शाहरुख खान 2 नवंबर को मना रहे हैं अपना 58वां जन्मदिन. इस मौक़े पर आधी रात को शाहरुख़ के बंगले मन्नत के बाहर हज़ारों की संख्या में फैन्स जमा हुए अपने फ़ेवरेट स्टार को बधाई देने, उनका बर्थडे सेलिब्रेट करने और उनकी एक झलक पाने के लिए. फैन्स ने वहां काफ़ी धमाल किया और आतिशबाज़ी भी की.
इतनी रात को हज़ारों फैन्स को देख किंग खान भावुक हो गए और ख़ुद को रोक नहीं पाए. शाहरुख ने खुद आकर फैन्स का शुक्रिया अदा किया. उन्हें फ्लाइंग किसेस दीं और साथ ही अपना सिग्नेचर पोज़ भी दिया. फैन्स बेहद ख़ुद हुए कि उनके स्टार ने उनके प्यार का सम्मान किया.
इतना ही नहीं, एक्टर ने देर रात ट्वीट करके एक इमोशनल नोट भी फैन्स के लिए लिखा. शाहरुख़ ने लिखा- यह अविश्वसनीय है कि आप इतने सारे लोग देर रात आकर मुझे शुभकामनाएं दे रहे हैं. मैं तो महज एक अभिनेता हूं. मुझे जो बात वाक़ई सबसे ज़्यादा खुशी देती है वो यह है कि मैं आपका थोड़ा मनोरंजन कर पाता हूं. मैं आपके प्यार के सपने में जीता हूं. मुझे आप सभी का मनोरंजन करने की अनुमति देने के लिए धन्यवाद. सुबह मिलते हैं…ऑनस्क्रीन और ऑफ स्क्रीन भी.
फैन्स एक्टर के इस ट्वीट पर जमकर कमेंट करके अपना प्यार लुटा रहे हैं. ग़ौरतलब है कि शाहरुख़ ख़ान ने इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है. बैक टु बैक हिट्स दे रहे हैं- पहले पठान, फिर जवान और अब 21 दिसंबर को उनकी मूवी डंकी भी आ रही है डंका बजाने.
सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…
फिल्म 'मिसेज' (Movie Mrs) में सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra)के ससुर बने एक्टर कंवलजीत सिंह (Kanwaljit…
‘कांटा लगा’ गर्ल शेफाली जरीवाला (Kaanta Laga Girl Shefali Jariwala) अब इस दुनिया में (Shefali…
बोनी कपूर (Boney Kapoor) की बेटी और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की बहन अंशुला कपूर…
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…