Entertainment

‘मेरे ज़ेहान, तुम हमारी सारी दुनिया रोशन करते हो…’ ईद के मौक़े पर 11 महीने का हुआ गौहर खान का बेटा, ब्लू कुर्ते में क्यूट स्माइल के साथ बड़े प्यारे लगे ज़ेहान, एक्ट्रेस ने शेयर किया भावुक नोट, सभी को कहा चांद मुबारक… (Gauahar Khan And Zaid Darbar’s Son Zehaan Turns 11 Month Old On Eid, Shares Cute Pictures And Pens An Emotional Note)

ईद के मौक़े पर सभी सेलेब्स अपने-अपने तरीक़े से इसे सेलिब्रेट कर रहे हैं. गौहर खान ने भी ईद पर अपने सोशल मीडिया पेज पर स्पेशल पोस्ट शेयर की है, जिसमें वो पति ज़ैद और बेटे ज़ेहान के साथ नज़र आ रही हैं.

गौहर ने प्यारी पिक्चर्स शेयर करके एक इमोशनल नोट भी लिखा है, साथ ही एक्ट्रेस ने ये जानकारी भी दी है कि ईद के मौक़े पर उनका बेटा 11 महीने का हो चुका है.

गौहर ने साल 2020 में ज़ैद दरबार से शादी की थी और शादी के दो साल बाद दोनों पैरेंट्स बने. गौहर ने बेटे को जन्म दिया और नाम रखा ज़ेहान.

इसी बीच उन्होंने पिछले महीने बेटे के साथ उमराह भी किया और मक्का में ही कपल ने बेटे का फेस भी रिवील किया था. गौहर की इस ईद वाली पोस्ट में भी एक्ट्रेस ने उमराह की पिक्चर्स पोस्ट की हैं, लेकिन जो पहली पिक्चर मम्मी गौहर ने शेयर की है वो बेहद क्यूट है. इस तस्वीर में ज़ेहान ब्लू कलर का कुर्ता पहने बेड पर खड़े हैं. नन्हे ज़ेहान को किसी ने हाथ से थामा हुआ है. ज़ेहान भी कैमरे की तरफ़ देख कर क्यूट सी स्माइल दे रहे हैं.

दूसरी पिक उमराह की है, जिसमें इस नन्हा ज़ेहान अपने पापा के कंधे पर सिर रखकर सोया हुआ है और मम्मा गौहर बेटे का माथा चूम रही हैं. वहीं थर्ड पिक में गौहर और ज़ैद बेटे संग फ्लाइट में हैं.

गौहर ने एक भावुक नोट भी लिखा है तस्वीरों के साथ. एक्ट्रेस लिखती हैं- अल्लाहुम्मा बारिक. 10 अप्रैल को हमने रमज़ान का एक मुबारक महीने पूरा किया और मेरा ज़ेहान 11 महीने का हो गया. अलहम्दुलिल्लाह. हमने पूरी मानवता के लिए प्रार्थना की है, हम आपका प्यार और आशीर्वाद चाहते हैं. मेरा ज़ेहान, माशअल्लाह. तुम हमारी सारी दुनिया रोशन करते हो… भारत और बांग्लादेश में सभी को चांद मुबारक.

Geeta Sharma

Recent Posts

फिल्म समीक्षाः मेट्रो… इन दिनों- रिश्ते और प्यार से जूझती रोमांटिक म्यूज़िकल जर्नी… (Movie Review: Metro… In Dino)

रेटिंग: *** अनुराग बसु रिश्ते के ताने-बाने की गहराई को बख़ूबी समझते हैं और अपने…

July 4, 2025

पहला अफेयर- तीन दिवसीय प्यार! (Love Story- Teen Divasiy Pyar)

वो मोहित के स्टेशन आने की ख़ुशी और बिछड़ने के ग़म दोनों को शब्द नहीं…

July 4, 2025

कहानी- आपने कहा था (Short Story- Aapne Kaha Tha)

सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…

July 4, 2025
© Merisaheli