जयपुर में सोहैल कथूरिया संग सात फेरे लेने के बाद हंसिका मोटवानी मुंबई लौट आई हैं. आते ही हंसिका ने सोशल मीडिया पर लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं. माता की चौकी वाली इन तस्वीरों में हंसिका सुर्ख लाल जोड़े में एक्ट्रेस बेहद स्टनिंग लग रही हैं.
राजस्थान (जयपुर) में ग्रैंड वेडिंग सेलिब्रेशन करने के बाद न्यूली मैरिड कपल हंसिका मोटवानी और सोहेल कथूरिया मुंबई वापस लौट आए हैं. मुंबई पहुँचने के बाद नई नवेली दुल्हन हंसिका मोटवानी ने शादी के बाद सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं. ये तस्वीरें माता की चौकी सेरेमनी से शेयर की हैं. इन तस्वीरों में रेड कलर की साड़ी पहने हुए बेहद प्यारी लग रही है.
माता की चौकी सेरेमनी मुंबई में हुई, जिसमें केवल फैमिली मेंबर्स और करीबी दोस्त शामिल हुए. इस दौरान नव विवाहित जोड़ा चेरी रेड कलर के आउटफिट नज़र आया. शेयर की गई तस्वीरें में हंसिका और सोहेल के साथ हंसिका की मां मोना मोटवानी और भाई प्रशांत मोटवानी भी हैं.
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए हंसिका ने कोई कैप्शन नहीं लिखा है. बस स्पार्कल इमोजी शेयर किया है. एक तस्वीर में हंसिका सोहेल के साथ रोमांटिक पोज देते हुए दिखाई दे रही है. साथ ही ब्लश भी कर रही है. एक दूसरी फोटो में हंसिका अपनी मां मोना, भाई प्रशांत और सोहेल के साथ पोज देती हुई देखी जा सकती हैं.
बता दें कि हंसिका और सोहेल के फैमिली मेंबर्स काफी समय से एक दूसरे को जानते हैं. हंसिका और सोहेल भी कई सालों से बेस्ट फ्रेंड हैं और एक दूसरे को डेट कर रहे थे. इसी साल सोहेल ने पेरिस के एफिल टावर के सामने हंसिका को शादी के लिए परपोज़ किया हैं. जानकारी के लिए बता दें कि हंसिका एक्ट्रेस और उनके पति सोहैल कथूरिया मुंबई बस बिजनेसमैन हैं.