Categories: FILMEntertainment

दीपिका पादुकोण से लेकर कैटरीना कैफ तक, क्या आप जानते हैं इन टॉप एक्ट्रेसेस की सही उम्र (From Deepika Padukone to Katrina Kaif, Do You Know The Real Age of These Top Actresses?)

बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियां अपनी कातिलाना अदाओं और जबरदस्त फिटनेस से हर किसी को प्रभावित करती रहती हैं. एक तरफ जहां कई यंग एक्ट्रेसेस अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेर रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ 40 के पार या 40 के करीब पहुंच चुकीं एक्ट्रेसेस भी इन यंग एक्ट्रेसेस को कड़ी टक्कर दे रही हैं. ऐसे में लोग इस बात को भी लेकर हैरान नज़र आते हैं कि आखिर ये अभिनेत्रियां खुद को इतनी जवां और मेंटेन कैसे रख पाती हैं, क्योंकि उन्हें देखकर उनकी उम्र का अंदाज़ा लगा पाना काफी मुश्किल होता है. ऐसे में आज हम आपको बॉलीवुड की कुछ टॉप एक्ट्रेसेस की सही उम्र बताने जा रहे हैं. इस लिस्ट में दीपिका पादुकोण से लेकर कैटरीना कैफ तक कई अभिनेत्रियों के नाम शामिल हैं.

दीपिका पादुकोण

बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी फिल्म ‘पठान’ को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. दीपिका की खूबसूरती और उनकी फिटनेस देख उनकी उम्र बता पाना काफी मुश्किल है, लेकिन हम आपको बता दें कि 5 जून 1986 में जन्मीं दीपिका की उम्र 37 साल है. यह भी पढ़ें: शाहरुख खान की कामयाबी के पीछे है इन एक्ट्रेसेस का हाथ, लेकिन ये दो अभिनेत्रियां हैं उनके लिए सबसे ज्यादा लकी (These Actresses are Behind the Success of Shahrukh Khan, But These Two Divas are the Luckiest for Him)

कैटरीना कैफ

ग्लैमर इंडस्ट्री की बार्बी डॉल कैटरीना कैफ ने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है. लोग उनकी खूबसूरती और उनकी फिटनेस के कायल हैं. कैटरीना की रियल एज की बात करें तो वो 39 साल की हैं और उनका जन्म 16 जुलाई 1983 को हुआ था.

आलिया भट्ट

बॉलीवुड की यंग एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों मदरहुड को एन्जॉय कर रही हैं. पिछले साल शादी के बंधन में बंधने के करीब सात महीने बाद ही आलिया ने बेटी राहा को जन्म दिया था. उनका जन्म 15 मार्च 1993 को हुआ था और आलिया 29 साल की हैं. यह भी पढ़ें: बेटी ‘राहा’ के जन्म के बाद काफी बदल गई हैं आलिया भट्ट, एक्ट्रेस में आए हैं ये बदलाव (Alia Bhatt has Changed a Lot After Birth of Daughter ‘Raha’, These Changes have Come in Actress)

दिशा पटानी

एक्ट्रेस दिशा पटानी का नाम बी-टाउन की सबसे हॉट और बोल्ड एक्ट्रेसेस में शुमार है. फिल्मिक की रिपोर्ट के अनुसार, दिशा पटानी का जन्म 13 जून 1992 को हुआ था. इस तरह से एक्ट्रेस की उम्र 30 साल है.

कियारा आडवाणी

बी-टाउन की मशहूर एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है और इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. एक्ट्रेस की रियल एज की बात करें तो वो 30 साल की हो गई हैं. उनका जन्म 31 जुलाई 1992 को हुआ था.

प्रियंका चोपड़ा

बॉलीवुड से हॉलीवुड स्टार बन चुकीं प्रियंका चोपड़ा की दुनिया भर में फैन फॉलोइंग है, लेकिन क्या आप जानते हैं एक्ट्रेस की सही उम्र 40 साल है. 18 जुलाई 1982 को जन्मी प्रियंका अपनी फिटनेस और खूबसूरती से इंडस्ट्री की यंग एक्ट्रेसेस को मात देती हैं.

कंगना रनौत

बॉलीवुड की कंट्रोवर्सी क्वीन कंगना रनौत एक्टिंग में बेमिसाल हैं और वो हर विषय पर बेबाकी से अपनी राय भी रखती हैं. 23 मार्च 1987 को जन्मीं कंगना रनौत 35 साल की हैं, लेकिन अभी तक उन्होंने शादी नहीं की है.

करीना कपूर

सैफ अली खान की बेगम साहिबा करीना कपूर खान दो बच्चों तैमूर और जेह की प्राउड मदर हैं, लेकिन फिटनेस और खूबसूरती के मामले में उनका कोई जवाब नहीं है. एक्ट्रेस की उम्र की बात की जाए तो वो 42 साल की हैं और उनका जन्म 21 सितंबर 1980 को हुआ था.

ऐश्वर्या राय

बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री और पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय बच्चन के दीवाने दुनिया भर में हैं. अपनी खूबसूरती और दिलकश अदाओं से फैन्स को मदहोश करने वाली ऐश का जन्म 1 नवंबर 1973 को हुआ था और उनकी रियल एज 49 साल है. यह भी पढ़ें: फोन सेक्स से लेकर एक्स को किस करने तक, देसीगर्ल प्रियंका चोपड़ा ने किए हैं ऐसे-ऐसे कारनामे (From Phone Sex to Kissing Ex, Desi Girl Priyanka Chopra has Done Such Feats)

मलाइका अरोड़ा

अपनी ब्यूटी और फिटनेस के लिए इंडस्ट्री में फेमस मलाइका अरोड़ा 49 साल की हैं. 23 अक्टूबर 1973 को जन्मी मलाइका को देखकर उनकी सही उम्र का अंदाज़ा लगाना किसी के लिए भी काफी मुश्किल है. वो अपनी फिटनेस और सुंदरता के मामले में बड़ी-बड़ी हीरोइनों को कड़ी टक्कर देती हैं.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

The ugly truth of unnatural sex

Sexual intimacy forms a beautiful part of one’s life. But this beauty can turn into…

April 13, 2025

वरुण धवन- श्रद्धा कपूर के प्रपोज करने पर मैंने उन्हें मना कर दिया था… (Varun Dhawan- Shraddha kapoor Ke prapose karne par maine unhe mana kar diya tha…)

- पूजा हेगड़े के साथ पापा (डेविड धवन) के निर्देशन में बन रही ’है जवानी…

April 12, 2025
© Merisaheli