हिंदी सिनेमा के सबसे हैंडसम हीरो और ‘किंग ऑफ रोमांस’ के नाम से मशहूर विश्वजीत आज 80 साल के हो गएं. मेरी सहेली (Meri Saheli) की तरफ़ से विश्वजीत को जन्मदिन की शुभकामनाएं.
* माया मृग और दुई भाई जैसी सफल बंगाली फिल्मों में अभिनय के बाद विश्वजीत ने हिंदी फिल्मों का रुख़ किया.
* 1962 में आई फिल्म बीस साल बाद उनकी पहली हिंदी फिल्म थी. पहली फिल्म से ही विश्वजीत का जादू दर्शकों पर चल गया. फिल्म हिट रही और देखते ही देखते विश्वजीत स्टार बन गए. उनके चाहने वालों ने उन्हें किंग ऑफ रोमांस की उपाधि दे दी.
* विश्वजीत की कामयाबी में बहुत बड़ा योगदान उन पर फिल्माए गीतों का रहा. उनके कुछ सदाबहार गीतों में शामिल हैं- कहीं दीप जले कहीं दिल, नाज़ुक न बनो, पुकारता चला हूं मैं, कजरा मोहब्बत वाला आदि .
* विश्वजीत ने अपने समय की सभी हिट अभिनेत्रियों के साथ परदे पर रोमांस किया.
* आशा पारेख, मुमताज, माला सिन्हा और राजश्री के साथ उनकी रोमांटिक जोड़ी को दर्शकों ने बहुत पसंद किया.
* विश्वजीत भले ही हिंदी सिनेमा में सफलता के शिखर तक नहीं पहुंच पाए हों, मगर अपने आकर्षक व्यक्तित्व के कारण वो हमेशा दर्शकों के चहेते बने रहे.
गौहर खान (Gauhar Khan) दूसरी बार मां (Gauhar Khan announces second pregnancy) बननेवाली हैं. वो…
हमारे देश में एक ऐसा गांव है जहां पर सीटी बजाकर बुलाया जाता है. जी…
अभिनेत्री गौहर खानने तिच्या दुसऱ्या प्रेग्नेंसीची घोषणा केली आहे. तिने सोशल मीडियावर पती जैद दरबारसोबतचा…
- यूं तो मेरा स्वभाव है कि मैं किसी से बेवजह उलझती नहीं, लेकिन कोई…
कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) इन दिनों अपने फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन (Kapil Sharma's Body Transformation) को…