एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी और सोहेल कथूरिया की शादी का काउंट डाउन शुरू हो चुका है. आज 4 दिसंबर, रविवार को हंसिका अपने मंगेतर के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. हंसिका और सोहेल की शादी के वीडियो और तस्वीरें इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहे हैं. हाल ही में एक्ट्रेस की हल्दी सेरेमनी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, इसे वीडियो में हंसिका बेहद स्टनिंग लग रही है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में हंसिका के फेस पर शादी का ग्लो साफ़ दिखाई दे रहा है. इस वीडियो में हंसिका अपने फ्रेंड्स और रिलेटिव्स के बीच में बैठी हुई है.
एक्ट्रेस के फेस पर हल्दी लगी हुई है. साथ ही ढोल के बजने की आवाज़ आ रही है. बैठे बैठे हंसिका ढोल की थाप पर थिरक रही है. हल्दी सेरेमनी के इस वीडियो में एक्ट्रेस बहुत खुश दिखाई दे रही है.
जिस वेन्यू पर हंसिका की हल्दी सेरेमनी हुई, वहां की डेकोरेशनभी बेहद खूबसूरत थी.वेन्यू को येलो कलर के सनफ्लावर्स से डेकोरेट किया गया था.
हल्दी सेरेमनी से पहले हंसिका मेहंदी की तस्वीरों में ऑरेंज और येलो टाई-डाई शरारा में नज़र आईं, साथ में एक्ट्रेस ने ऑक्सडाइज झुमको से अपने लुक को कम्पलीट किया.
इसमें कोई दो राय नहीं हैं कि हंसिका मोटवानी ने ड्रीमी प्रपोजल से लेकर सूफी नाइट और हल्दी सेरेमनी सहित शादी को ग्रैंड बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ी.
रेटिंग: *** अनुराग बसु रिश्ते के ताने-बाने की गहराई को बख़ूबी समझते हैं और अपने…
वो मोहित के स्टेशन आने की ख़ुशी और बिछड़ने के ग़म दोनों को शब्द नहीं…
छोटे परदे पर चिंकी-मिंकी (Chinky-Minky) के नाम से घर-घर में पॉपुलर हुई इनफ्लुएंसर जोड़ी सुरभि…
सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…
फिल्म 'मिसेज' (Movie Mrs) में सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra)के ससुर बने एक्टर कंवलजीत सिंह (Kanwaljit…
‘कांटा लगा’ गर्ल शेफाली जरीवाला (Kaanta Laga Girl Shefali Jariwala) अब इस दुनिया में (Shefali…