बॉलीवुड सितारे हो या फिर टीवी स्टार्स, एक्टिंग के अलावा ये सिलेब्स पैसे कमाने के लिए दूसरे काम भी करते हैं. खासकर ज्यादातर सिलेब्स अपना कोई न कोई बिजनेस चला रहे हैं और मोटी कमाई कर रहे हैं. ऐसे में बॉलीवुड के कई पॉप्युलर स्टारकिड भी हैं, जिन्होंने काफी कम उम्र से ही बिजनेस में अपना हाथ आजमाया है. उन स्टारकिड्स में शाहरुख खान के लाडले आर्यन खान से लेकर अंशुला कपूर और कृष्णा श्रॉफ तक के नाम शामिल हैं. आइए जानते हैं उनके बारे में कि वे कौन सा बिजनेस करते हैं.
आर्यन खान – बॉलीवुड के सबसे फेमस स्टारकिड्स की लिस्ट में शुमार आर्यन खान ने कुछ समय पहले ही अपनी लग्जरी वोदका ब्रांड को लॉन्च करने की घोषणा की है. इससे ये साफतौर पर जाहिर होता है कि ऑनस्क्रीन डेब्यू करने के साथ-साथ वो ऑफस्क्रीन भी अपना बिजनेस सेट करने की प्लानिंग में हैं.
नव्या नवंली नंदा – अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन की लाडली नव्या नवेली नंदा के बारे में पहले तो लोगों को यही लगता था कि वो एक्टिंग के लाइन में ही अपनी किस्मत आजमाएंगी. लेकिन नव्या ने सबकी सोच से अलग एक्टिंग के बजाय अपना बिजनेस स्टार्ट किया. बता दें कि नव्या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ‘आरा’ को रन करती हैं. ये भारत का पहला वुमन हेल्थ एंड वेलनेस प्लेटफॉर्म है.
रिद्धिमा कपूर – रिषि कपूर और नीतु कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर ने भी एक्टिंग को अपना करियर न बनाकर बिजनेस के फील्ड में अपनी किस्मत आजमाई और सक्सेस भी हुईं. बता दें कि कपूर खानदान की ये लाडली एक ज्वेलरी डिजाइनर हैं. वो अपनी मां नीतू कपूर के साथ ज्वेलरी वर्कशॉप चलाती हैं.
अंशुला कपूर – अंशुला कपूर ने एक फंड रेंजिंग एनजीओ की शुरुआत की थी. अंशुला ने अपने इस एनजीओ का नाम ‘फंड काइंड’ रखा है. बोनी कपूर की ये लाडली अपने एनजीओ के माध्यम से सेलिब्रिटीज और उनके चाहने वालों को एक मंच प्रदान करने का काम करती हैं. इससे जो फंड जमा होता है उसे वो अलग-अलग सामाजिक कार्यों में उपयोग करती हैं.
रिया कपूर – अनिल कपूर की बेटी और सोनम कपूर की छोटी बहन रिया कपूर ने फिल्म ‘आयशा’ से प्रोडक्शन कंपनी की शुरुआत की थी. इसके अलावा रिया ने सोनम कपूर के साथ मिलकर ‘रेसन’ नाम का एक क्लोथिंग ब्रांड भी शुरु किया था. फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ में रिया सह-निर्माता रह चुकी हैं.
कृष्णा श्रॉफ – अपनी फिटनेस को लेकर काफी सजग रहने वाली कृष्णा श्रॉफ अपना फिटनेस क्लब चलाती हैं. भले ही कृष्णा अपने पापा जैकी श्रॉफ और भाई टाइगर श्रॉफ की तरह फिल्मों में एक्टिव नहीं हैं, लेकिन मीडिया में उनकी चर्चा होती रहती है.
न!कहीं मत जाओयूँ ही बैठे हमदेखते रहेंउस नभ खंड कोजहाँ अभी अभीइक सिंदूरी गोलासोने के…
यहां उस बच्चे की डायरी के पन्ने समाप्त हो गए हैं या फिर आगे क्या…
तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) और जेह अली खान (Jeh Ali Khan) की तरह…
ग्लैमर इंडस्ट्री में कई सितारे ऐसे हैं, जिन्होंने अपनी दमदार अदायगी से दर्शकों के दिलों…
बीती शाम दुबई में हुए आईआईफा अवॉर्ड शो (IIFA Award Show) बॉलीवुड के किंग यानी…
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने सोशल मीडिया पर सोहा अली खान…