हरभजन सिंह
3 जुलाई को ऑफ स्पिनर गेंदबाज़ हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) 37 साल के हो रहे हैं. इस दिन को उनके लिए और भी ख़ास बनाया उनकी पत्नी गीता बसरा (Geeta Basra) ने. गीता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी और हरभजन की एक रोमांटिक (Romantic) फोटो डालकर उस पर लिखा बर्थडे बॉय (Birthday boy).
भज्जी को जन्मदिन की बधाई देते हुए गीता ने लिखा, हैप्पी बर्थडे पतिदेव लव यू. साथ ही उन्हें बेस्ट लाइफ पार्टनर (Best Life Partner) और सोलमेट भी कहा.
इस रोमांटिक जोड़ी के इस स्पेशल बर्थडे पोस्ट को सोशल मीडिया पर लोगों ने ख़ूब पसंद किया. साथ ही गीता ने एक और फोटो भी शेयर की, जिसमें लिखा है- किंग्स आर बॉर्न ऑन थर्ड जुलाई. यानी कह सकते हैं कि भज्जी के इस बर्थडे को स्पेशल बनाने में गीता ने कोई कसर नहीं छोड़ी है.
आपको बता दें कि 2015 में यह जोड़ा विवाह बंधन में बंधा था.
मेरी सहेली टीम की ओर से भी हरभजन सिंह को जन्मदिन की बधाई.
बोनी कपूर (Boney Kapoor) की बेटी और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की बहन अंशुला कपूर…
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) स्टार रोहित पुरोहित (Rohit Purohit)…