Entertainment

#HBD: हैप्पी बर्थडे गोविंदा, हीरो नंबर 1 हुए 56 के, देखें उनके हिट गाने (Happy Birthday To Govinda)

 

हीरो नंबर 1 गोविंदा का आज है जन्मदिन. चीची हो गए हैं 56 साल के. विरार में 21 दिसंबर 1963 को जन्मे गोविंदा को विरार का छोरा कहकर भी बुलाया जाता है. रोमांस हो, कॉमेडी हो या नेगेटिव रोल हो गोविंदा ने अपने करियर में हर तरह का किरदार निभाया है. 

गोविंदा का पूरा नाम गोविंद अरुण आहूजा है. उनके पिता अरुण कुमार आहूजा ऐक्टर थे और उनकी मम्मी निर्मला देवी गायिका थीं. दोनों की ही ख़ूबियां गोविंदा को विरासत में मिली. चीची ना सिर्फ़ कमाल के ऐक्टर और डांसर हैं, बल्कि बहुत अच्छा गाना भी गाते हैं. गोविंदा ने एक महीने के भीतर लगभग 40 फिल्में साइन करके रिकॉर्ड भी बना दिया था. गोविंदा की फिल्मों में दूसरी पारी भी कमाल की रही है और गोविंदा ने दिल्ली में अपना रेस्टोरेंट भी शुरू किया है, जिसका नाम उन्होंने अपनी सुपरहिट फिल्म हीरो नंबर 1 के नाम पर रखा है.

 

मेरी सहेली (Meri Saheli) की ओर से गोविंदा को ए वेरी हैप्पी बर्थडे.

बर्थडे के मौक़े पर आइए, देखते हैं उनके 5 सुपरहिट गाने.

फिल्म- राजा बाबू

फिल्म- दुल्हे राजा

फिल्म- हीरो नंबर.1

फिल्म- दुलारा

फिल्म- द गैम्बलर

– प्रियंका सिंह

Meri Saheli Team

Share
Published by
Meri Saheli Team

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025
© Merisaheli