Categories: FILMTVEntertainment

पंकज त्रिपाठी से लेकर विवेक ओबेरॉय तक, जब इन एक्टर्स ने अपने नेगेटिव किरदार से लूट ली पूरी महफिल (From Pankaj Tripathi to Vivek Oberoi, When These Actors Won The Hearts of Audience with Their Negative Character)

फिल्मों में विलेन का किरदार निभाने वाले कई ऐसे एक्टर्स हैं, जिन्होंने अपनी जबरदस्त एक्टिंग से दर्शकों के दिलों पर अपनी एक अलग छाप छोड़ी है. फिल्मों और टेलीविज़न से इतर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी अब खलनायकों का किरदार निभाने वाले एक्टर्स दर्शकों पर अपनी एक अमिट छाप छोड़ रहे हैं. ओटीटी पर कई एक्टर्स ने अपने नेगेटिव किरदार से दर्शकों के बीच खूब वाहवाही लूटी है. चलिए एक नज़र डालते हैं पंकज त्रिपाठी से लेकर विवेक ओबेरॉय तक, आखिर किन एक्टर्स ने अपने नेगेटिव किरदार से पूरी महफिल लूट ली.
डाउनलोड करें हमारा मोबाइल एप्लीकेशन https://merisaheli1.page.link/pb5Z और रु. 999 में हमारे सब्सक्रिप्शन प्लान का लाभ उठाएं व पाएं रु. 2600 का फ्री गिफ्ट

पंकज त्रिपाठी

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड के जाने माने एक्टर पंकज त्रिपाठी ने कई फिल्मों में अपनी दमदार अदायगी से दर्शकों के बीच अपनी एक अलग पहचान बनाई है. फिल्मों के अलावा उन्होंने कई वेब सीरीज़ में भी काम किया और अपने जबरदस्त अभिनय से हर किसी का दिल जीत लिया. ‘मिर्ज़ापुर’ और ‘सेक्रेड गेम्स’ जैसी वेब सीरीज़ में पंकज कपूर ने नेगेटिव किरदार निभाया, जिसे खूब पसंद किया गया.

विवेक ओबेरॉय

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय वैसे तो कई फिल्मों में बतौर हीरो नज़र आ चुके हैं, लेकिन अगर बात की जाए ओटीटी के वेब सीरीज़ की तो विवेक ओबेरॉय ने क्रिकेट की सट्टेबाजी पर बेस्ट वेब सीरीज़ ‘इनसाइड एज’ में नेगेटिव किरदार निभाया था, जिसमें उनके नेगेटिव कैरेक्टर को दर्शकों ने खूब पसंद किया था.

बॉबी देओल

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड की कई फिल्मों में नज़र आ चुके एक्टर बॉबी देओल ने जब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कदम रखा तो उन्होंने अपने दमदार किरदार से दर्शकों के दिलों को जीत लिया. उन्होंने ‘आश्रम’ नाम की वेब सीरीज़ में नेगेटिव किरदार निभाकर खूब लोकप्रियता हासिल की और उनके विलेन वाले किरदार को काफी सराहना मिली.

अभिषेक बनर्जी

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

अभिषेक बनर्जी एक बेहतरीन एक्टर हैं और उन्होंने अपने नेगेटिव किरदार से दर्शकों पर अपनी एक अलग छाप छोड़ी है. अभिषेक बनर्जी ‘पाताल लोक’ नाम की वेब सीरीज़ में हथौड़ा त्यागी के किरदार में नज़र आए थे और उन्हें इस किरदार के लिए काफी सराहना भी मिली थी.

राम कपूर

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

कई सीरियल्स और फिल्मों में नज़र आ चुके एक्टर राम कपूर को कुछ समय पहले ही ज़ी 5 की वेब सीरीज़ ‘अभय 2’ में देखा गया था, जिसमें उन्होंने नेगेटिव किरदार निभाकर न सिर्फ दर्शकों के दिलों को जीता, बल्कि अपने किरदार से काफी सुर्खियां भी बटोरी.

दिव्येंदु शर्मा

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नेगेटिव किरदारों की चर्चा हो और उसमें दिव्येंदु शर्मा का ज़िक्र न हो, भला ऐसे कैसे हो सकता है? अमेज़न प्राइम के चर्चित वेब सीरीज़ ‘मिर्ज़ापुर’ के मुन्ना भैया यानी दिव्येंदु शर्मा ने अपने दमदार किरदार से हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया था. इस किरदार से दिव्येंदु को दर्शकों के बीच खूब लोकप्रियता मिली.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

फिल्म समीक्षा: कृति, तब्बू, करीना की ‘क्रू’ तिकड़ी का कॉमेडी, एक्शन, सस्पेंस से भरा धमाल (Movie Review- Crew)

रेटिंगः *** लंबे अरसे के बाद पहली बार तीन महिलाओं पर केंद्रित मनोरंजन से भरपूर…

March 29, 2024

सिनेमांमध्ये दाखवला जाणारा वीर रस … कोणत्या अर्थाने घेतात वाचा… ( Read About Veer Ras Which Is Using In Indian Cinema)

“वीर रस”नवरसांमधला हा माझा सगळ्यात आवडता रस“वीर रस” फार पूर्वी ज्या वेळेला सिनेमा व्हायचे त्या…

March 29, 2024

कहानी- बिट्टन बुआ‌ (Short Story- Bittan Bua)

बुआ एकदम गंभीर हो गईं, "देख! सबसे ख़राब औरत पता है कौन सी होती है,…

March 29, 2024

 ये रिश्ता क्या केहलाता है फेम अभिनेत्रीने अनोख्या अंदाजात केलं फोटोशूट, दिसला संपूर्ण परिवार (Mom-To-Be Mohena Kumari Shares Maternity Photoshoot Pics With Whole Family)

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' या लोकप्रिय टीव्ही शोमध्ये कीर्ती मनीष गोयनची व्यक्तिरेखा साकारून घराघरात…

March 29, 2024

आवरा तुमची भूक (Curb Your Appetite)

खाण्यापिण्याचे शौकीन असणार्‍यांना, आपला जन्म खाण्यासाठीच झाला आहे, असे वाटते. त्यामुळे होतं काय की, भूक…

March 29, 2024
© Merisaheli