Entertainment

42 के हुए अक्षय खन्ना, अलग अंदाज़ ही है उनकी पहचान (Happy Birthday Akshay Khanna)

अपने अलग अंदाज़ और ऐक्टिंग से बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने वाले अक्षय खन्ना आज हो गए हैं 42 साल के. यूं तो स्टार किड होने के नाते बॉलीवुड में एंट्री लेने के लिए उन्हें स्ट्रगल नहीं करना पड़ा, लेकिन बॉलीवुड में ख़ुद को साबित करने के लिए अक्षय को मेहनत करनी पड़ी. अक्षय ने हिमालय पुत्र से अपने करियर की शुरुआत की, फिल्म भले ही फ्लॉप रही, लेकिन अक्षय को लोगों ने नोटिस किया. इसके बाद रिलीज़ हुई फिल्म बॉर्डर ने अक्षय के करियर को कुछ वक़्त तक संभाले रखा, लेकिन अक्षय को अब भी एक ऐसी फिल्म की तलाश थी, जो उन्हें ऐक्टर को तौर वो पहचान दिलाए, जिसके वो हकदार थे. साल 2001 अक्षय के करियर के लिए लकी साबित हुआ, जब उन्हें मिली फिल्म दिल चाहता है. इस फिल्म से शुरु हुआ सफलता का दौर, ताल हलचल, हंगामा, हमराज़, रेस जैसी फिल्मो में उनकी ऐक्टिंग को सराहा गया. सिर्फ़ हीरो ही नहीं, विलेन के किरदार में भी अक्षय को पसंद किया गया. निगेटिव रोल से लेकर कॉमेडी तक हर तरह का किरदार अक्षय ने निभाया है. फिल्म गांधी, माय फादर में उन्होंने मोहनदास गांधी के चौथे बेटे हरिलाल गांधी का किरदार निभाकर साबित कर दिया की गंभीर रोल को भी निभाने की
क्षमता उनमें है. लंबे ब्रेक के बाद अक्षय फिल्म ढिशूम में नज़र आए थे. भले ही अक्षय कम ही फिल्में करते हैं, लेकिन हर फिल्म में अपनी ऐक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लेते हैं.

मेरी सहेली (Meri Saheli) की ओर से उन्हें जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं.

देखें उनकी फिल्मों के ये टॉप 10 सॉन्ग्स.

फिल्म- ताल

फिल्म- हमराज़

फिल्म- बेनक़ाब

फिल्म- दिल चाहता है

फिल्म- रेस

फिल्म- दहक

फिल्म- बॉर्डर

फिल्म- हंगामा

फिल्म- हलचल

फिल्म- आ अब लौट चलें

Priyanka Singh

Share
Published by
Priyanka Singh

Recent Posts

सलमान खान के घर के बाहर चली गोलियां, बाइक पर सवार थे दो अज्ञात लोग, जांच में जुटी पुलिस (Firing Outside Salman Khan House Two People Came On Bike)

बॉलीवुड के भाईजान और फैंस की जान कहे जाने वाले सलमान खान के मुंबई स्थित…

April 14, 2024

लघुकथा- असली विजेता (Short Story- Asli Vijeta)

उनके जाने के बाद उसने दुकान को पूर्ववत ही संभाल रखा था.. साथ ही लेखिका…

April 13, 2024
© Merisaheli