अपनी दमदार अदायगी और कॉमेडी से दर्शकों के दिलों पर सालों से राज कर रहे सतीश कौशिक अब इस दुनिया में नहीं हैं. अपनी मौत से पहले वो रंगों के त्योहार होली को धूमधाम से मनाते नज़र आए, लेकिन उन्हें क्या पता था कि यह उनकी ज़िंदगी की आखिरी होली है. बॉलीवुड के इस चमकते सितारे की मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट बताई गई है. गुरुवार की शाम सतीश कौशिक पंचतत्व में विलीन हो गए, उससे पहले उनकी इस अंतिम यात्रा में बॉलीवुड के कई सेलेब्स शामिल हुए और उन्होंने नम आंखों से एक्टर को अंतिम विदाई दी. आपको बता दें कि अपनी आखिरी फिल्म के रिलीज़ से पहले ही सतीश हमेशा-हमेशा के लिए इस दुनिया को छोड़ गए हैं. उनके अलावा बॉलीवुड के कई और सेलेब्स अपनी आखिरी फिल्म देखने से पहले ही इस दुनिया से चल बसे. आइए एक नज़र डालते हैं.
सतीश कौशिक
सतीश कौशिक के निधन से बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर है और किसी को भी यकीन नहीं हो रहा है कि अब वो इस दुनिया में नही हैं. आपको बता दें कि सतीश कौशिक ने अपनी आखिरी फिल्म रिलीज़ होने से पहले ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया. वे कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ में एक अहम किरदार में नज़र आने वाले हैं. यह भी पढ़ें: मिस्टर इंडिया के ‘कैलेंडर’ से दीवाना मस्ताना का ‘पप्पू पेजर’ और राम लखन के ‘काशीराम’ तक- ये हैं सतीश कौशिक की फिल्मों के आइकॉनिक किरदार (Mr India’s Calendar To Pappu Pager In Deewana Mastana, Kashiram In Ram Lakhan: Satish Kaushik’s Iconic Movie Roles)
सुशांत सिंह राजपूत
बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की डेड बॉडी उनके मुंबई वाले आवास से मिली थी. हालांकि सुशांत अपनी आखिरी फिल्म नहीं देख पाए थे और एक्टर के निधन के बाद उनकी फिल्म ‘दिल बेचारा’ रिलीज़ हुई थी. सुशांत सिंह राजपूत की इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ किया गया था.
ऋषि कपूर
हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर भी अपनी आखिरी फिल्म नहीं देख सके थे. उनकी आखिरी फिल्म ‘शर्मा जी नमकीन’ थी, जो उनके निधन बाद रिलीज़ हुई थी. दरअसल, ऋषि कपूर इस फिल्म की शूटिंग भी पूरी नहीं कर पाए थे और उनके निधन के बाद परेश रावल ने उनकी जगह शूटिंग पूरी की थी.
श्रीदेवी
बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी के अचानक निधन की खबर से उनके फैन्स का दिल टूट गया था. श्रीदेवी भी अपनी आखिरी फिल्म को नहीं देख पाईं. दरअसल, श्रीदेवी ने शाहरुख खान की फिल्म ‘ज़ीरो’ में कैमियो किया था और यह फिल्म एक्ट्रेस के निधन के बाद रिलीज़ हुई थी.
दिव्या भारती
बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा दिव्या भारती ने बहुत कम उम्र में ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. एक्ट्रेस के निधन के बाद उनकी एक नहीं बल्कि 5 फिल्में रिलीज़ हुई थीं. उनके अचानक निधन की खबर ने हर किसी को हैरान करके रख दिया था.
अमरीश पुरी
बॉलीवुड की फिल्मों में खलनायक के अलावा अलग-अलग किरदारों में नज़र आ चुके एक्टर अमरीश पुरी भी उन एक्टर्स में शुमार है जो अपनी आखिरी फिल्म रिलीज़ होने से पहले इस दुनिया को अलविदा कह गए. अमरीश पुरी के निधन के बाद उनकी दो फिल्में ‘पूरब की लैला पश्चिम का छैला: हैल्लो इंडिया’ और ‘मिशन: द लास्ट वॉर’ रिलीज़ हुई थी. यह भी पढ़ें: मशहूर एक्टर सतीश कौशिक का हार्ट अटैक से निधन, 67 साल की उम्र में ली आखिरी सांस, अनुपम खेर ने ट्विटर पर दी जानकारी (Actor Satish Kaushik Passes Away at 67, Anupam Kher confirmed the news on Twitter)
मधुबाला
हिंदी सिनेमा की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस कही जाने वाली मधुबाला ने कई फिल्मों में काम किया. लोग न सिर्फ उनकी एक्टिंग के बल्कि उनकी खूबसूरती के भी कायल थे. एक्ट्रेस का जब निधन हुआ तो उनके चाहने वालों का दिल टूट गया था. आपको बता दें कि उनके निधन के करीब दो साल बाद उनकी फिल्म ‘ज्वाला’ रिलीज़ हुई थी.
परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) लगता है इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं. कुछ दिनों पहले…
स्टार प्रवाहवरील ‘मी होणार सुपरस्टार छोटे उस्ताद ३’ कार्यक्रमाचा महाअंतिम सोहळा नुकताच जल्लोषात पार पडला.…
One night, I was suddenly left very restless due to hot flashes. My entire body…
वंशी के व्यावहारिक ज्ञान के सामने निशा की कल्पनाएं बौनी हो गई थीं. वंशी ने…
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (sonu sood) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपने…
एक काळ असा होता जेव्हा रामानंद सागर यांची पौराणिक मालिका 'रामायण' पाहण्याची लोकांमध्ये क्रेझ होती.…