Entertainment

गुरमीत- देबिना ने ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ के ट्रेन वाले सीन को किया रिक्रिएट, फैंस को पसंद आ रहा है उनका रोमांटिक अंदाज़ (Gurmeet Choudhary and Debina Bonnerjee recreate the classic Dilwale Dulhaniya Le Jayenge train scene, Fans are loving their romantic chemistry)

टीवी के पॉपुलर कपल देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) और गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) इन दिनों स्विट्जरलैंड में छुट्टियां मना रहे हैं. दोनों अपनी बेटियों के साथ इस वेकेशन में क्वॉलिटी टाइम बिता रहे हैं और देबिना लगातार वेकेशन की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर रही हैं. इन तस्वीरों में पूरी फैमिली साथ में काफी खुश लग रही है. इन तस्वीरों पर फैंस भी खूब प्यार लुटा रहे हैं. देबिना और गुरमीत की उनकी बेटियों के साथ ये पहली वेकेशन है और चारों साथ में खूब एंजॉय कर रहे हैं.

स्विट्जरलैंड में छुट्टियां मना रहे गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी वहां से अपनी कई रोमांटिक तस्वीरें भी शेयर कर रहे हैं और अब उन्होंने वहां से एक रोमांटिक सा वीडियो भी शेयर किया है. इस वीडियो में कपल ने फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे ट्रेन सीन (Dilwale Dulhaniya Le Jayenge train scene) को रिक्रिएट किया है. वीडियो में गुरमीत को प्लेटफॉर्म पर दौड़ते हुए दिख रहे हैं, जबकि देबीना ट्रेन में चढ़ने के लिए गुरमीत की ओर अपना हाथ बढ़ाती हुई दिखाई दे रही हैं.

देबिना ने ये वीडियो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में कपल ने थोड़ा ट्विस्ट किया है. इसमें गुरमीत ने काजोल की भूमिका निभाई है और देबिना ने शाहरुख खान की. ये दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे के क्लाइमैक्स का वही आइकोनिक सीन है जिसमें सिमरन यानी काजोल अपने राज यानी शाहरुख खान से मिलने के लिए चलती ट्रेन के पीछे भागती हैं और आखिरकार शाहरुख उन्हें चलती ट्रेन में चढ़ा लेते हैं.

इसी सीन को देबिना और गुरमीत ने रीक्रिएट किया है. इस वीडियो में गुरमीत चलती ट्रेन के पीछे भाग रहे हैं और देबिना ट्रेन में हैं और गुरमीत का हाथ थामने के लिए बेचैन दिख रही हैं. और आखिरकार गुरमीत देबिना का हाथ थामकर ट्रेन में चढ़ने में कामयाब हो जाते हैं.

देबिना गुरमीत का ये रोमांटिक वीडियो अब वायरल हो रहा है. फैंस को उनका ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है और वे वीडियो की जमकर तारीफ कर रहे हैं. लोग उन्हें सिमरन और राज का नाम दे रहे हैं. देबिना और गुरमीत की जोड़ी फैंस को पसंद आ रही है.

बता दें कि गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी
अपनी बेटियों के साथ स्विटज़रलैंड में छुट्टियां मना रहे हैं. इससे पहले कपल ने दुबई में भी वेकेशन एंजॉय किया. दोनों बेटियों के साथ पहली बार इंटरनेशनल ट्रिप पर गए हैं और नबचपन के हर रोमांटिक सपने को फिर से जीने का फैसला किया है.


Pratibha Tiwari

Recent Posts

 नागाअर्जूनने दिली लेकाच्या दुसऱ्या लग्नाची माहिती ( Chaitanya and Sobhita Dhulipala Get Married, Father Nagarjuna Shared All Details)

साउथ चित्रपटातील कलाकार नागा चैतन्य आणि शोभिता धुलिपाला यांची या वर्षी ऑगस्ट महिन्यात एंगेजमेंट झाली…

November 23, 2024

इन छोटे-छोटे हेल्थ सिग्नल्स को न करें इग्नोर (Don’t Ignore These Small Health Signals)

महिलाएं आमतौर पर अपनी हेल्थ की केयर नहीं करतीं. कई बार वो कुछ स्वास्थ्य समस्याओं…

November 23, 2024

‘शका लका बूम बूम’फेम संजू अडकला विवाहबंधनात, कोरिओग्राफर गर्लफ्रेंडशी केलं लग्न (Shaka Laka Boom Boom actor Kinshuk Vaidya ties the knot with girlfriend Diiksha Nagpal )

'शका लका बूम बूम' या लोकप्रिय टीव्ही शोचा संजू आठवतोय? संजूची भूमिका करून घराघरात प्रसिद्ध…

November 23, 2024

कहानी- बॉबी का निर्णय (Short Story- Bobby Ka Nirnay)

"कैसे हो बॉबी?" फोन विनोद का था. दोनों ओर के हालचाल का आदान-प्रदान होने के…

November 23, 2024
© Merisaheli