Categories: FILMEntertainment

पिता की कविता से बिग बी का कोरोना पर ‘प्रहार’,साथ ही 15 करोड़ के महादान की जारी की लिस्ट(Amitabh Bachchan shares Details of 15 Cr Covid Relief Contribution,Recites Father’s Poem to Motivate People)

देश में कोरोना का प्रकोप दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है ऐसे में अमिताभ बच्चन ने जहाँ कोरोना से लड़ने के लिए करोड़ों की सहायता राशि दान की है वहीँ एक वीडियो जारी कर लोगों की हौसला अफजाई भी कर रहे हैं. बिग बी ने अपने सोशल अकॉउंट पर एक वीडियो जारी कर लोगों की मानसिक तौर पर मदद करने की कोशिश की है. अमिताभ बच्चन इस वीडियो में एक कविता पुरे जोश के साथ बोल रहे है जिससे हौसला खो चुके लोगों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो सके.

फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

अमिताभ बच्चन इस वीडियो में अपने पिता हरिवंशराय बच्चन की चर्चित कविता रुके न तू.. थके न तू.. कविता बोल रहे हैं. बिग बी इस वीडियो में पुरे जोश के साथ कहते दिखाई दे रहे हैं, ‘धनुष उठा प्रहार कर…तू सबसे पहला वार कर…अग्नि सी धधक-धधक.. हिरण सी सजग-सजग.. सिंह सी दहाड़ कर.. शंख सी पुकार कर…रुके न तू… थके न तू… झुके न तू…थमे न तू…’इसके बाद अमिताभ बच्चन ने लिखा, ‘हम लड़ेंगे और जीतेंगे..एक साथ आइए,’ साथ ही अमिताभ कहते हैं देश आज एक बड़े मुश्किल दौर से गुजर रहा है हमें अपने फ्रंट लाइन वर्कर्स के साथ खड़े रहना है.सबको एकजुट होने की जरुरत है. सबको एक साथ इस महामारी से विजय प्राप्त करनी है. जो जिस स्तर पर मदद कर सकता है,जरूर करे.’

फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग के जरिये ये जानकारी भी दीं की उन्होंने इस लड़ाई में कइयों के लिए योगदान दिया है. और लगातार मदद कर रहे हैं. अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा ,’लोगों को सिर्फ उन 2 करोड़ रुपये के बारे में पता है जो मैंने दिल्ली के एक कोविड केयर सेंटर को दिए हैं,लेकिन जैसे-जैसे दिन गुजरते जायेंगे मेरा योगदान लगभग 15 करोड़ का होगा.

फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

बिग बी ने अपने ब्लॉग में बताया कि उन्होंने दो ऐसे बच्चों की जिम्मेदारी उठाने का भी फैसला लिया है,जिन्होंने कोविड के कारण अपने पेरेंट्स को खो दिया है. बिग बी ने बताया कि इन बच्चों को हैदराबाद के अनाथालय में रखा गया है. बिग बी पहली से लेकर दसवीं तक उनकी पढाई का सारा खर्च उठाएंगे यदि वे और प्रतिभाशाली निकालें तो उन्हें आगे भी इसी तरह की सहायता बिग बी देते रहेंगे. बिग बी ने अपने द्वार की गयी चैरिटी की लिस्ट भी शेयर की है.

फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

आपको बता दें पिछले कुछ दिनों अमिताभ बच्चन को लोगों ने यह कहकर ट्रोल किया कि उन्होंने देश के कोरोना पीड़ितों के लिए अब तक कोई मदद नहीं कि उन ट्रोलर्स का जवाब देने के लिए बिग बी ने ये लिस्ट जारी की है. और अब वीडियो शेयर कर हौसला खो चुके लोगों को इस विपत्ति से लड़ने की हिमायत भी दे रहे हैं अमिताभ बच्चन.

Neetu Singh

Recent Posts

कहानी- पहचान (Short Story- Pahchan)

"... आप सोचते होंगे डायरी में अपनी कुशलता दिखानेवाली की क्या पहचान! लेकिन चाहे मेरे नाम…

April 11, 2024

दैव (Short Stoy: Daiv)

-ऋषिकेश वांगीकरआपणच फक्त मागे राहिलो हे कळल्यावर त्या मुलाचे अवसान गळाले आणि कुठलाही विचार न…

April 11, 2024

ईदच्या मुहूर्तावर सलमान खानची चाहत्यांना खुशखबर, नव्या सिनेमाची घोषणा ( Salman Khan Announce His New Movie Name Sikandar )

सलमान खान आणि ईद हे समीकरण गेली बरीच वर्ष बॉलिवूडमध्ये पाहायला मिळतं. पण यंदाची ईद…

April 11, 2024

अभिनेत्री भाग्यश्री मोटेचा साखरपुडा मोडला, सोशल मीडियावर पोस्ट करत दिली माहिती (Marathi Actress Bhagyashree Mote Broke Engagement With Vijay Palande Shared Post)

मराठमोळी अभिनेत्री भाग्यश्री मोटे सध्या तिच्या खासगी आयुष्यामुळे चर्चेत आली आहे. भाग्यश्री हिने सोशल मीडियावर…

April 11, 2024

उकाडा कमी करणारा थंडावा कसा मिळवाल? (How To Get A Coolness That Reduces Heat?)

वाढता असह्य उन्हाळा, घामाच्या धारा नि थकलेलं शरीर ह्यामुळे जीव अगदी नको नकोसा होतो. परंतु…

April 11, 2024
© Merisaheli