Entertainment

सिर पर कलश रखकर हंसिका मोटवानी ने पति संग किया नए घर में गृह प्रवेश, करोड़ों के आशियाने की तस्वीरों को शेयर कर लिखा- ‘नई शुरुआत…’ (Hansika Motwani Entered New House With Her Husband, Shared Pictures of House Worth Crores and Wrote – ‘New Beginning…’)

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की फिल्म ‘कोई मिल गया’ से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत करने वाली हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. एक्ट्रेस ने बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड तक अपनी पहचान बनाई है. सोशल मीडिया पर भी एक्ट्रेस के चाहने वालों की लंबी फेहरिस्त है. कई फिल्मों में काम कर चुकीं हंसिका ने अपने सपनों के राजकुमार सोहेल कथूरिया (Sohael Khaturiya) से शादी की है और वो अपनी मैरिड लाइफ को एन्जॉय कर रही हैं. हाल ही में हंसिका और उनके पति सोहेल कथूरिया ने अपना नया आशियाना खरीदा है, जहां एक्ट्रेस ने अपने सिर पर कलश रखकर गृह प्रवेश किया. इसके साथ ही करोड़ों के अपने आशियाने की एक्ट्रेस ने खूबसूरत झलकियां भी शेयर की हैं.

जी हां, हंसिका मोटवानी ने हाल ही में अपने नए घर में गृह प्रवेश किया है और उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने ड्रीम होम की झलक भी दिखाई है. नए घर की तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है- ‘नई शुरुआत…’ हंसिका के आलीशान घर की झलकियां देखने के बाद फैन्स उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं. यह भी पढ़ें: हंसिका मोटवानी और सोहेल कथूरिया ने ऑस्ट्रिया से शेयर की हनीमून की तस्वीरें, क्रिसमस के मौके पर एक्ट्रेस ने दिखाई पूरे शहर की झलक (Hansika Motwani-Sohael Khaturiya’s Honeymoon Pictures From Austria)

हंसिका ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस ने पूरे रीति-रिवाजों के साथ अपने नए घर की गृह प्रवेश पूजा की है. एक तस्वीर में एक्ट्रेस के नए आशियाने में हवन-पूजन हो रहा है. एक तस्वीर में एक्ट्रेस अपने सिर पर कलश उठाए अपने पति के साथ नए घर में गृह प्रवेश करती दिख रही हैं.

एक तस्वीर में हंसिका और उनके पति सोहेल एक साथ अपने नए घर में पहला कदम रख रहे हैं, जबकि एक तस्वीर में पूजा के दौरान दोनों चेहरे पर मुस्कान लिए हुए हाथ जोड़कर बैठे हैं. अपने नए घर की एक्ट्रेस ने जो झलकियां शेयर की हैं, उनमें वो अपने घर में कैमरे के लिए पोज करती हुई नजर आ रही हैं. इसके साथ ही हंसिका ने मेहमानों के साथ भी खूब तस्वीरें क्लिक कराई हैं. यह भी पढ़ें: माता की चौकी सेरेमनी से हंसिका मोटवानी ने पति सोहेल कथूरिया संग शेयर की लेटेस्ट फोटोज, सुर्ख लाल साड़ी में शर्माती हुई नज़र आई नई-नवेली दुल्हन (New Photos Of Hansika Motwani And Sohael Khaturiya From Mata Ki Chowki Ceremony Are Out)

गौरतलब है कि अपने सपनों के आशियाने की गृह प्रवेश पूजा के दौरान हंसिका साड़ी पहनकर ट्रेडिशनल अंदाज में सजी-संवरी नजर आईं. अपने इस खास मौके पर हंसिका ने ग्रीन कलर की साड़ी पहनी थी, जिस पर गोल्डन वर्क किया गया था. इसके साथ एक्ट्रेस ने पिंक कलर का ब्लाउज कैरी किया था. एक्ट्रेस ने अपने बालों में जूड़ा बांधकर, उस पर गजरा लगाया था. गोल्ड नेकलेस के साथ बैंगल्स और मेचिंग इयररिंग्स के साथ एक्ट्रेस ने अपने इस लुक को कंप्लीट किया था.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

कहानी- सजना है तुम्हें अपने लिए (Short Story- Sajna Hai Tumhe Apne Liye)

पूर्ति खरे “हंस क्या रही हो. सच ही तो कह रही हूं. बचपन में मां…

June 21, 2025

THE OCEAN TOUCH

Get a cue from our rain-kissed and wind-swept looks. Stay in style with a hint…

April 15, 2025
© Merisaheli