Entertainment

Birthday Special: जानें बॉलीवुड की बबली गर्ल तापसी पन्नू से जुड़ी 10 दिलचस्प बातें (Happy Birthday To Taapsee Pannu)

बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) जल्द ही डायरेक्टर अनुभव सिन्हा की फिल्म मुल्क में नज़र आएंगी. 3 अगस्त को रिलीज़ हो रही इस फिल्म में तापसी के अलावा ऋषि कपूर और रजत कपूर मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे. बेहद कम समय में बॉलीवुड में अपना अलग मुकाम हासिल करने वाली तापसी आज अपना 31वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. तापसी का जन्म 1 अगस्त 1987 को दिल्ली के एक सिख परिवार में हुआ था, तो चलिए बॉलीवुड की इस बबली गर्ल के बर्थडे के इस बेहद ख़ास मौके पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें.
1- तापसी के पिता दिलमोहन सिंह एक बिज़नेसमैन हैं जबकि उनकी मां निर्मलजीत एक हाउस वाइफ हैं. तापसी ने अपनी पढ़ाई दिल्ली के एक पब्लिक स्कूल से की है. स्कूली पढ़ाई  के बाद तापसी ने गुरु तेग बहादुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से कम्प्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की है.
2- इंजीनियरिंग के बाद वो एमबीए करना चाहती थीं, लेकिन पसंदीदा कॉलेज न मिलने के कारण तापसी ने एमबीए नहीं किया. हालांकि इंजीनियरिंग के बाद उन्होंने बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर क़रीब 6 महीने तक नौकरी भी की.
3- पढ़ाई में अच्छी होने के साथ-साथ तापसी एक बेहतरीन डांसर भी हैं. उन्होंने 8 साल की उम्र से ही कथक और भरतनाट्यम सीखना शुरू कर दिया था. उन्होंने क़रीब 8 साल तक डांस की ट्रेनिंग ली है. बता दें कि तापसी को उनके परिवार वाले प्यार से मैगी कहकर बुलाते हैं.
4- फिल्मी दुनिया में कदम रखने से पहले तापसी ने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा और उन्होंने काफ़ी समय तक मॉडलिंग भी की. मॉडलिंग के दौरान ही उन्हें साउथ फिल्म इंडस्ट्री से फिल्मों के ऑफर मिलने लगे.
5- तापसी ने साउथ के एक्टर धनुष के साथ तमिल फिल्म आडूकलाम से डेब्यू किया था. यह फिल्म सुपरहिट रही और इस फिल्म को 6 राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिले.
6- तापसी बहुत ही टैलेंटेड और मेहनती अभिनेत्री हैं. वो एक ऐसी अभिनेत्री हैं जिनकी 7 साउथ की फिल्में एक ही साल में रिलीज़ हुई थीं और ये सभी फिल्में साल 2011 में रिलीज़ हुई थीं.
7- साल 2013 में तापसी ने फिल्म चश्मेबद्दूर से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास कमाल नहीं कर पाई, लेकिन तापसी के काम को सराहना ज़रूर मिली.
8- बॉलीवुड में तापसी को असली पहचान मिली निर्देशक शूजित सरकार की फिल्म पिंक से. इस फिल्म में उनके किरदार को दर्शकों की तरफ से ख़ूब सराहना मिली. इस फिल्म के बाद से तापसी के पास फिल्मों के ढ़ेरों ऑफर आने लगे.
9-  फिल्म चश्मेबद्दूर से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली तापसी ने पिंक, बेबी, नाम शबाना, जुड़वा 2, सूरमा और द गाजी अटैक जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है और अब वो ऋषि कपूर के साथ मुल्क में नज़र आनेवाली हैं.
10-  नौवीं क्लास में तापसी को एक लड़के से प्यार हुआ था, लेकिन उस लड़के ने तापसी से ब्रेकअप कर लिया. ब्रेकअप के बाद वो उस लड़के से बदला लेना चाहती थीं, लेकिन अब तापसी एक ऐसे शख्स से शादी करना चाहती हैं जो फिल्मी दुनिया से ताल्लुक न रखता हो.
मेरी सहेली को ओर से तापसी पन्नू को ए वेरी हैप्पी बर्थडे.  
Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

लग्नाच्या वाढदिवसाचं सेलिब्रेशन आलिया रणबीर केलं खास, दोन दिवसांनी फोटो व्हायरल (Inside Pics of Alia Bhatt and Ranbir Kapoor’s 2nd wedding anniversary celebrations)

14 एप्रिल रोजी रणबीर कपूर आणि आलिया भट्ट यांच्या लग्नाला दोन वर्षे पूर्ण झाली. दोघांनी…

April 16, 2024

कहानी- काठ की हांडी (Short Story- Kath Ki Handi)

सारे षडयंत्र से अनभिज्ञ सुनीता, जिन्हें हमदर्द समझ रही थी, वही आस्तीन के सांप निकले."सुनीता,…

April 16, 2024

पार्लियामेंट की नई बिल्डिंग को देखने पहुंचे आयुष्मान खुराना, बोले- फीलिंग प्राउड, देखें तस्वीरें (Ayushmann Khurrana Visits New Parliament Building, Says- Feeling Proud)

एक्टर आयुष्मान खुराना ने अपनी लेटेस्ट फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं.…

April 16, 2024

होकार (Short Story: Hokar)

सुधीर सेवेकर कागदपत्रं हातात आली की, मी तुमची ‘केस’ तयार करतो. वरती पाठवतो. काही आठवड्यात…

April 16, 2024

तारक मेहताच्या सोनूने खरेदी केली नवीकोरी कार, म्हणाली महाग नाहीय… पण (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Fame Palak Sindhwani Buys New Car Watch Video)

'तारक मेहता का उल्टा चष्मा' या टीव्ही शोमध्ये सोनूची भूमिका साकारणारी अभिनेत्री पलक सिधवानी हिने…

April 16, 2024
© Merisaheli