बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की फिल्म ‘कोई मिल गया’ से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत करने वाली हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. एक्ट्रेस ने बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड तक अपनी पहचान बनाई है. सोशल मीडिया पर भी एक्ट्रेस के चाहने वालों की लंबी फेहरिस्त है. कई फिल्मों में काम कर चुकीं हंसिका ने अपने सपनों के राजकुमार सोहेल कथूरिया (Sohael Khaturiya) से शादी की है और वो अपनी मैरिड लाइफ को एन्जॉय कर रही हैं. हाल ही में हंसिका और उनके पति सोहेल कथूरिया ने अपना नया आशियाना खरीदा है, जहां एक्ट्रेस ने अपने सिर पर कलश रखकर गृह प्रवेश किया. इसके साथ ही करोड़ों के अपने आशियाने की एक्ट्रेस ने खूबसूरत झलकियां भी शेयर की हैं.
जी हां, हंसिका मोटवानी ने हाल ही में अपने नए घर में गृह प्रवेश किया है और उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने ड्रीम होम की झलक भी दिखाई है. नए घर की तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है- ‘नई शुरुआत…’ हंसिका के आलीशान घर की झलकियां देखने के बाद फैन्स उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं. यह भी पढ़ें: हंसिका मोटवानी और सोहेल कथूरिया ने ऑस्ट्रिया से शेयर की हनीमून की तस्वीरें, क्रिसमस के मौके पर एक्ट्रेस ने दिखाई पूरे शहर की झलक (Hansika Motwani-Sohael Khaturiya’s Honeymoon Pictures From Austria)
हंसिका ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस ने पूरे रीति-रिवाजों के साथ अपने नए घर की गृह प्रवेश पूजा की है. एक तस्वीर में एक्ट्रेस के नए आशियाने में हवन-पूजन हो रहा है. एक तस्वीर में एक्ट्रेस अपने सिर पर कलश उठाए अपने पति के साथ नए घर में गृह प्रवेश करती दिख रही हैं.
एक तस्वीर में हंसिका और उनके पति सोहेल एक साथ अपने नए घर में पहला कदम रख रहे हैं, जबकि एक तस्वीर में पूजा के दौरान दोनों चेहरे पर मुस्कान लिए हुए हाथ जोड़कर बैठे हैं. अपने नए घर की एक्ट्रेस ने जो झलकियां शेयर की हैं, उनमें वो अपने घर में कैमरे के लिए पोज करती हुई नजर आ रही हैं. इसके साथ ही हंसिका ने मेहमानों के साथ भी खूब तस्वीरें क्लिक कराई हैं. यह भी पढ़ें: माता की चौकी सेरेमनी से हंसिका मोटवानी ने पति सोहेल कथूरिया संग शेयर की लेटेस्ट फोटोज, सुर्ख लाल साड़ी में शर्माती हुई नज़र आई नई-नवेली दुल्हन (New Photos Of Hansika Motwani And Sohael Khaturiya From Mata Ki Chowki Ceremony Are Out)
गौरतलब है कि अपने सपनों के आशियाने की गृह प्रवेश पूजा के दौरान हंसिका साड़ी पहनकर ट्रेडिशनल अंदाज में सजी-संवरी नजर आईं. अपने इस खास मौके पर हंसिका ने ग्रीन कलर की साड़ी पहनी थी, जिस पर गोल्डन वर्क किया गया था. इसके साथ एक्ट्रेस ने पिंक कलर का ब्लाउज कैरी किया था. एक्ट्रेस ने अपने बालों में जूड़ा बांधकर, उस पर गजरा लगाया था. गोल्ड नेकलेस के साथ बैंगल्स और मेचिंग इयररिंग्स के साथ एक्ट्रेस ने अपने इस लुक को कंप्लीट किया था.
झांसी की रानी, बालवीर, देवों के देव महादेव जैसे टीवी शोज़ फेम यंग और टैलेंटेड…
खूबसूरत एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) इन दिनों अपनी फिल्म 'पुष्पा 2' (Pushpa 2) की…
छोटे पर्दे के मोस्ट पॉपुलर सीरियल करिश्मा का करिश्मा (Karishma Ka Karishma) में अहम किरदार…
भारतीय क्रिकेट संघाचा माजी खेळाडू विनोद कांबळी याच्या आयुष्यातील कठीण काळ सध्या सुरु आहे. विनोद…
श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) पिछले काफी समय से फिल्म 'स्त्री 2' (Stree 2) को लेकर…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Ye Rista Kya Kahlata Hai) सीरियल में अक्षरा बनकर दर्शकों…