कोरोना काल में टीवी के राम यानि गुरमीत चौधरी कोरोना के मरीज़ों के लिए दिन रात मदद में जुटे हैं. लेकिन इस बार गुरमीत चौधरी और उनकी टीम ने एक और कमाल कर दिखाया है…कुछ ही दिनों में गुरमीत चौधरी ने कोरोना पीड़ितों के लिए अस्पताल बना दिया है.जिसकी जानकारी खुद गुरमीत ने अपने सोशल अकॉउंट पर शेयर की है. गुरमीत ने महाराष्ट्र के नागपुर में आस्था नाम से एक हज़ार बेड की क्षमता वाले अस्पताल का निर्माण किया है.
गुरमीत चौधरी ने डॉक्टर सय्यद वजहातली और टीम के साथ मिलकर इस काम को पूरा किया है. टीम के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए गुरमीत चौधरी ने लिखा है ,’अवेंजर्स’ की तरह ही हम ‘कोरोवैंजेर्स’ हैं.. जो थैनोस और उसकी आर्मी की तरह कोरोना को मिटटी बनाकर उड़ा देंगे. डॉ सय्यद वजहातली और टीम के साथ मिलकर नागपुर में कोविड केयर हॉस्पिटल खोला है. मैं उन सभी डॉक्टरों और फ्रंट लाइन वर्कर्स का शुक्रगुजार हूँ.. जिनकी मदद से यह मुमकिन हुआ है.’
गुरमीत चौधरी भी कुछ दिन पहले कोरोना से संक्रमित हुए थे,जिसके बाद ठीक होने पर उन्होंने प्लाजा भी डोनेट किया था. गुरमीत चौधरी का कहना है की लोगों ने उन्हें खूब प्यार दिया है अब उनकी बारी है. देश में इस मुश्किल घड़ी में गुरमीत लगातार लोगों की मदद के लिए तत्पर हैं. गुरमीत ने कहा कि इन हालातों में जितनी जल्दी हो सके लोगों तक जरुरत का सामान पहुंचना चाहिए.
गुरमीत चौधरी फ़िलहाल नागपुर की तरह ही जल्द से जल्द दूसरे शहरों में कोविड हॉस्पिटल खोलने की तयारी भी कर रहे हैं. उन्हने कहा कि अगर भगवान की कृपा रही तो वे जल्द ही अन्य शहरों में भी अस्पताल खोल पाएंगे.
न!कहीं मत जाओयूँ ही बैठे हमदेखते रहेंउस नभ खंड कोजहाँ अभी अभीइक सिंदूरी गोलासोने के…
यहां उस बच्चे की डायरी के पन्ने समाप्त हो गए हैं या फिर आगे क्या…
तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) और जेह अली खान (Jeh Ali Khan) की तरह…
ग्लैमर इंडस्ट्री में कई सितारे ऐसे हैं, जिन्होंने अपनी दमदार अदायगी से दर्शकों के दिलों…
बीती शाम दुबई में हुए आईआईफा अवॉर्ड शो (IIFA Award Show) बॉलीवुड के किंग यानी…
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने सोशल मीडिया पर सोहा अली खान…