ईद के मौक़े पर सभी सेलेब्स अपने-अपने तरीक़े से इसे सेलिब्रेट कर रहे हैं. गौहर खान ने भी ईद पर अपने सोशल मीडिया पेज पर स्पेशल पोस्ट शेयर की है, जिसमें वो पति ज़ैद और बेटे ज़ेहान के साथ नज़र आ रही हैं.
गौहर ने प्यारी पिक्चर्स शेयर करके एक इमोशनल नोट भी लिखा है, साथ ही एक्ट्रेस ने ये जानकारी भी दी है कि ईद के मौक़े पर उनका बेटा 11 महीने का हो चुका है.
गौहर ने साल 2020 में ज़ैद दरबार से शादी की थी और शादी के दो साल बाद दोनों पैरेंट्स बने. गौहर ने बेटे को जन्म दिया और नाम रखा ज़ेहान.
इसी बीच उन्होंने पिछले महीने बेटे के साथ उमराह भी किया और मक्का में ही कपल ने बेटे का फेस भी रिवील किया था. गौहर की इस ईद वाली पोस्ट में भी एक्ट्रेस ने उमराह की पिक्चर्स पोस्ट की हैं, लेकिन जो पहली पिक्चर मम्मी गौहर ने शेयर की है वो बेहद क्यूट है. इस तस्वीर में ज़ेहान ब्लू कलर का कुर्ता पहने बेड पर खड़े हैं. नन्हे ज़ेहान को किसी ने हाथ से थामा हुआ है. ज़ेहान भी कैमरे की तरफ़ देख कर क्यूट सी स्माइल दे रहे हैं.
दूसरी पिक उमराह की है, जिसमें इस नन्हा ज़ेहान अपने पापा के कंधे पर सिर रखकर सोया हुआ है और मम्मा गौहर बेटे का माथा चूम रही हैं. वहीं थर्ड पिक में गौहर और ज़ैद बेटे संग फ्लाइट में हैं.
गौहर ने एक भावुक नोट भी लिखा है तस्वीरों के साथ. एक्ट्रेस लिखती हैं- अल्लाहुम्मा बारिक. 10 अप्रैल को हमने रमज़ान का एक मुबारक महीने पूरा किया और मेरा ज़ेहान 11 महीने का हो गया. अलहम्दुलिल्लाह. हमने पूरी मानवता के लिए प्रार्थना की है, हम आपका प्यार और आशीर्वाद चाहते हैं. मेरा ज़ेहान, माशअल्लाह. तुम हमारी सारी दुनिया रोशन करते हो… भारत और बांग्लादेश में सभी को चांद मुबारक.
'कुंडली भाग्य' (Kundali bhagya) की प्रीता श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) मां बन गई हैं. उनके…
आजकल की बदलती लाइफस्टाइल और भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बार महिलाओं के पीरियड्स मिस…
दिनभर की किच-किचऔर काम की आपाधापी में भी अक्सरसैंकड़ों मेंएक सेल्फी क्लिक करके मैं ख़ुद को…
"दीदी, आपको क्या गिफ्ट भेजूं." दिव्या के पूछने पर कुछ मौन के साथ अलका की…
बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान (Saif Ali Khan) अपनी दूसरी बेगम साहिबा करीना कपूर…
नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला 4 दिसंबर, 2024 को हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में बड़ी…