Categories: TVEntertainment

गुरमीत चौधरी बने ‘कोरोवैंजेर्स’, कुछ ही दिनों में खोला कोविड केयर हॉस्पिटल !(Gurmeet Choudhry Launches Covid Care Hospital in Nagpur,Said-We are the’COROVANGERS’)

कोरोना काल में टीवी के राम यानि गुरमीत चौधरी कोरोना के मरीज़ों के लिए दिन रात मदद में जुटे हैं. लेकिन इस बार गुरमीत चौधरी और उनकी टीम ने एक और कमाल कर दिखाया है…कुछ ही दिनों में गुरमीत चौधरी ने कोरोना पीड़ितों के लिए अस्पताल बना दिया है.जिसकी जानकारी खुद गुरमीत ने अपने सोशल अकॉउंट पर शेयर की है. गुरमीत ने महाराष्ट्र के नागपुर में आस्था नाम से एक हज़ार बेड की क्षमता वाले अस्पताल का निर्माण किया है.

फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

गुरमीत चौधरी ने डॉक्टर सय्यद वजहातली और टीम के साथ मिलकर इस काम को पूरा किया है. टीम के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए गुरमीत चौधरी ने लिखा है ,’अवेंजर्स’ की तरह ही हम ‘कोरोवैंजेर्स’ हैं.. जो थैनोस और उसकी आर्मी की तरह कोरोना को मिटटी बनाकर उड़ा देंगे. डॉ सय्यद वजहातली और टीम के साथ मिलकर नागपुर में कोविड केयर हॉस्पिटल खोला है. मैं उन सभी डॉक्टरों और फ्रंट लाइन वर्कर्स का शुक्रगुजार हूँ.. जिनकी मदद से यह मुमकिन हुआ है.’

फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

गुरमीत चौधरी भी कुछ दिन पहले कोरोना से संक्रमित हुए थे,जिसके बाद ठीक होने पर उन्होंने प्लाजा भी डोनेट किया था. गुरमीत चौधरी का कहना है की लोगों ने उन्हें खूब प्यार दिया है अब उनकी बारी है. देश में इस मुश्किल घड़ी में गुरमीत लगातार लोगों की मदद के लिए तत्पर हैं. गुरमीत ने कहा कि इन हालातों में जितनी जल्दी हो सके लोगों तक जरुरत का सामान पहुंचना चाहिए.

फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

गुरमीत चौधरी फ़िलहाल नागपुर की तरह ही जल्द से जल्द दूसरे शहरों में कोविड हॉस्पिटल खोलने की तयारी भी कर रहे हैं. उन्हने कहा कि अगर भगवान की कृपा रही तो वे जल्द ही अन्य शहरों में भी अस्पताल खोल पाएंगे.

Neetu Singh

Recent Posts

कविता- निःशब्द (Poem- Nishabd)

न!कहीं मत जाओयूँ ही बैठे हमदेखते रहेंउस नभ खंड कोजहाँ अभी अभीइक सिंदूरी गोलासोने के…

September 29, 2024

कहानी- कुंठा (Short Story- Kuntha)

यहां उस बच्चे की डायरी के पन्ने समाप्त हो गए हैं या फिर आगे क्या…

September 29, 2024

सुष्मिता सेन से लेकर सैफ अली खान तक, हार्ट अटैक को मात देकर जिंदगी की जंग जीत चुके हैं ये मशहूर सितारे (From Sushmita Sen to Saif Ali Khan, These Famous Stars Have Won Battle of Life by Defeating Heart Attack)

ग्लैमर इंडस्ट्री में कई सितारे ऐसे हैं, जिन्होंने अपनी दमदार अदायगी से दर्शकों के दिलों…

September 29, 2024
© Merisaheli