Entertainment

अनुपमा से लेकर अंगूरी भाभी और गोपी बहू तक टीवी की ये अनपढ़ बहुएं रियल लाइफ में हैं काफी पढ़ी लिखी: कोई है एमबीए, तो कोई रह चुकी हैं मेडिकल की स्टूडेंट (From Anupama Rupali Ganguly To Angoori Bhabhi And Gopi Bahu, Know The Educational Qualification Of TV Famous Bahus)

पॉपुलर टीवी शोज़ में बहुओं का किरदार निभाने वाली ज्यादातर एक्ट्रेस को शो में अनपढ़, कम पढ़ी लिखी या गंवार दिखाया जाता है. हालांकि उनका यही गंवारपन दर्शकों को उनका भोलापन लगता है और वो उन पर खूब प्यार लुटाते हैं. इन्हीं पॉपुलर बहुओं की वजह से ये टीवी शोज टीआरपी में टॉप पर रहते हैं. दया भाभी (Daya Bhabhi) से लेकर अनुपमा (Anupama), अंगूरी भाभी (Angoori Bhabhi), गोपी बहू (Gopi Bahu) तक भले ही ये अनपढ़ बहू का किरदार निभाकर घर घर में पॉपुलर हुई हों, लेकिन रियल लाइफ में इनके पास पढ़ाई की अच्छी खासी डिग्रियां हैं. इतना ही नहीं ये पढ़ाई में अव्वल भी रह चुकी हैं. 

अनुपमा -रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly)

टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो बन चुके अनुपमा (Anupama) में लोग अनुपमा रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) को बेहद पसंद करते हैं. शो में कम पढ़े लिखी होने की वजह से अनुपमा को कई बार मुश्किलें झेलनी पड़ती है. अनुपमा कई बार अंग्रेजी के कॉमन शब्द भी नहीं बोल पाती, इस वजह से वनराज अनुपमा को गंवार समझता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि टीवी पर सॉरी की जगह सोरी सोरी कहने वाली अनुपमा यानी रुपाली गांगुली रियल लाइफ में काफी पढ़ी लिखी हैं. उन्होंने होटल मैनेजमेंट में ग्रेजुएशन किया है.

दया भाभी दिशा वकानी (Disha Vakani)

तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) फेम दया भाभी (Daya Bhabhi) उर्फ़ दिशा वकानी (Disha Vakani) भले ही लंबे समय से शो से गायब हैं, लेकिन दर्शक उनको आज तक नहीं भूले हैं, उनकी सादगी भरी कॉमेडी ने उन्हें टीवी की फेवरेट बहू बना दिया है. शो में भले ही दिशा वकानी को ७वीं फेल बताया गया है. लेकिन एक्ट्रेस असल में ग्रेजुएट हैं. 

अंगूरी भाभी शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre)

फेमस सीरियल भाभी जी घर पर है (Bhabhi Ji Ghar Par Hai) में अपनी मासूमियत से लोगों का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस का असली नाम शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) शो  में हमेशा गलत शलत अंग्रेजी बोलती नजर आती थीं. उनका यही अंदाज दर्शकों को एंटरटेन करता था. शो में उन्होंने एकदम अनपढ़ औरत का किरदार निभाया था, लेकिन आपको पता है कि एक्ट्रेस रियल लाइफ में बहुत पढ़ी लिखी हैं,  उन्होंने मार्केटिंग में एमबीए किया है.

गोपी बहू -जिया मानेक (Gia Manek)

K

साथ निभाना साथिया (Saath nibhana sathiya) में गोपी बहू (Gopi Bahu) का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस जिया मानेक (Giaa Manek) की मासुमियत के सभी दीवाने हैं. इसमें गोपी बहू को इतना अनपढ़ दिखाया गया था कि वे अपने पति का लैपटॉप तक धो डालती हैं. लेकिन रियल लाइफ में ऐसा नहीं है. असलियत में जिया मानेक ने गुजरात यूनिवर्सिटी से मार्केटिंग में ग्रेजुएशन किया है.

ललिया -रतन राजपूत (Ratan Rajput)

सीरियल अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो की ललिया यानी रतन राजपूत ने भी सीरियल में अनपढ़ लड़की का किरदार निभाया था, जिसने कभी किताबों को छूकर भी नहीं देखा. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि रतन राजपूत असल जिंदगी में ग्रेजुएट हैं.

मंजरी- अमी त्रिवेदी (Ami Trivedi)

फेमस सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai)  में अभिमन्यु की माँ मंजरी उर्फ़ अमी त्रिवेदी भी पढ़ी लिखी नहीं है. यही वजह है जो मंजरी का पति उसे जरा भी पसंद नहीं करता. जबकि सच्चाई ये है कि मंजरी ने असल जिंदगी में बीएससी तक की पढ़ाई की है.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

लघुकथा- असली विजेता (Short Story- Asli Vijeta)

उनके जाने के बाद उसने दुकान को पूर्ववत ही संभाल रखा था.. साथ ही लेखिका…

April 13, 2024

त्यामुळे वेळीच अनर्थ टळला, सयाजी शिंदेंच्या प्रकतीत सुधारणा ( Sayaji Shinde Share Video About His Health Update)

माझी प्रकृती व्यवस्थित : अभिनेते सयाजी शिंदे सातारआता काळजी करण्यासारखं काही कारण नाही, असे आवाहन…

April 13, 2024

बक्षीसाचे ३० लाख रुपये कुठेयेत ? मनीषा राणीने सांगितलं रिॲलिटी शो ‘झलक दिखला जा ११’जिंकल्यानंतरचा खर्च (Manisha Rani Not Received Winning Prize Of Jhalak Dikhhla Jaa 11 )

मनीषा राणीला 'क्वीन ऑफ हार्ट्स' म्हणूनही ओळखले जाते. तिने आपल्या चाहत्यांची मनंही जिंकून घेतली. तिचा…

April 13, 2024
© Merisaheli