Categories: FILMEntertainment

मज़ेदार वीडियो : दूध वाले को बिठाकर रिक्शा चलाते दिखे सोनू सूद, करने लगे मोल-भाव तो मिला ये जवाब (Funny Video : Sonu Sood Was Seen Driving A Rickshaw After Making The Milkman Sit, Started Bargaining And Got This Answer)

कोरोना काल में मसीहा बनकर सामने आए एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) हर भारतीयों के दिलों पर अब राज करने लगे हैं. फिल्मों में विलेन का रोल प्ले करने वाले एक्टर सोनू रियल लाइफ के हीरो हैं. यहां तक की हीरो शब्द भी उनके लिए कम पड़ता है. लोगों ने तो उन्हें भगवान और मसीहा तक का दर्जा दे दिया है. लाखों-करोड़ों दिलों पर राज करने वाले सोनू सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. अपने हर अपडेट्स वो फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं. अब उनका एक बहुत मज़ेदार वीडियो सोशल साइट्स पर वायरल हो रहा है. 

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

सोनू सूद (Sonu Sood) ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वो रिक्शा चलाते हुए नज़र आ रहे हैं. उस रिक्शे पर भैंस का चारा भरा हुआ है. ना सिर्फ भैंस का चारा बल्कि दूधवाले को भी सोनू ने रिक्शे पर बिठा रक्खा है और उनसे खूब मज़े लेकर वो बात करने में लगे हैं. सोनू उनसे पूछते हैं, “साढ़ें 9, 10 बज गए हैं इतनी लेट आप पट्ठे लेके जाओगे, तो भैंसे भूखी नहीं रह जाएंगी आपकी?” ये भी पढ़ें : मलाइका अरोड़ा अब बनेंगी बिजनेस वुमेन, अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर दी बड़ी हिंट (Malaika Arora Will Now Become A Business Woman, Giving A Big Hint About The Upcoming Project)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

सोनू के इस सवाल का जवाब देते हुए वो व्यक्ति कहता है, “मैं पहले ही भैंस को चारा दे के आया हूं,” फिर सोनू सूद (Sonu Sood) उससे दूध के लिए डिस्काउंट देने की बात करते हुए पूछते हैं, “मुझे कुछ डिस्काउंट नहीं मिलेगा?” और पूछते हैं कि, “कितना दूध देती हैं भैंसे? हम लोगों को दूध मिलेगा?” जब वो शख्स कहता है कि हां मिलेगा, तो सोनू पूछते हैं कि कितने रुपये करके मिलेगा दूध? वो कहता है कि 50 रुपये करके मिलेगा. इसपर सोनू कहते हैं, “मेरे से भी उतना ही लोगे, मैं जो आपको इतना धक्का दे रहा हूं, ताकि आप थक ना जाओ, फिर भी मुझे डिस्काउंट नहीं दोगे?” उस दूधवाले ने सोनू को डिस्काउंट देने से मना कर दिया, तब क्या था सोनू का रिएक्शन देखिये आप भी ये मज़ेदार वीडियो.

सोनू सूद (Sonu Sood) के इस वीडियो को उनके चाहने वाले बहुत ज्यादा पसंद कर रहे हैं. किसी ने कहा, “एक तो दिल है भाई कितनी बार जीतोगे?” तो किसी ने कमेंट करते हुए लिखा कि “आपको प्राइम मिनिस्टर बनना चाहिए” तो वहीं किसी ने लिखा “जो सोनू सूद से जले ज़रा साइड से चले” वहीं मशहूर डायरेक्टर फराह खान (Farah Khan) ने कमेंट किया कि “अच्छा जब मैं शूट की तैयारी कर रही थी, तब ये चल रहा था.” ये भी पढ़ें : रणवीर सिंह का अतरंगी स्टाइल सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल, डेढ़ लाख के आउटफिट में दिख रहे फुल कॉन्फिडेंट (Ranveer Singh’s Atrangi Style Is Going Viral On Social Media, Looking Full Confident In One And A Half Lakh Outfits)

बता दें कि सोनू सूद (Sonu Sood) फिर से फराह खान (Farah Khan) के साथ काम करने जा रहे हैं. पिछले दिनों ही सोनू और फराह खान का एक फोटो सामने आया था, जिसमें दोनो ट्रैक्टर पर बैठे हुए दिख रहे हैं. उन्होंने जो कैप्शन लिखा है उससे साफ हो जाता है कि वो किसी शूटिंग के सिलसिले में बाहर हैं. ये भी पढ़ें : पिंक लहंगा चोली में सारा अली खान ने ढाया कहर, गॉर्जियस लुक ने फैंस को बनाया क्रेजी (Sara Ali Khan Wreaked Havoc In Pink Lehenga Choli, Gorgeous Look Made Fans Crazy)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

खबरों की मानें तो सोनू सूद (Sonu Sood) फराह खान (Farah Khan) के साथ मिलकर किसी म्यूज़िक वीडियो के लिए काम कर रहे हैं. बता दें कि इससे पहले फराह खान द्वारा निर्देशित फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ में सोनू सूद नज़र आए थे. 

Meri Saheli Team

Recent Posts

७ अजब-गज़ब बातें (7 Unusual Facts That Surprise You)

हमारे देश में एक ऐसा गांव है जहां पर सीटी बजाकर बुलाया जाता है. जी…

April 10, 2025

गौहर खान दुसऱ्यांदा आई होणार : पती जैदसोबत नाचताना बेबी बंपचे केले प्रदर्शन (Gauahar Khan And Zaid Darbar Announce Second Pregnancy)

अभिनेत्री गौहर खानने तिच्या दुसऱ्या प्रेग्नेंसीची घोषणा केली आहे. तिने सोशल मीडियावर पती जैद दरबारसोबतचा…

April 10, 2025
© Merisaheli