Entertainment

शाहरुख खान की सेल्फी में ये कौन हैं? एक सेल्फी ने बनाया स्टार (Girl in Shahrukh Khan Pune Selfie Creating Buzz)

सेल्फी शाहरुख खान की, लेकिन उस सेल्फी से स्टार बन गया कोई और. जी हां, शायद शाहरुख के साथ भी ऐसा पहली बार हुआ होगा कि उनकी सेल्फी से ज़्यादा उस सेल्फी में मौजूद किसी और के दिवाने हो जाएंगे उनके फैंस. 

शाहरुख खान अपनी फिल्म रईस के प्रमोशन के लिए पुणे के सिम्बायोसिस यूनिवर्सिटी पहुंचे थे. जहां उन्होंने वहां मौजूद अपने फैन्स के साथ सेल्फी ली थी. जब शाहरुख ने वो पिक्चर सोशल मीडिया पर शेयर की, तब सेल्फी में मौजूद एक लड़की बन गई इंटरनेट पर स्टार. शाहरुख के फेसबुक वॉल पर जो कमेंट्स आए, वो शाहरुख को लेकर नहीं, बल्कि पिक्चर में मौजूद एक लड़की के लिए थे, जिसने शाहरुख के फैंस को अपना दिवाना बना दिया. लोग इस लड़की को शादी के प्रपोज़ल्स तक भेजने लगे.

कौन है ये मिस्ट्री गर्ल?

शाहरुख की सेल्फी में मौजूद ये मिस्ट्री गर्ल है 21 साल की साइमा हुसैन, जो श्रीनगर से हैं और पुणे के सिम्बायोसिस यूनिवर्सिटी में डिजाइनिंग स्टूडेंट है.

साइमा को ये तक पता नहीं था कि वो इंटरनेट पर इतनी फेमस हो गई हैं. साइमा को उनकी बेस्ट फ्रेंड ने ये ख़बर दी. पहले साइमा को यक़ीन नहीं हुआ, लेकिन बाद में जब उन्हें कॉल्स और मैसेज आने लगे, तब साइमा को समझ नहीं आया कि कैसे वो इस सिचुवेशन के साथ डील करें.

फेस्ट के सभी हेड्स को फ्रंट रो में जाने दिया गया था,  इसलिए साइमा शाहरुख की सेल्फी में आ पाई थीं. शाहरुख खान की सेल्फी ने एक आम लड़की को बना दिया स्टार.

– प्रियंका सिंह

Meri Saheli Team

Share
Published by
Meri Saheli Team

Recent Posts

कहानी- आपने कहा था (Short Story- Aapne Kaha Tha)

सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…

July 4, 2025

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025
© Merisaheli