Categories: FILMEntertainment

INSIDE PICS: नेहा कक्कड़ ने सेलिब्रेट किया शादी की पहली सालगिरह, रोहनप्रीत ने वाइफ नेहा के लिए लिखा रोमांटिक नोट (INSIDE PICS: Neha Kakkar Celebrates First Wedding Anniversary, Rohanpreet pens a sweet note for wife Neha)

बी-टाउन के क्यूटेस्ट कपल नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह की शादी को एक साल पूरे हो गए हैं. कल यानी 24 अक्टूबर को उन्होंने अपनी शादी की पहली सालगिरह सेलिब्रेट किया. अब नेहा ने अपनी वेडिंग एनिवर्सरी की बेहद खूबसूरत फोटोज़ शेयर की हैं, जिसमें कपल बेहद रोमांटिक अंदाज़ में पोज़ देता नज़र आ रहा है. इन फोटोज के साथ इन नोट लिखकर नेहा ने अपने तमाम फ़ैन्स, फ्रेंड्स और करीबियों का शुक्रिया अदा किया है, जिन्होंने इस खास दिन पर विश करके उन्हें प्यार और दुआएं दीं. आप भी देखें पिक्स:

वेडिंग एनिवर्सरी के मौके पर रोहनप्रीत सिंह ने भी बेहद खास अंदाज में नेहा कक्कड़ को वेडिंग एनिवर्सरी विश किया. उन्होंने सोशल मीडिया पर कई रोमांटिक फोटोज़ शेयर करके नेहा पर जमकर प्यार बरसाया. इन फोटोज़ में दोनों का रोमांटिक अंदाज़ उनके फैंस को भी बहुत पसंद आया.

ये फोटोज़ शेयर करने के साथ ही रोहनप्रीत ने अपनी लेडीलव नेहा के लिए बहुत प्यारा सा नोट भी लिखा. उन्होंने लिखा, पिछले एक साल में मेरा जीवन! हमें सालगिरह मुबारक !! शुकर। कुछ सबसे खूबसूरत और कभी न भुलनेवाली यादें, जो मैंने अपने जीवन के सबसे प्यारे इंसान और प्यार के साथ जीने को मिली हैं. @nehakakkar तुम मेरी सब कुछ हो!! सच्ची नेहू, इन सबके लिए कितना भी शुक्रिया कहूं, कम है!!!!”

रोहनप्रीत सिंह ने आगे लिखा, “पिछले एक साल मेरे लिए बहुत खास रहा है. ये साल पलक झपकते ही बीत गया। मुझे सच में विश्वास नहीं हो रहा है कि एक साल हो भी गया। थैंक यू नेहू और फैमिली। मैं मॉम, डैड, टोनी भाई, सोनू दीदी, जीजू, भाभी और परिवार के सभी लोगों का शुक्रगुजार हूं कि, उन्होंने मुझे खुले दिल से स्वीकार किया और मुझे अपना सारा प्यार बहुतायत में दिया. हम पर हमेशा अपना प्यार बरसाने वाले #NeHearts और हमारे शुभचिंतकों को नहीं भूल सकता #NehuPreet.”

इसके अलावा नेहा कक्कड़ के भाई टोनी कक्कड़ ने भी एक पोस्ट के जरिए अपनी बहन और जीजाजी को शुभकामनाएं दी हैं.

बता दें कि ‘नेहू दा व्याह’ के सेट पर पहली बार मिले नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह ने बहुत कम समय में एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया था. कुछ महीनों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने 24 अक्टूबर 2020 को शानदार तरीके से शादी रचाई थी और कल उन्होंने अपनी शादी की पहली सालगिरह मनाई.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

कहानी- प्रायश्‍चित की शुरुआत (Short Story- Prayshchit Ki Shuruvat)

एक ओर यश जैसा संस्कारशील युवक है, जिसे देखकर कोई भी उसके माता-पिता की प्रशंसा…

May 26, 2023

#Confirmed: करण जौहर के बाद  Bigg Boss OTT सीजन 2 को होस्ट करने के लिए तैयार हैं सलमान खान (After Karan Johar, Salman Khan is all set to host Bigg Boss OTT Season 2)

बिग बॉस ओटीटी का दूसरा सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है. बिग बॉस ओटीटी…

May 26, 2023

जब नुसरत भरूचा के हाथ से निकल गई थी ये बड़ी फिल्म, मेकर्स ने इस वजह से एक्ट्रेस को किया था रिजेक्ट (When Nushrratt Bharuccha Lost This Big Film, Makers Rejected Actress for This Reason)

छोटे पर्दे से अपने करियर की शुरुआत करने वाली नुसरत भरूचा आज बॉलीवुड इंडस्ट्री की…

May 26, 2023
© Merisaheli