Categories: FILMEntertainment

गोविंदा ने करवा चौथ पर पत्नी सुनीता आहूजा को गिफ्ट की BMW कार, कीमत जानकर दंग रह जाएंगे आप (Govinda gifts BMW car to wife Sunita Ahuja on Karva Chauth, you will be stunned to know the price)

करवा चौथ को अखंड सौभाग्य का पर्व कहा जाता है. इस दिन विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और खुशहाल जीवन की कामना से व्रत रखती हैं. इस खास अवसर पर पति भी अपनी पत्नी को कोई गिफ्ट या सरप्राइज देता है. ऐसे में भला बॉलीवुड के स्टार्स कैसे पीछे रह सकते हैं. जी हां, बॉलीवुड एक्टर्स अपनी पत्नियों के प्रति अपना प्यार ज़ाहिर करने के लिए करवा चौथ पर गिफ्ट की मदद लेते हैं. एक्टर गोविंदा ने भी अपनी पत्नी सुनीता आहूजा को बीएमडब्ल्यू कार गिफ्ट किया है, जिसकी कीमत जानकर आप दंग रह जाएंगे.

फ़ोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड के हीरो नंबर वन गोविंदा ने करवा चौथ पर अपनी पत्नी सुनीता आहूजा को एक नई कार गिफ्ट करके इस अवसर को और भी खास बना दिया. गोविंदा ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर इस ब्रांड न्यू कार की झलक भी दिखाई है.

24 अक्टूबर 2021 को गोविंदा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी पत्नी सुनीता आहूजा के साथ करवा चौथ उत्सव की कुछ तस्वीरें शेयर कीं, लेकिन, जिस चीज़ ने हमारा ध्यान सबसे ज्यादा खींचा वह थी ब्रांड न्यू बीएमडब्ल्यू कार, जिसे गोविंदा ने अपनी पत्नी को विशेष अवसर पर उपहार में दिया था. द फ्री प्रेस जर्नल की एक रिपोर्ट के अनुसार, गोविंदा ने जो कार सुनीता को गिफ्ट की है, उसे इसी महीने लांच किया गया है. यह बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज ग्रैन लिमोसिन आइकॉनिक वर्ज़न लग रहा है, जिसकी कीमत लगभग 62.96 लाख रुपए बताई जा रही है.

फ़ोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

पत्नी सुनीता और नई कार की फोटोज़ को शेयर करके गोविंदा ने कैप्शन लिखा- मेरे सबसे अच्छे दोस्त के लिए, मेरे जीवन का प्यार, मेरे दो खूबसूरत बच्चों की मां करवा चौथ की शुभकामनाएं. मुझे तुमसे प्यार है. तुम्हारे लिए मेरा प्यार अथाह है, पर आज आपको एक छोटा सा तोहफा दे रहा हूं. आप इस दुनिया में और भी बहुत कुछ पाने के लायक हैं. लव यू माय सोना! @officialsunitaahuja #Happykarwachauth #truelove

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025

काजोल- यहां हर‌ फ़ैसला एक कुर्बानी है… (Kajol- Yahaan har faisla ek kurbani hai…)

- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…

July 5, 2025

पुरुषों के इन हेल्थ सिग्नल्स को न करें नज़रअंदाज़ (Men’s health: Critical symptoms that should never be ignored)

पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…

July 5, 2025
© Merisaheli