Entertainment

Happy Birthday:  बॉलीवुड के हैंडसम हीरो विश्‍वजीत को जन्मदिन की शुभकामनाएं! (Happy Birthday Biswajit: The most handsome hero of bollywood)

हिंदी सिनेमा के सबसे हैंडसम हीरो और ‘किंग ऑफ रोमांस’ के नाम से मशहूर विश्‍वजीत आज 80 साल के हो गएं. मेरी सहेली (Meri Saheli) की तरफ़ से विश्‍वजीत को जन्मदिन की शुभकामनाएं.

* 14 दिसंबर 1936 को कोलकाता में जन्में विश्‍वजीत देब चटर्जी ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत बांग्ला फिल्मों से की.

* माया मृग और दुई भाई जैसी सफल बंगाली फिल्मों में अभिनय के बाद विश्‍वजीत ने हिंदी फिल्मों का रुख़ किया.

* 1962 में आई फिल्म बीस साल बाद उनकी पहली हिंदी फिल्म थी. पहली फिल्म से ही विश्‍वजीत का जादू दर्शकों पर चल गया. फिल्म हिट रही  और देखते ही देखते विश्‍वजीत स्टार बन गए. उनके चाहने वालों ने उन्हें किंग ऑफ रोमांस की उपाधि दे दी.


* विश्‍वजीत की कामयाबी में बहुत बड़ा योगदान उन पर फिल्माए गीतों का रहा. उनके कुछ सदाबहार गीतों में शामिल हैं- कहीं दीप जले कहीं दिल,  नाज़ुक न बनो, पुकारता चला हूं मैं, कजरा मोहब्बत वाला आदि .

* विश्‍वजीत ने अपने समय की सभी हिट अभिनेत्रियों के साथ परदे पर रोमांस किया.

* आशा पारेख, मुमताज, माला सिन्हा और राजश्री के साथ उनकी रोमांटिक जोड़ी को दर्शकों ने बहुत पसंद किया.

* विश्‍वजीत भले ही हिंदी सिनेमा में सफलता के शिखर तक नहीं पहुंच पाए हों, मगर अपने आकर्षक व्यक्तित्व के कारण वो हमेशा दर्शकों के चहेते  बने रहे.

Meri Saheli Team

Share
Published by
Meri Saheli Team

Recent Posts

७ अजब-गज़ब बातें (7 Unusual Facts That Surprise You)

हमारे देश में एक ऐसा गांव है जहां पर सीटी बजाकर बुलाया जाता है. जी…

April 10, 2025

गौहर खान दुसऱ्यांदा आई होणार : पती जैदसोबत नाचताना बेबी बंपचे केले प्रदर्शन (Gauahar Khan And Zaid Darbar Announce Second Pregnancy)

अभिनेत्री गौहर खानने तिच्या दुसऱ्या प्रेग्नेंसीची घोषणा केली आहे. तिने सोशल मीडियावर पती जैद दरबारसोबतचा…

April 10, 2025
© Merisaheli