आज इंडस्ट्री के जूनियर बी यानी अभिषेक बच्चन का जन्मदिन है. आज वे अपना 44वां जन्मदिन मना रहे हैं. 5 फरवरी 1976 को जन्में अभिषेक का फिल्मी करियर भले ही उनके पापा अमिताभ बच्चन के जितना सफल नहीं रहा, लेकिन इस बात से कोई इंकार नहीं कर सकता कि उन्होंने इंडस्ट्री में अलग जगह बना ली है. धूम, युवा, गुरु और सरकार जैसी फिल्में कर चुके अभिषेक बच्चन ने कुछ ऐसे किरदार निभाए हैं, जो उनसे बेहतर शायद ही कोई निभा पाता. आज उनके जन्मदिन के अवसर पर हम आपको उनके बचपन की कुछ बेहद क्यूट पिक्स दिखा रहे हैं, जिन्हें देखने के बाद आपको यकीन हो जाएगा कि आराध्या बच्चन काफी हद तक अपने पापा के जैसे दिखती हैं.
अभिषेक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं, जहां वे ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब देने से भी नहीं हिचकिचाते. हाल ही में उन्होंने ट्विटर पर अपनी पहली फिल्म रिफ्यूज़ी का फोटोशूट पोस्ट किया था और बताया था कि उन्हें फोटोशूट बिल्कुल पसंद नहीं हैं, क्योंकि एक जगह स्थिर खड़े होकर पिक्चर क्लिक करवाने में उन्हें बहुत तकलीफ होती है.
अभिषेक के लिए आनेवाला समय काफी अच्छा रहनेवाला है. उनके पास काफी दिलचस्प प्रोजेक्ट्स हैं. वे सुजॉय घोष की थ्रिलर बॉबी विश्वास में नजर आनेवाले हैं. इसके अलावा वे कुकी गुलाटी द्वारा निर्देशित फिल्म बिग बुल में भी अपने अभिनय कौशल का प्रर्दशन करेंगे. इसके साथ ही ब्रीद 2 के साथ डिजिटल वर्ल्ड में भी प्रवेश कर रहे हैं.
अभिषेक के जन्मदिन के अवसर पर ऐश्वर्या राय बच्चन ने सोशल मीडिया पर कुछ पिक्स शेयर किए हैं, जिसमें बर्थडे बॉय अभिषेक अपने पूरे परिवार के साथ देखे जा सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः सिंगर बादशाह एक्सीडेंट में बाल-बाल बचे… (Singer Badshah Narrowly Escapes Road Accident…)
कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) इन दिनों अपने फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन (Kapil Sharma's Body Transformation) को…
आई येता जाता लग्न कसे महत्त्वाचे आहे हे तिला समजावून सांगणाचा क्षीण प्रयत्न करीत होती.…
स्टार प्रवाहवर २८ एप्रिलपासून सुरु होणाऱ्या कोण होतीस तू, काय झालीस तू या मालिकेतून प्रेक्षकांची…
"मैं 45 साल का हो गया हूं. मनमौजी ज़िंदगी जीता हूं. अच्छा दोस्त बनने का…
चित्रपटांमध्ये जे थरारक आणि धडकी भरवणारे स्टंट्स आपण पाहतो. ते बहुतांश वेळा मुख्य कलाकार स्वत:…
'तुझ्यात जीव रंगला', ‘देवमाणूस’, ‘रानबाजार’, अल्याड पल्याड, लंडन मिसळ या कलाकृतींमुळे अभिनेत्री माधुरी पवार घराघरांत…