हमारे देश में 2019 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) शुरू हो गए हैं. यह चुनाव सात चरणों में संपन्न होगा. पहला चरण 11 अप्रैल…
द स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 की हीरोइन और चंकी पांडे की बेटी पिछले महीने 20 वर्ष की हुई हैं और वे वोट दे सकती हैं. आपको बता दें कि अनन्या पांडे करण जौहर की फिल्म द स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया भी हैं. पर्दे पर नज़र आने के पहले ही अनन्या के सोशल मीडिया भी अच्छे खासे फ्लोवर्स हैं.
आर्यन ख़ान
शाहरुख ख़ान के बेटे आर्यन ख़ान जब भी मुंबई में होते हैं, उन्हें मीडिया का जबर्दस्त अटेंशन मिलता है. इस बार शायद मीडिया वालों को वे वोटिंग की लाइन में दिख जाएं, क्योंकि वे 21 साल के हो गए हैं. चूंकि आर्यन विदेश में पढ़ाई करते हैं, इसलिए उनके वोट करने की उम्मीद बहुत कम है.
सुहाना ख़ान
शाहरुख ख़ान की बेटी सुहाना ख़ान ने भले ही बॉलीवुड में डेब्यू नहीं किया है, लेकिन सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड पिक्स के कारण वे मीडिया और यंग फैन्स के बीच काफी लोकप्रिय हैं. सुहाना भी अपना वोट कास्ट कर सकती हैं, क्योंकि वे पिछले साल ही 18 की हुई हैं.
जाह्नवी कपूर
जाह्नवी कपूर का जन्म 1997 में हुआ था और वे 22 साल की हो गई हैं. वे इस बार लोकसभा चुनाव में अपना वोट दे सकती हैं. आपको याद दिला दें कि उन्होंने पिछले साल करण जौहर की फिल्म धड़क के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था और अपनी आगामी फिल्म में पायलेट की भूमिका निभानेवाली हैं.
खुशी कपूर
जाह्नवी कपूर की बहन खुशी कपूर पिछले साल ही 18 साल की हुई हैं. इस हिसाब से वे वोट करने के योग्य हैं. सुनने में आ रहा है कि अपनी मम्मी श्रीदेवी और बड़ी बहन जाह्नवी की तरह वे भी फिल्मों में अपना भाग्य आज़माएंगी.
नव्या नवेली नंदा
अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा 22 साल की हो गई हैं और वे भी इस बार लोकसभा चुनाव में अपना वोट कास्ट कर सकती हैं. लेकिन अन्य स्टार कि़ड्स से अलग नव्या नवेली नंदा दिल्ली की निवासी हैं और वे 12 मई को दिल्ली में अपना वोट डाल सकती हैं.
इब्राहिम अली ख़ान
सारा अली ख़ान के भाई इब्राहिम भी 18 क्रॉस कर चुके हैं और वे वोट कर सकते हैं. लेकिन अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि वोटिंग के समय में मुंबई में रहेंगे कि नहीं.
सनाया कपूर
संजय और महीप कपूर की बेटी सनाया 19 साल की हैं और वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकती हैं. अपनी चचेरी बहनों की तरह, सनाया का झुकाव भी फिल्मी करियर की तरफ हैं और वे बॉलीवुड में जल्द ही कदम रख सकती हैं.
इरा ख़ान
मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर ख़ान की पहली पत्नी रीना से हुई बेटी इरा ख़ान 22 वर्ष की हो गई हैं और उन्हें अपना वोट कास्ट करने का अधिकार है. अन्य स्टार किड्स से अलग इरा बहुत लो प्रोफाइल रखती हैं. लेकिन जब भी अपने पापा के साथ होती हैं, वे मीडिया के आकर्षण का केंद्र बन जाती हैं. उम्मीद है कि इरा 29 अप्रैल को अपना वोट अवश्य देंगी.
आलिया फर्नीचरवाला
एक्ट्रेस पूजा बेदी की बेटी आलिया फर्नीचर वाला 21 साल की हो गई हैं और अपना वोट कास्ट कर सकती हैं. आपको बता दें कि आलिया इंटरनेट पर बेहद लोकप्रिय हैं. अभी तक यह क्लीयर नहीं हो पाया है कि आलिया अपना वोट कास्ट करेंगी कि नहीं, क्योंकि वे ज़्यादातर समय इंडिया के बाहर रहती हैं.
"केवल मांजी ही नहीं बदल रही थीं. उनके प्रति मेरा सम्मान भी कब दिखावटी से…
कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा का 'द कपिल शर्मा शो' दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर…
राजस्थान के जैसलमेर स्थित सूर्यगढ़ पैलेस में ड्रीमी वेडिंग कर आखिरकार सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा…
बॉलीवुड के मोस्ट एडोरेबल कपल कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra-Kiara Advani) इंटरनेट पर छाए हुए…
बॉलीवुड के पॉपुलर लवबर्ड सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की परमानेंट बुकिंग हो चुकी हैं.…
केंद्रीय मंत्री और एक्ट्रेस स्मृति ईरानी (smriti Irani) की बिटिया (daughter) लेने जा रही हैं सात…