आज स्वर सम्रागी लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का 91वां जन्मदिन (Birthday) है. उनका जन्म 1929 में इंदौर में हुआ था. पिछ्ले साल उनके 90वें जन्मदिन पर भारत सरकार ने उन्हें ‘डॉटर ऑफ नेशन’ अवॉर्ड से सम्मानित किया था. आपको बता दें कि लता मंगेशकर लंबे समय से बॉलीवुड में गाने नहीं गा रहीं, साल 2004 में आई फिल्म ‘वीर ज़ारा’ के सभी गाने लता मंगेशकर ने गाए थे. आज उनके जन्मदिन के अवसर पर हम आपको 10 सुपरहिट गाने दिखा रहे हैं.
2. अजीब दास्तां है ये
3. इक प्यार का नगमा है
4. जाने क्यों लोग मोहब्बत किया करते हैं
5. दिल में तुझे बिठा के
6. तुम हमसे मिलो, हम तुमसे मिले
7. जाने कैसे कब कहां इकरार हो गया
8. बेदर्दी बालमा तुझको मेरा मन याद करता है
9. देखा इक ख्वाब तो ये सिलसिले हुए
10. जाने क्या बात है
सोशल मीडिया पर राधिका मदान (Radhikka Madan) की तस्वीर वायरल हो रही है, इस तस्वीर…
कॉस्मेटिक्स आपके चेहरे को कितना नुक़सान पहुंचा सकते हैं, यह कई बातों पर निर्भर करता…
कभी बॉलीवुड के हीरो नम्बर 1 रह चुके गोविंदा (Govinda) की लाइफ में पिछले कुछ…
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में जाट एक्टर रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) इस बात…
कई बार एकांत में दबे कदमों एक प्रश्न मेरे सामने आ खड़ा होता- नारी मुक्ति…
बॉलीवुड के क्यूटेस्ट कपल रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अपनी रोमांटिक…