Categories: FILMEntertainment

शाहरुख खान से लेकर शिल्पा शेट्टी तक, दुबई में भी है बॉलीवुड के इन टॉप सितारों का आलीशान आशियाना (From Shah Rukh Khan to Shilpa Shetty, These Bollywood Stars Also Have Luxurious Home in Dubai)

भारत के मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी ने हाल ही में दुबई में सबसे महंगा और आलीशान घर खरीदा है. बताया जाता है कि पाम जुमेराह बीच पर इस संपत्ति को मुकेश अंबानी ने अपने सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी के लिए खरीदा है. ये तो रही उद्योगपति मुकेश अंबानी की बात, लेकिन क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड की कई हस्तियां ऐसी हैं, जिन्होंने दुबई में आलीशान घर खरीद रखा है. आइए जानते हैं शाहरुख खान से लेकर शिल्पा शेट्टी तक, किन-किन सितारों ने दुबई में अपना आलीशान आशियाना बना रखा है.  

शाहरुख खान

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

दुबई में आशियाना लेने वाले सितारों में सबसे पहला नाम बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का आता है. आपको बता दें कि किंग खान दुबई के ब्रांड एंबेसडर हैं और यहां पर उनका एक आलीशान घर भी है. उनका विला दुबई के पाम जुमेराह में स्थित है, जिसकी कीमत करीब 18 करोड़ रुपए बताई जाती है. यह भी पढ़ें: आमिर खान से लेकर सलमान खान तक, नवाजुद्दीन सिद्दीकी से पहले बॉलीवुड के ये एक्टर्स भी फिल्मों में बन चुके हैं महिला (From Aamir Khan to Salman Khan, Before Nawazuddin Siddiqui, These Bollywood Actors Have Also Become Women in Films)

शिल्पा शेट्टी

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

शिल्पा शेट्टी मुंबई में आलीशान घर में रहती ही हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं मुंबई और लंदन के बाद शिल्पा के पति राज कुंद्रा ने उन्हें दुबई में भी एक आलीशान फ्लैट गिफ्ट किया है. बताया जाता है कि साल 2010 में राज ने अपनी वेडिंग एनिवर्सरी पर बुर्ज खलीफा के 140वें फ्लोर पर फ्लैट गिफ्ट किया था. हालांकि बाद में फ्लैट को बेचकर कपल ने पाम जुमेराह में एक बंगला खरीद लिया.

सलमान खान

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड के दंबग सलमान खान भला इस लिस्ट में कैसे पीछे रह सकते हैं. जी हां, सलमान खान ने भी दुबई में आलीशान आशियाना खरीद रखा है. उनका एक लग्ज़री घर बुर्ज खलीफा के पास मौजूद है. इसके अलावा उनके छोटे भाई सोहेल खान ने भी दुबई के बुर्ज पैसिफिक में अपने लिए एक घर लिया है.

अभिषेक-ऐश्वर्या

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड के रोमांटिक और पावर कपल कहे जाने वाले अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन ने भी एक आशियाना दुबई में बनाकर रखा है. दरअसल, कपल ने साल 2013 में दुबई के जुमिराह गोल्फ इस्टेट में एक आलीशान विला खरीदा था, जो एक रिसॉर्ट स्टाइल में बना हुआ है.

अनिल कपूर

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

अनिल कपूर ने साल 2017 में दुबई में अपनी फैमिली के लिए एक 2 बेडरूम वाला लग्ज़री फ्लैट बुक किया है. एक इंटरव्यू में अनिल ने बताया था कि उनकी पत्नी सुनीता कपूर बिज़नेस की अच्छी जानकारी रखती हैं, इसलिए सुनीता ने ही अपनी फैमिली के लिए यह फ्लैट बुक किया था. यह भी पढ़ें: किसी ने फिटनेस ट्रेनर को दिया दिल तो किसी को हुआ फोटोग्राफर से प्यार, जानें इन स्टार किड्स के बॉयफ्रेंड्स के बारे में (Somebody Gave Heart to Fitness Trainer, Some Fell in Love With Photographer, Know About Boyfriends of These Star kids)

संजय दत्त

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड के संजू बाबा यानी संजय दत्त ने भी दुबई में एक आलीशान घर खरीद रखा है. आपको बता दें कि संजय दत्त की पत्नी मान्यता अपने बच्चों के साथ अपना ज्यादातर समय दुबई वाले घर में बिताना पसंद करती हैं. आपको बता दें कि जब लॉकडाउन लगा था, तब संजय मुंबई में थे और मान्यता अपने बच्चों के साथ दुबई में इसी घर में रह रही थीं.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

कोकोनट ऑयल के ब्यूटी बेनेफिट्स (Beauty Benefits Of Coconut Oil)

विटामिन ई से भरपूर नारियल तेल एक अच्छा मॉइश्‍चराइज़र है. रोज़ाना रात में सोने से…

November 8, 2024

सुनील शेट्टी होणार आजोबा, अथिया शेट्टी आणि के एल राहुलने जाहिर केली प्रेग्नंसी (KL Rahul and wife Athiya announced their pregnancy, baby to arrive in 2025) 

बॉलीवूड आणि क्रिकेट जगतातून एक चांगली बातमी येत आहे. बॉलिवूडचे अण्णा म्हणजेच सुनील शेट्टी खऱ्या…

November 8, 2024

अनुष्का शर्मा अन् विराट कोहलीची मुंबईत डोसा डेट, स्टाफने शेअर केले फोटो (Anushka Sharma-Virat Kohli Pose With Mumbai Cafe Staff During Outing)

बॉलिवूडचे पॉवर कपल अनुष्का शर्मा आणि विराट कोहली सध्या मुंबईत आहेत. अलीकडेच हे जोडपे मुंबईतील…

November 8, 2024

‘महाराष्ट्राची हास्यजत्रा’च्या नवीन सीझनच्या शुटिंगला सुरुवात. प्राजक्ता माळीने शेअर केला व्हिडीओ (The shooting of the new season of ‘Maharashtra’s Laughter’ has started, Prajakta Mali shared the video.)

सोनी मराठी वाहिनीवरील 'महाराष्ट्राची हास्यजत्रा' हा कार्यक्रम जगभरात प्रसिद्ध आहे. या कार्यक्रमातील विनोदवीरांनी त्यांच्या विनोदी…

November 8, 2024
© Merisaheli