Categories: FILMEntertainment

#HBD: सोनू निगम के सदाबहार गाने… (Happy Birthday Sonu Nigam.. See His Evergreen Songs)

आज फिल्म इंडस्ट्री के लाजवाब गायक सोनू निगम का जन्मदिन है. इन दिनों फिल्मी दुनिया में चल रहे भाई-भतीजावाद, कंगना रनौत को सपोर्ट करने से लेकर संगीत की दुनिया में हो रहा घालमेल, भूषण कुमार से पंगे आदि को लेकर सोनू काफ़ी सुर्ख़ियों में है. वे अपनी बात भी बेबाकी से रख रहे हैं. लेकिन आज हम उनके जन्मदिन पर उनकी सुमधुर बेहतरीन गानों का रस लेंगे…

ज़िंदगीनामा…

  • सोनू निगम का जन्म 30 जुलाई 1973 को फरीदाबाद में हुआ था.
  • सोनू ने करियर की शुरुआत चार वर्ष के छोटे उम्र में कर दी थी.
  • उन्होंने चार वर्ष की उम्र में अपने पिता अगम कुमार निगम के साथ मोहम्मद रफ़ी का गाना “क्या हुआ तेरा वादा” गाया था.
  • सोनू ने हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत की ट्रेनिंग उस्ताद गुलाम मुस्तफ़ा ख़ान से ली.
  • सोनू प्लेबैक सिंगिंग के अलावा क्लासिकल, सेमी क्लासिकल व गजल भी गाते हैं.
  • हिंदी के साथ-साथ वह अन्य कई भाषाओं, जैसे- कन्नड़, मराठी, गुजराती भाषाओं में भी गाना गा चुके हैं. 
  • उन्होंने फिल्म ‘आजा मेरी जान’ में ओ आसमान वाले… गाने के साथ बॉलीवुड में कदम रखा.
  • फिल्म बॉर्डर के संदेशे आते हैं… और अग्निपथ के अभी मुझमें कहीं… गाने से उन्हें ख़ास पहचान मिली.
  • उसके बाद कल हो न हो, तुम बिन, दीवाना, संघर्ष, दिल चाहता है, दिल से, फना, मैं हूं ना, कहानी, थ्री इडियट्स, ब्रदर्स जैसी कई फिल्मों में सुपरहिट्स गाने गाए.
  • यह साल सोनू के लिए कई मायनों में यादगार है. गाने के अलावा कई अन्य कारणों से सोनू बहुत चर्चे में रहे हैं.
    मेरी सहेली की ओर से सोनू निगम को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं!..
    सुनिए सोनू निगम के बेहतरीन गाने…

बॉर्डर- संदेशे आते हैं…

https://youtu.be/ZPFnsDQsmf8

अग्निपथ- अभी मुझ में कहीं…

कल हो ना हो- हर घड़ी बदल रही है रूप ज़िंदगी…

दीवाना अलबम- अब मुझे रात दिन…

कभी ख़ुशी कभी ग़म- सूरज हुआ मध्यम…

फना- मेरे हाथ में तेरा हाथ हो…

रोमांटिक ट्रैक…

सदाबहार…

Usha Gupta

Share
Published by
Usha Gupta

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025
© Merisaheli