म जब रिलीज़ हुई तो इसने कामयाबी के कई रिकॉर्ड तोड़े थे और आमिर के डूबते करियर को एक नई उड़ान मिली थी.  

Share this article