Others

हैप्पी बर्थडे युवराज- लाइफ का असली युवराज (happy birthday Yuvraj- you are real yuvraj)

क्रिकेट के युवराज को मेरी सहेली की ओर से जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई !

युवराज से बने कीच के किंग
क्रिकेट और ज़िन्दगी में कमाल करनेवाले यूवी हाल ही में ही शादी के बंधन में बंधे हैं. टीम इंडिया का युवराज अब किंग बन गया है. फिलहाल यूवी अपनी नई नवेली दुल्हन के साथ एन्जॉय कर रहे हैं.
एक ओवर में ६ छक्के का कमाल
टी-२० वर्ल्ड कप २००७ की वो रात तो आपको याद ही होगी. सामने अंग्रेजों की टीम के हैंडसम स्टुअर्ट ब्रॉड बॉलिंग कर रहे थे और सामने थे इंडिया के युवराज. उस ओवर में यूवी ने ६ छक्के लगाकर रिकॉर्ड बना दिया. ऐसा करने वाले यूवी इंडिया ही नहीं दुनिया के एक मात्र बल्लेबाज़ हैं.
क्या है यूवी का कनेक्शन-१२ 
नंबर १२ का यूवी से ख़ास कनेक्शन है. बात चाहे १२ नंबर की जर्सी हो या कोई ख़ास फंक्शन, यूवी अपना हर स्पेशल काम इस डेट को करना चाहते हैं. ऐसा इसलिए है, क्योंकि यूवी को १२ नंबर से बहुत लगाव है. यूवी का बर्थ मंथ भी १२ है.
इंटरेस्टिंग फैक्ट्स
  • बचपन में यूवी को टेनिस और रोलर स्केटिंग बहुत पसंद था.
  • यूवी ने कई फिल्मों में भी बतौर बाल कलाकार काम किया है.
  • एनीमेशन फिल्म में युवराज ने अपनी आवाज़ दी थी.
  • यूवी अपने अफ़ेयर्स के लिए भी काफी चर्चा में रहे.
ज़िन्दगी की मुश्किल लड़ाई जीते युवी 
ज़िन्दगी और मौत के बीच कैंसर से लड़ रहे यूवी ने मौत को हराकर ज़िन्दगी को ज़िंदा रखा. क्रिकेट का ये युवराज कैंसर को हराकर असली खिलाड़ी बन गए. पूरी दुनिया ने यूवी के जज़्बे को सलाम किया.
– श्वेता सिंह 
Meri Saheli Team

Share
Published by
Meri Saheli Team

Recent Posts

फिल्म समीक्षाः मेट्रो… इन दिनों- रिश्ते और प्यार से जूझती रोमांटिक म्यूज़िकल जर्नी… (Movie Review: Metro… In Dino)

रेटिंग: *** अनुराग बसु रिश्ते के ताने-बाने की गहराई को बख़ूबी समझते हैं और अपने…

July 4, 2025

पहला अफेयर- तीन दिवसीय प्यार! (Love Story- Teen Divasiy Pyar)

वो मोहित के स्टेशन आने की ख़ुशी और बिछड़ने के ग़म दोनों को शब्द नहीं…

July 4, 2025

कहानी- आपने कहा था (Short Story- Aapne Kaha Tha)

सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…

July 4, 2025
© Merisaheli