Categories: MakeupBeauty

क्या आपने लिपस्टिक का गलत शेड खरीद लिया है? उसे ऐसे इस्तेमाल करें (Have You Bought The Wrong Lipstick? Here’s How You Can Fix It And Use)

अगर आपने लिपस्टिक का गलत शेड खरीद लिया है, तो दुखी न हों, आप उसे ऐसे अप्लाई कर सकती हैं. लिपस्टिक का गलत शेड खरीद लेने पर हर किसी को पछतावा होता है और ज्यादातर महिलाएं उसे इस्तेमाल ही नहीं करती हैं. हम यहां पर आपको बता रहे हैं लिपस्टिक के गलत शेड को सही तरीके से इस्तेमाल करने का स्मार्ट तरीका.

1) अगर आपने मैट लिपस्टिक खरीदी है और वो लिपस्टिक इतनी मैट है कि अप्लाई करने पर होंठ सूखने लगते हैं, तो लिपस्टिक लगाने के बाद एक लेयर ग्लॉस भी लगाएं. लिप ग्लॉस नहीं है तो ब्रश से पेट्रोलियम जेली लगाएं. इससे आपके होंठ सॉ़फ़्ट और शाइनी दिखेंगे.

2) अगर आपने बहुत ज्यादा ग्लॉसी लिपस्टिक खरीद ली है, तो ग्लॉसी लिपस्टिक के ऊपर लिप लाइनर लगाने से मैट लुक क्रिएट किया जा सकता है. ऐसा करने से लिपस्टिक लंबे समय तक टिकी रहती है.

3) अगर आपने बहुत लाइट लिपस्टिक खरीद ली है, लाइट कलर की लिपस्टिक के पहले या बाद में लिप लाइनर इस्तेमाल करके भी आप नया शेड क्रिएट कर सकती हैं.

4) अगर आप अपनी डल शेड की लिपस्टिक को डार्क लुक देना चाहती हैं, तो लिपस्टिक लगाने के पहले या बाद में लिप लाइनर से होंठों को फिल करें. लिपस्टिक के पहले लाइनर लगाने से लिपस्टिक ज़्यादा देर तक लगी रहती है.

यह भी पढ़ें: 5 बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह करें ट्रेंडी आई मेकअप (5 Eye Makeup Trends To Pick Up From Bollywood Actresses)

5) अगर आपने गलती से बहुत डार्क शेड की लिपस्टिक ख़रीद ली है, तो लिपस्टिक लगाने के बाद ब्लॉटिंग (टिशू पेपर को होंठों के बीच या ऊपर रखकर प्रेस करना) से एक्स्ट्रा लिपस्टिक हटाएं. ऐसा करने से होंठों पर सिर्फ लिपस्टिक का स्टेन रह जाएगा और आपके होंठ सुंदर दिखेंगे.

6) डार्क शेड की लिपस्टिक को ब्रश से लगाने से होंठों पर लिपस्टिक की पतली लेयर लगती है. इसके ऊपर कोई लाइट शेड की लिपस्टिक लगाएं. दो शेड्स के ब्लेंड होने पर लिपस्टिक का इफेक्ट अच्छा आएगा, जैसे- डार्क ब्राउन के ऊपर लाइट पिंक शेड लगाने आपका शेड बहुत स्टाइलिश बन जाएगा.

7) डार्क कलर की लिपस्टिक को लाइट करने के लिए आप पिंक और पीच शेड्स का इस्तेमाल कर सकती हैं. डार्क लिपस्टिक लगाने के बाद पिंक और पीच शेड की लिपस्टिक लगाने से लिपस्टिक का शेड बदल जाता है और वो पहले से ज्यादा अच्छी दिखती है.

8) डार्क कलर की लिपस्टिक को लाइट करने के लिए आप लिपस्टिक को कंसीलर के साथ ब्लेंड भी कर सकती हैं. ऐसा करने से भी लिपस्टिक का शेड बदल जाता है और लिपस्टिक ज्यादा अच्छी दिखती है.

Kamla Badoni

Recent Posts

फिल्म समीक्षा: सनी देओल की ‘जाट’ ने मचाया हर तरफ़ गदर… (Movie Review: Jaat)

सनी देओल की बुलंद आवाज़ और एक्शन के दीवानों के लिए बेहतरीन तोहफ़ा है जाट…

April 11, 2025

रणवीर सिंह- आज मैं जहां भी हूं, इन सबकी वजह से हूं… (Ranveer Singh- Aaj main Jahan bhi hoon, in sabki vajah se hoon…)

- मेरी ज़िंदगी में महिलाओं की अहम् भूमिका रही है. मेरी नानी, मां-बहन, पत्नी, सास…

April 11, 2025

पाकिस्तानच्या रेव्ह पार्टीत डान्स करतानाचा करीना कपूरचा व्हिडीओ होतोय व्हायरल… (Kareena Kapoor Khan Dance At Rave Party In Karachi AI Avatar Video Viral On Social Media)

बॉलिवूड अभिनेत्री करीना कपूर खान हिचा एक व्हिडीओ सध्या सोशल मीडियावर तुफान व्हायरल होत आहे.…

April 11, 2025
© Merisaheli